[UA] BigQuery Export स्कीमा

यह लेख, Universal Analytics में BigQuery Export स्कीमा के बारे में है. Google Analytics 4 में BigQuery Export स्कीमा के बारे में जानकारी पाने के लिए, [GA4] BigQuery Export स्कीमा लेख पढ़ें.
यह सुविधा, सेवा स्तर समझौते (एसएलए) से नियंत्रित नहीं की जाती है.

इस लेख में, BigQuery में इंपोर्ट किए गए डेटा के फ़ॉर्मैट और स्कीमा के बारे में बताया गया है.

डेटासेट

BigQuery इंटिग्रेशन के लिए चालू किए गए हर Analytics व्यू के लिए, एक डेटासेट जोड़ा जाता है जिसके नाम के तौर पर व्यू आईडी का इस्तेमाल किया जाता है.

टेबल

हर डेटासेट में, हर दिन के एक्सपोर्ट के लिए एक टेबल इंपोर्ट की जाती है. हर दिन की टेबल का फ़ॉर्मैट "ga_sessions_YYYYMMDD" होता है.

इंट्रा-डे डेटा को दिन में कम से कम तीन बार इंपोर्ट किया जाता है. इंट्रा-डे टेबल का फ़ॉर्मैट "ga_sessions_intraday_YYYYMMDD" है. इंट्रा-डे डेटा का हर इंपोर्ट, उस दिन टेबल में मौजूद पिछले डेटा को ओवरराइट कर देता है.

हर रोज़ की इंपोर्ट की सीमा पूरी हो जाने पर, पिछले दिन की इंट्रा-डे टेबल मिटा दी जाती है. मौजूदा दिन के लिए, पहला इंट्रा-डे इंपोर्ट होने तक कोई इंट्रा-डे टेबल मौजूद नहीं होती. अगर किसी इंट्रा-डे टेबल का डेटा रिकॉर्ड नहीं हो सका है, तो पिछले दिन की इंट्रा-डे टेबल को संभालकर रखा जाता है.

रोज़ का इंपोर्ट पूरा होने तक मौजूदा दिन का डेटा पूरा नहीं होता. आखिरी इंट्रा-डे की इंपोर्ट की समयसीमा को पार करने वाले सक्रिय उपयोगकर्ता के सेशन के आधार पर, आपको इंट्रा-डे और रोज़ के डेटा में अंतर नज़र आ सकता है.

लाइन

टेबल के अंदर हर लाइन, Analytics 360 के किसी सेशन से संबंधित होती है.

कॉलम

 

एक्सपोर्ट में शामिल कॉलम नीचे दिए गए हैं. BigQuery के तहत, कुछ कॉलम में नेस्ट किए गए फ़ील्ड और मैसेज हो सकते हैं.

