Analytics प्रॉडक्ट लिंक से जुड़ी खास जानकारी से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपके खाते के किसी एडमिन ने, आपके Analytics खाते और डेटा से Google के और कौन-कौनसे खाते, प्रॉडक्ट, और सेवाएं जोड़ी हुई हैं.
Analytics खाते को किसी अन्य खाते से जोड़ने पर, हो सकता है कि उस खाते और आपके Analytics खाते के बीच, डेटा का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट हो. इससे आपका Analytics खाता एक ऐसी जगह बन जाता है जहां आपके सभी डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है. इससे आपको अपने सभी खातों में बेहतर डेटा अनुभव मिलता है.
Analytics और आपके अन्य खाते एक-दूसरे से स्वतंत्र होते हैं. आपको किन खातों से लिंक करना है यह आपके कंट्रोल में होता है. हर खाते को जोड़ने की प्रोसेस अलग है. साथ ही, उन खातों के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होने वाला डेटा भी अलग होता है.
प्रॉडक्ट लिंक की खास जानकारी से, आपको हर इंटिग्रेशन के लिए ज़्यादा जानकारी वाला ब्यौरा मिलता है. साथ ही, ऐसे संसाधनों के लिंक भी मिलते हैं जिनसे आपको इंटिग्रेशन से जुड़ी पूरी जानकारी मिलती है. इसके अलावा, इन संसाधनों से इंटिग्रेशन बदलने और मैनेज करने का तरीका भी पता चलता है.
प्रॉडक्ट लिंक में बदलाव करना
प्रॉडक्ट लिंक की खास जानकारी, Analytics खाते के एडमिन पेज पर, प्रॉपर्टी कॉलम में उपलब्ध होती है.
मुझे बदलाव करने का तरीका बताएं- Google Analytics में जाकर, एडमिन पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि आप सही खाते और प्रॉपर्टी में हों..
- प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉडक्ट लिंक में जाकर वह प्रॉडक्ट लिंक चुनें जिसे कॉन्फ़िगर करना है.
ध्यान दें: प्रॉडक्ट लिंक सेक्शन या डेटा सेटिंग में चाहे कोई भी सेटिंग लागू हो, Google Ads जैसे अन्य Google प्रॉडक्ट को, रीयल टाइम में Analytics का डेटा दिखाने के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. ऐसे मामलों में, Analytics डेटा आपके Analytics खाते में ही स्टोर किया जाता है.