Analytics सेवा का स्टेटस

सेवा में रुकावट के बारे में अपडेट पाने के लिए, ऐप्लिकेशन का स्टेटस डैशबोर्ड देखें.

विज्ञापन स्टेटस डैशबोर्ड, Google के कुछ प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस का स्टेटस दिखाता है. ऐसे प्रॉडक्ट में Analytics भी शामिल है. नीचे की तरफ़ स्क्रोल करके, टेबल में Analytics के स्टेटस के बारे में जानकारी देखें (यह जानकारी स्टैंडर्ड और 360, दोनों वर्शन पर लागू होती है).

डैशबोर्ड को समझना

  • सभी समय को कॉर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) में दिखाया जाता है 
  • बाईं ओर मौजूद कॉलम में वे सभी प्रॉडक्ट दिखते हैं जिनमें यह सुविधा काम करती है 
  • दाईं ओर मौजूद आखिरी कॉलम में, हर प्रॉडक्ट की सेवा का मौजूदा स्टेटस दिखता है
  • तारीख वाले कॉलम में आइकॉन होते हैं, जो दिखाई गई तारीखों का स्टेटस बताते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपको 1 मई के कॉलम में नारंगी रंग का स्टेटस आइकॉन दिखता है, तो इसका मतलब है कि उस लाइन में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए संबंधित तारीख (1 मई) को सेवा में रुकावट होगी.

नीचे दिए गए टेबल में स्टेटस आइकॉन के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखाई गई है:

उपलब्ध प्रॉडक्ट, बिना किसी आम रुकावट के पूरी तरह से उपलब्ध है
   सेवा की जानकारी प्रॉडक्ट या सेवा की सूचना का अपडेट
सेवा में रुकावट प्रॉडक्ट में, मुख्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं या वे किसी आम समस्या की वजह से काम नहीं कर पा रही हैं
सेवा उपलब्ध नहीं है इस प्रॉडक्ट को कोई भी उपयोगकर्ता ऐक्सेस नहीं कर सकता
 
  • ऐसी घटना से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, स्टेटस आइकॉन पर क्लिक करें
  • ऐतिहासिक घटना की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, “इतिहास देखें” पर क्लिक करें
  • ऐटम फ़ीड की सदस्यता लेने के लिए, पेज में सबसे नीचे मौजूद “आरएसएस फ़ीड” पर क्लिक करें
लेगसी आरएसएस फ़ीड वाला यूआरएल, अपने-आप नए ऐटम फ़ीड लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाएगा. अगर इस बदलाव की वजह से आपको आरएसएस फ़ीड रीडर में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो फिर से सदस्यता लेने की कोशिश करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5410403595325466966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false