फ़ील्ड का नाम डेटा टाइप ब्यौरा
clientId स्ट्रिंग किसी भी विज़िट/सेशन से जुड़े उपयोगकर्ता के लिए हैश नहीं किए गए Client-ID का वर्शन.
fullVisitorId स्ट्रिंग यूनीक विज़िटर आईडी.
visitorId शून्य यह फ़ील्ड काम नहीं करता है. इसके बजाय "fullVisitorId" का इस्तेमाल करें.
userId स्ट्रिंग ओवरराइड किया गया यूज़र आईडी Analytics को भेजा गया.
visitNumber पूर्णांक इस विज़िटर के लिए सेशन नंबर. अगर यह पहला सेशन है, तो इसे एक पर सेट किया जाता है.
visitId पूर्णांक इस सेशन के लिए आइडेंटिफ़ायर. वैल्यू का यह हिस्सा आम तौर पर _utmb कुकी के रूप में स्टोर होता है. यह सिर्फ़ उपयोगकर्ता के लिए यूनीक (खास) होता है. पूरी तरह से यूनीक आईडी के लिए, आपको fullVisitorId और visitId को मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए.
visitStartTime पूर्णांक टाइमस्टैंप (इसे POSIX समय के रूप में दिखाया जाता है).
date स्ट्रिंग YYYYMMDD फ़ॉर्मैट में सेशन की तारीख.
totals रिकॉर्ड इस सेक्शन में पूरे सेशन की एग्रीगेट वैल्यू होती है.
totals.bounces पूर्णांक कुल बाउंस (सुविधा के लिए). किसी बाउंस हो गए सेशन की वैल्यू एक होती है, नहीं तो वह शून्य होती है.
totals.hits पूर्णांक एक सेशन में हिट की कुल संख्या.
totals.newVisits पूर्णांक एक सेशन में नए उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या (सुविधा के लिए). अगर यह पहली विज़िट है, तो वैल्यू एक होगी, नहीं तो यह शून्य होती है.
totals.pageviews पूर्णांक एक सेशन में पेज व्यू की कुल संख्या.
totals.screenviews पूर्णांक एक सेशन में स्क्रीन व्यू की कुल संख्या.
totals.sessionQualityDim पूर्णांक हर सेशन का आकलन कर यह अनुमान लगाना कि वह 1 से 100 के बीच के रेंज में लेन-देन के कितने करीब था. वैल्यू, 1 के करीब होने का मतलब है कि सेशन की क्वालिटी अच्छी नहीं है या लेन-देन होना मुश्किल है. वहीं, 100 के करीब होने का मतलब है कि सेशन की क्वालिटी अच्छी है या लेन-देन हो सकता है. वैल्यू का शून्य होना यह बताता है कि चुनी गई समयसीमा के अंदर सेशन की क्वालिटी कैलकुलेट नहीं की गई है.
totals.timeOnScreen पूर्णांक स्क्रीन पर बिताया गया कुल समय (सेकंड में).
totals.timeOnSite पूर्णांक सेशन कितने समय तक चला (सेकंड में).
totals.totalTransactionRevenue पूर्णांक लेन-देन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. जैसे, 2.40 को 24,00,000 के तौर पर दिखाया जाएगा.
totals.transactionRevenue पूर्णांक यह फ़ील्ड काम नहीं करता है. इसके बजाय "totals.totalTransactionRevenue" का इस्तेमाल करें (ऊपर देखें).
totals.transactions पूर्णांक सेशन में ई-कॉमर्स लेन-देन की कुल संख्या.
totals.UniqueScreenViews पूर्णांक सेशन में यूनीक स्क्रीन व्यू की कुल संख्या.
totals.visits पूर्णांक सेशन की संख्या (सुविधा के लिए). इंटरैक्शन इवेंट वाले सेशन के लिए यह वैल्यू एक होती है. अगर सेशन में कोई इंटरैक्शन इवेंट नहीं है, तो वैल्यू शून्य होती है.
trafficSource रिकॉर्ड इस सेक्शन में, उस ट्रैफ़िक सोर्स की जानकारी होती है जिससे सेशन की शुरुआत हुई थी.
trafficSource.adContent स्ट्रिंग ट्रैफ़िक सोर्स का विज्ञापन कॉन्टेंट. इसे utm_content यूआरएल पैरामीटर की मदद से सेट किया जा सकता है.
trafficSource.adwordsClickInfo रिकॉर्ड अगर इस सेशन से जुड़ी कोई भी Google Ads क्लिक की जानकारी है, तो वह इस सेक्शन में दी जाती है. Analytics, आखिरी नॉन-डायरेक्ट क्लिक मॉडल का इस्तेमाल करता है.
trafficSource.
adwordsClickInfo.adGroupId
पूर्णांक Google विज्ञापन ग्रुप आईडी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.adNetworkType
स्ट्रिंग नेटवर्क टाइप इनमें से एक वैल्यू का इस्तेमाल करता है: {“Google Search", "Content", "Search partners", "Ad Exchange", "Yahoo Japan Search", "Yahoo Japan AFS", “unknown”}
trafficSource.
adwordsClickInfo.campaignId
पूर्णांक Google Ads कैंपेन आईडी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.creativeId
पूर्णांक Google विज्ञापन आईडी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.criteriaId
पूर्णांक टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) से जुड़ी शर्त का आईडी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.criteriaParameters
