उन्नत ईकॉमर्स के बारे में जानकारी

इस लेख में :

शॉपिंग और खरीदारी व्यवहार

शॉपिंग विश्लेषण रिपोर्ट से आपको शॉपिंग गतिविधि: प्रॉडक्ट के पृष्ठ दृश्य, शॉपिंग कार्ट में प्रॉडक्ट को जोड़ना और निकालना, शुरू किए गए, छोड़े गए और पूरे हुए लेन-देन के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

आर्थिक प्रदर्शन

अवलोकन और प्रॉडक्ट प्रदर्शन रिपोर्ट में आपके प्रॉडक्ट से जेनरेट होने वाली आय और कन्वर्ज़न दर, औसत लेन-देन में शामिल प्रॉडक्ट की संख्या, औसत ऑर्डर मूल्य, आपकी ओर से जारी की गई धनवापसी और उपयोगकर्ताओं की ओर से अपनी कार्ट में प्रॉडक्ट डाले जाने की दर के साथ-साथ प्रॉडक्ट-विवरण पेज देखे जाने के बाद खरीदारी करने का डेटा शामिल होता है.

उन्नत ईकॉमर्स टैगिंग के बुनियादी क्रियान्वयन से आपको अलग-अलग प्रॉडक्ट का डेटा मिलता है, लेकिन आप श्रेणी और ब्रांड प्रॉपर्टी आसानी से जोड़कर उन दृष्टिकोणों से भी डेटा का मूल्यांकन कर सकते हैं. इन प्रॉपर्टी में स्ट्रिंग के मान अपनी भूमिका निभाते हैं, इस प्रकार आप अपने व्यवसाय की प्रासंगिकता के अनुसार कोई भी श्रेणी या ब्रांड वर्गीकरण बना सकते हैं.

व्यापारिक वस्तुओं की सफलता

प्रॉडक्ट प्रदर्शन को मापने के अलावा, आपको उन प्रॉडक्ट का समर्थन करने वाले आंतरिक और बाहरी मार्केटिंग कोशिशों का भी आकलन करना होगा.

सहयोगी (अफ़िलिएट) कोड रिपोर्ट की मदद से आप आय, लेन-देन और औसत ऑर्डर मूल्य पर नज़र रख सकते हैं, क्योंकि वे आपकी साइट पर ग्राहक लाने वाली सहभागी साइटों से संबद्ध होते हैं.

आप ऑर्डर-लेवल कूपन के लिए ऑर्डर कूपन रिपोर्ट में उन्हीं समान मीट्रिक पर नज़र रख सकते हैं.

प्रॉडक्ट कूपन रिपोर्ट के ज़रिए आप देख सकते हैं कि प्रॉडक्ट-लेवल कूपन आय, अद्वितीय खरीदारियों और प्रति खरीदारी प्रॉडक्ट आय के संदर्भ में कितने प्रभावशाली हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप आंतरिक प्रचार उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपनी साइट के दूसरे हिस्से पर बिक्री का प्रचार करने वाले आंतरिक बैनर के उन प्रचारों के लिए आंतरिक प्रचार रिपोर्ट में व्यू, क्लिक और क्लिक-थ्रू-दर ट्रैक कर सकते हैं.

प्रॉडक्ट एट्रिब्यूशन

उन्नत ईकॉमर्स में, प्रॉडक्ट सूची की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में उपयोगी प्रॉडक्ट एट्रिब्यूशन डेटा शामिल होता है. इस रिपोर्ट में एक "आखिरी कार्रवाई" विशेषता शामिल है जो प्रॉडक्ट स्तर का क्रेडिट किसी ऐसी पिछली प्रॉडक्ट सूची (उदाहरण, कार्ट में जोड़ें, चेकआउट या खरीदारी) को देती है, जिससे उपयोगकर्ता ने कन्वर्ज़न इवेंट से पहले इंटरैक्ट किया था.

प्रॉडक्ट एट्रिब्यूशन डेटा के ज़रिए आप यह समझ सकते हैं कि कौन सी प्रॉडक्ट सूचियों से कन्वर्ज़न हो रहे हैं और इससे आप अपने कारोबार को ऑप्टिमाइज़ करके बिक्री बढ़ा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अब आप यह समझ सकते हैं कि उपयोगकर्ता किसी प्रॉडक्ट को व्यापारिक ब्लॉक पर, किसी श्रेणी पेज पर क्लिक करके खरीद रहे हैं या किसी खोज परिणाम पेज पर क्लिक करके.

प्रॉडक्ट एट्रिब्यूशन के साथ शुरू करने के लिए, अपने ईकॉमर्स एक्शन डेटा पर सूची विशेषता का उल्लेख करना न भूलें. उसके बाद सूची के फ़ील्ड का इस्तेमाल करके तदनुसार कार्ट में प्रॉडक्ट डालना, प्रॉडक्ट चेकआउट, अनन्य खरीदारियों और प्रॉडक्ट से होने वाली को आय प्रॉडक्ट सूची की प्रदर्शन रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.

अपनी साइट से Analytics पर ईकॉमर्स डेटा ले जाना

अपनी रिपोर्ट में यह डेटा देखने के लिए, आपको नीचे दिए गए काम करने होंगे:

या फिर, आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं :

ध्यान दें : पुराने analytics.js परिनियोजन के लिए, अपनी साइट को टैग करने के लिए ec.js प्लग इन का इस्तेमाल करें.

Analytics ने हमारे संयुक्त ग्राहकों को पूर्व-निर्मित एकीकरण सुविधा देने के लिए ईकॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म प्रदाताओं के साथ भागीदारी की है. अगर आप इनमें से किसी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इनमें से किसी एक एकीकरण को इंस्टॉल करके उन्नत ईकॉमर्स का फ़ायदा उठा सकते हैं. हमारे उन्नत ईकॉमर्स विशेषताओं वाले भागीदारों के बारे में अधिक जानने के लिए पार्टनर गैलरी पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13879593972022749616
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false