बेहतर ई-कॉमर्स सेगमेंट बनाना

आप शॉपिंग व्यवहार और चेकआउट व्यवहार रिपोर्ट में दिए गए फ़नल चरण और छोड़ने के लिए बने तीर के निशान पर क्लिक करके बेहतर ई-कॉमर्स सेगमेंट बना सकते हैं. साथ ही, चेकआउट व्यवहार (उदाहरण के लिए, Visa या MasterCard जैसा पैसे चुकाने का कोई तरीका) से कोई ट्रांज़िशन विकल्प चुनकर भी बेहतर ई-कॉमर्स सेगमेंट बना सकते हैं. चेकआउट व्यवहार में फ़नल चरण के नाम उन लेबल नामों से लिए जाते हैं जो आप ई-कॉमर्स सेटिंग (एडमिन में > व्यू) में देते हैं.

ध्यान रखें कि अगर आप कोई सेगमेंट बनाते हैं और डिफ़ॉल्ट रूप से दिए गए नाम और कॉन्फ़िगरेशन को कई बार स्वीकार करते हैं, तो आपकी सूची में एक ही सेगमेंट के कई अलग-अलग इंस्टेंस बन जाते हैं. इसकी वजह से हो सकता है कि आपकी सूची भ्रामक बन सकती है. साथ ही, आपकी सेगमेंट सीमा भी जल्द खत्म हो सकती है.

हर खाते में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 और हर व्यू में 100 सेगमेंट तक बनाए जा सकते हैं.

अगर आप अलग-अलग दायरे वाले सेगमेंट लागू करते हैं, जैसे कि उत्पाद और उपयोगकर्ता, तो आपको सेगमेंट में फ़र्क़ दिख सकता है.

फ़नल चरण और छोड़ने के हिसाब से बने सेगमेंट

हम नीचे दिए गए उदाहरण के लिए शॉपिंग व्यवहार विश्लेषण रिपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे.

रिपोर्ट में, किसी उत्पाद को देखने वाले सभी सेशन का एक सेगमेंट बनाने के लिए उत्पाद के व्यू वाले सेशन चरण पर क्लिक करें:

अगर आप चाहें, तो सेगमेंट के लिए कोई दूसरा नाम डालें. इसके बाद, वे व्यू चुनें जिनमें सेगमेंट को लागू करना चाहते हैं.

जब आप सभी विकल्प कॉन्फ़िगर कर लेते हैं, तो सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.

फिर वह सेगमेंट रिपोर्ट पर लागू हो जाएगा और पहले से लागू किसी भी सेगमेंट की जगह ले लेगा:

आप फ़नल चरण में छोड़ने के निशान वाले तीर पर क्लिक करके भी सभी सेशन वाला एक सेगमेंट बना सकते हैं, जिसमें उस चरण पर शॉपिंग फ़नल को छोड़ना शामिल हो.

फ़नल ट्रांज़िशन के मुताबिक सेगमेंट

चेकआउट व्यवहार विश्लेषण रिपोर्ट में आप फ़नल ट्रांज़िशन के हिसाब से भी सेगमेंट बना सकते हैं.

किसी एक ट्रांज़िशन पर क्लिक करके दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें. जब आप कोई विकल्प चुनते हैं, तो सेगमेंट बनाने का पैनल खुल जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2139301010674551385
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false