स्ट्रिंग टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) से जुड़ी शर्त की जानकारी देने वाली स्ट्रिंग.
trafficSource.
adwordsClickInfo.customerId
पूर्णांक Google Ads ग्राहक आईडी
trafficSource.
adwordsClickInfo.gclId
स्ट्रिंग Google क्लिक आईडी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.isVideoAd
बूलियन अगर यह एक TrueView वीडियो विज्ञापन है, तो वैल्यू 'सही' होगी.
trafficSource.
adwordsClickInfo.page
पूर्णांक खोज के नतीजों में वह पेज नंबर, जिस पर विज्ञापन दिखाया गया था.
trafficSource.
adwordsClickInfo.slot
स्ट्रिंग विज्ञापन की स्थिति. इनमें से एक वैल्यू का इस्तेमाल करती है:{“RHS", "Top"}
trafficSource.
adwordsClickInfo.targetingCriteria
रिकॉर्ड किसी क्लिक के लिए, Google Ads टारगेटिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तें. ये शर्तें कई तरह की होती हैं, लेकिन हर शर्त के लिए सिर्फ़ एक वैल्यू होनी चाहिए.
trafficSource.
adwordsClickInfo.targetingCriteria.
boomUserlistId
पूर्णांक Google Ads में रीमार्केटिंग सूची का आईडी (अगर कोई हो), क्लिक रिकॉर्ड के matching_criteria से लिया जाता है.
trafficSource.campaign स्ट्रिंग कैंपेन की वैल्यू. आम तौर पर, यह utm_campaign यूआरएल पैरामीटर से सेट किया जाता है.
trafficSource.campaignCode स्ट्रिंग utm_id कैंपेन ट्रैकिंग पैरामीटर की वैल्यू, जिसका इस्तेमाल मैन्युअल कैंपेन ट्रैकिंग के लिए किया जाता है.
trafficSource.isTrueDirect बूलियन अगर सेशन का सोर्स डायरेक्ट था (यानी उपयोगकर्ता ने आपकी वेबसाइट के URL का नाम ब्राउज़र में टाइप किया था या किसी बुकमार्क के ज़रिए आपकी साइट पर गया था), तो यह सही है. अगर लगातार दो लेकिन अलग-अलग सेशन के विवरण बिलकुल एक जैसे होते हैं, तो भी यह फ़ील्ड सही होगा. नहीं तो अमान्य होगा.
trafficSource.keyword स्ट्रिंग ट्रैफ़िक सोर्स का कीवर्ड, यह आम तौर पर तब सेट किया जाता है, जब trafficSource.medium "ऑर्गैनिक" या "सीपीसी" होता है. इसे utm_term यूआरएल पैरामीटर की मदद से सेट किया जा सकता है.
trafficSource.medium स्ट्रिंग ट्रैफ़िक सोर्स का मीडियम. यह utm_medium यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू, "सीपीसी", "रेफ़रल" या "ऑर्गैनिक" हो सकता है.
trafficSource.referralPath स्ट्रिंग अगर trafficSource.medium "रेफ़रल" है, तो यह रेफ़रल देने वाले के पाथ पर सेट होता है. (रेफ़रर का होस्टनेम trafficSource.source में है.)
trafficSource.source स्ट्रिंग ट्रैफ़िक सोर्स का सोर्स. यह किसी सर्च इंजन का नाम, utm_source यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू या रेफ़र करने वाला होस्टनेम हो सकता है.
socialEngagementType स्ट्रिंग एंगेजमेंट टाइप, "सामाजिक रूप से जुड़े" या "सामाजिक रूप से नहीं जुड़े".
channelGrouping स्ट्रिंग इस व्यू के लिए असली उपयोगकर्ता के सेशन से जुड़ा डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप.
device रिकॉर्ड इस सेक्शन में उपयोगकर्ता के डिवाइस के बारे में जानकारी दी होती है.
device.browser स्ट्रिंग इस्तेमाल किया गया ब्राउज़र, जैसे कि "Chrome" या "Firefox".
device.browserSize स्ट्रिंग उपयोगकर्ताओं के ब्राउज़र का व्यूपोर्ट साइज़. यह व्यूपोर्ट के शुरुआती डाइमेंशन को पिक्सल में कैप्चर करता है और चौड़ाई x ऊंचाई के रूप में फ़ॉर्मैट किया हुआ होता है, उदाहरण के लिए, 1920x960.
device.browserVersion स्ट्रिंग इस्तेमाल किए गए ब्राउज़र का वर्शन.
device.deviceCategory स्ट्रिंग डिवाइस किस तरह का है (मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप).
device.mobileDeviceInfo स्ट्रिंग मोबाइल डिवाइस की पहचान के लिए इस्तेमाल किए गए ब्रैंडिंग, मॉडल, और मार्केटिंग नाम.
device.mobileDeviceMarketingName स्ट्रिंग मोबाइल डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मार्केटिंग नाम.
device.mobileDeviceModel स्ट्रिंग मोबाइल डिवाइस का मॉडल.
device.mobileInputSelector स्ट्रिंग मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल किया गया सिलेक्टर, जैसे कि टचस्क्रीन, जॉयस्टिक, क्लिकव्हील, स्टाइलस.
device.operatingSystem स्ट्रिंग डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे, "Macintosh" या "Windows").
device.operatingSystemVersion स्ट्रिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्शन.
device.isMobile

यह फ़ील्ड काम नहीं करता है. इसके बजाय, device.deviceCategory का इस्तेमाल करें.
बूलियन अगर उपयोगकर्ता किसी मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा है, तो यह वैल्यू सही है, नहीं तो गलत है.
device.mobileDeviceBranding स्ट्रिंग डिवाइस का ब्रैंड या निर्माता.
device.flashVersion स्ट्रिंग ब्राउज़र पर इंस्टॉल किए गए Adobe Flash प्लग इन का वर्शन.
device.javaEnabled बूलियन ब्राउज़र में Java चालू है या नहीं.
device.language स्ट्रिंग डिवाइस में इस्तेमाल के लिए जो भाषा सेट की गई है. इसे आईईटीएफ़ भाषा कोड के तौर पर दिखाया जाता है.
device.screenColors स्ट्रिंग डिसप्ले में इस्तेमाल किए गए रंगों की संख्या, जिसे बिट-डेप्थ के तौर पर दिखाया जाता है. जैसे, "8-बिट", "24-बिट" वगैरह.
device.screenResolution स्ट्रिंग डिवाइस की स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन, जिसे पिक्सल में चौड़ाई x ऊंचाई के तौर पर दिखाया जाता है, जैसे कि "800x600".
customDimensions रिकॉर्ड इस सेक्शन में ऐसे सभी उपयोगकर्ता लेवल के या सेशन लेवल के कस्टम डाइमेंशन होते हैं, जो किसी सेशन के लिए सेट किए गए हैं. यह दोहराया गया फ़ील्ड है, जिसमें सेट किए गए हर डाइमेंशन की एंट्री मौजूद होती है.
customDimensions.index पूर्णांक कस्टम डाइमेंशन का इंडेक्स.
customDimensions.value स्ट्रिंग कस्टम डाइमेंशन की वैल्यू.
geoNetwork रिकॉर्ड इस सेक्शन में उपयोगकर्ता की भौगोलिक जानकारी होती है.
geoNetwork.continent स्ट्रिंग आईपी पते के आधार पर जिस महाद्वीप से सेशन की शुरुआत हुई थी.
geoNetwork.subContinent स्ट्रिंग विज़िटर के आईपी पते के आधार पर जिस उपमहाद्वीप से सेशन की शुरुआत हुई थी.
geoNetwork.country स्ट्रिंग आईपी पते के आधार पर, जिस देश में सेशन शुरू हुए उसकी जानकारी.
geoNetwork.region स्ट्रिंग आईपी पतों के आधार पर जिस क्षेत्र से सेशन की शुरुआत हुई थी. अमेरिका में क्षेत्र को राज्य कहा जाता है, जैसे कि न्यूयॉर्क.
geoNetwork.metro स्ट्रिंग खास तौर पर बनाया गया बाज़ार (DMA), जहां से सेशन की शुरुआत होती है.
geoNetwork.city स्ट्रिंग उपयोगकर्ता का शहर, जो उनके आईपी पतों या भौगोलिक आईडी से मिलता है.
geoNetwork.cityId स्ट्रिंग

उपयोगकर्ता के शहर का आईडी, जो उनके आईपी पतों या भौगोलिक आईडी से मिलता है. शहर का आईडी वही होता है जो https://developers.google.com/
analytics/devguides/collection/
protocol/v1/geoid पर मापदंड आईडी के तौर पर होता है.

geoNetwork.latitude स्ट्रिंग अनुमान के हिसाब से उपयोगकर्ता के शहर का अक्षांश, जो उनके आईपी पतों या भौगोलिक आईडी से मिलता है. भूमध्य रेखा के उत्तर में बसे जगहों के अक्षांश पॉज़ीटिव होते हैं और भूमध्य रेखा के दक्षिण में बसे जगहों के अक्षांश नेगेटिव होते हैं.
geoNetwork.longitude स्ट्रिंग अनुमान के हिसाब से उपयोगकर्ता के शहर का देशांतर, जो उनके आईपी पतों या भौगोलिक आईडी से मिलता है. मध्याह्न रेखा के पूरब में बसे जगहों के देशांतर पॉज़ीटिव होते हैं और मध्याह्न रेखा के पश्चिम में बसे जगहों के देशांतर नेगेटिव होते हैं.
geoNetwork.networkDomain स्ट्रिंग

[अब काम नहीं करता है]

उपयोगकर्ता को इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी) का डोमेन नेम, जो आईएसपी के आईपी पते पर रजिस्टर किए गए डोमेन नेम से मिलता है.

geoNetwork.networkLocation स्ट्रिंग

[अब काम नहीं करता है]

सेवा देने वाली उन कंपनियों के नाम जो प्रॉपर्टी पर पहुंचने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर वेबसाइट के ज़्यादातर उपयोगकर्ता केबल इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ज़रिए आते हैं, तो इसकी वैल्यू इन सेवा देने वाली कंपनियों के नाम होंगे.

hits रिकॉर्ड यह लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड, सभी तरह के हिट के लिए भरे जाते हैं.
hits.dataSource स्ट्रिंग किसी हिट का डेटा सोर्स. डिफ़ॉल्ट रूप से, analytics.js से भेजे गए हिट को "वेब" और मोबाइल SDK टूल से भेजे गए हिट को "ऐप्लिकेशन" के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है.
hits.sourcePropertyInfo रिकॉर्ड इस सेक्शन में, रोलअप प्रॉपर्टी के लिए सोर्स प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी दी गई है
hits.sourcePropertyInfo.
sourcePropertyDisplayName
स्ट्रिंग रोल-अप प्रॉपर्टी का स्त्रोत प्रॉपर्टी डिसप्ले नाम. यह सिर्फ़ रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए मान्य है.
hits.sourcePropertyInfo.
sourcePropertyTrackingId
स्ट्रिंग रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स प्रॉपर्टी ट्रैकिंग आईडी. यह सिर्फ़ रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए मान्य है.
hits.eCommerceAction रिकॉर्ड इस सेक्शन में सेशन के दौरान हुए सभी ई-कॉमर्स हिट शामिल होते हैं. यह दोहराया गया एक फ़ील्ड है और इसमें इकट्ठा किए गए हर हिट की एंट्री होती है.
hits.eCommerceAction.action_type स्ट्रिंग

कार्रवाई किस तरह की है. प्रॉडक्ट सूचियों का क्लिक थ्रू = 1, प्रॉडक्ट की जानकारी वाला व्यू = 2, कार्ट में प्रॉडक्ट (एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट) को जोड़ें = 3, कार्ट से प्रॉडक्ट (एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट) को निकालें = 4, चेकआउट = 5, पूरी की गई खरीदारियां = 6, खरीद का रिफ़ंड = 7, चेकआउट विकल्प = 8, अज्ञात = 0.

आम तौर पर, इस तरह की कार्रवाई किसी हिट में सभी प्रॉडक्ट पर लागू होती है. हालांकि, इसके कुछ अपवाद भी हैं. जैसे: जब hits.product.isImpression = TRUE होता है, तब उस प्रॉडक्ट को प्रॉडक्ट इंप्रेशन माना जाता है. इसे प्रॉडक्ट से जुड़ी कार्रवाई होने के दौरान देखा जाता है (यानी, "सूची के तौर पर दिखने वाले प्रॉडक्ट").

उदाहरण के लिए, सूची के तौर पर दिखने वाले प्रॉडक्ट की संख्या कैलकुलेट करने के लिए क्वेरी:
SELECT
COUNT(hits.product.v2ProductName)
FROM [foo-160803:123456789.ga_sessions_20170101]
WHERE hits.product.isImpression == TRUE

उदाहरण के लिए, पूरी जानकारी के साथ दिखने वाले प्रॉडक्ट की संख्या कैलकुलेट करने के लिए क्वेरी:
SELECT
COUNT(hits.product.v2ProductName),
FROM
[foo-160803:123456789.ga_sessions_20170101]
WHERE
hits.ecommerceaction.action_type = '2'
AND ( BOOLEAN(hits.product.isImpression) IS NULL OR BOOLEAN(hits.product.isImpression) == FALSE )

hits.eCommerceAction.option स्ट्रिंग चेकआउट विकल्प दिए होने पर यह फ़ील्ड भर जाता है. उदाहरण के लिए, कोई शिपिंग विकल्प, जैसे कि = 'Fedex'.
hits.eCommerceAction.step पूर्णांक हिट के साथ चेकआउट विकल्प दिए होने पर इस फ़ील्ड में जानकारी अपने-आप भर जाती है.
hits.exceptionInfo.exceptions पूर्णांक Google Analytics को भेजे गए अपवादों की संख्या.
hits.exceptionInfo.fatalExceptions पूर्णांक Google Analytics को भेजे गए अपवादों की संख्या, जहां isFatal को 'सही' पर सेट किया गया है.
hits.experiment रिकॉर्ड किसी एक्सपेरिमेंट के डेटा वाले हर हिट के लिए, इस लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड में जानकारी अपने-आप भर जाती है.
hits.experiment.experimentId स्ट्रिंग प्रयोग का आईडी.
hits.experiment.experimentVariant स्ट्रिंग एक्सपेरिमेंट के लिए किसी हिट में मौजूद वैरिएशन या वैरिएशन का कॉम्बिनेशन.
hits.hitNumber पूर्णांक क्रम से हिट नंबर. हर सेशन की पहली हिट के लिए, यह एक पर सेट होता है.
hits.hour पूर्णांक जिस घंटे में हिट मिला (0 से 23).
hits.isSecure बूलियन यह फ़ील्ड काम नहीं करता है.
hits.isEntrance बूलियन अगर यह हिट किसी सेशन का पहला पेज व्यू या स्क्रीन व्यू हिट था, तो यह सही पर सेट होता है.
hits.isExit बूलियन

अगर यह हिट किसी सेशन का आखिरी पेज व्यू या स्क्रीन व्यू हिट था, तो यह सही पर सेट होता है.

'Google Analytics 4 प्रॉपर्टी' के लिए कोई तुलना करने वाला फ़ील्ड नहीं है.

hits.isInteraction बूलियन अगर यह हिट कोई इंटरैक्शन था, तो यह सही पर सेट होता है. अगर यह बिना इंटरैक्शन वाला हिट (यानी इंटरैक्शन वाला इवेंट, जिसकी वैल्यू 'गलत' पर सेट है) था, तो इस फ़ील्ड में वैल्यू 'गलत' होगी.
hits.latencyTracking रिकॉर्ड इस सेक्शन में नेविगेशन टाइमिंग एपीआई में दिए गए इवेंट के बारे में जानकारी होती है.
hits.latencyTracking.domainLookupTime पूर्णांक इस पेज के लिए सभी नमूनों ने डीएनएस लुकअप में जो कुल समय (मिलीसेकंड में) खर्च किया.
hits.latencyTracking.domContentLoadedTime पूर्णांक समय (मिलीसेकंड में), जिसमें उपयोगकर्ताओं की जगहों से लेकर साइट के सर्वर का नेटवर्क समय तक शामिल होता है. साथ ही, इसमें वह समय भी शामिल होता है जो ब्राउज़र, दस्तावेज़ पार्स करने और रुके हुए के साथ-साथ पार्सर वाले स्क्रिप्ट (DOMContentLoaded) को पूरा करने में लगाता है.
hits.latencyTracking.domInteractiveTime पूर्णांक समय (मिलीसेकंड में), जिसमें उपयोगकर्ताओं की जगहों से लेकर साइट के सर्वर का नेटवर्क समय तक शामिल होता है. साथ ही, वह समय भी शामिल होता है जो ब्राउज़र, दस्तावेज़ (DOMInteractive) पार्स करने में लगाता है.
hits.latencyTracking.domLatencyMetricsSample पूर्णांक पेज व्यू का नमूना सेट (या उनकी संख्या), जिसका इस्तेमाल साइट गति DOM मेट्रिक के औसत को गिनने के लिए किया जाता है.
hits.latencyTracking.pageDownloadTime पूर्णांक कुल समय (मिलीसेकंड में), जो सभी नमूनों में से इस पेज को डाउनलोड करने में लगता है.
hits.latencyTracking.pageLoadSample पूर्णांक पेज व्यू का नमूना सेट (या उनकी संख्या), जिसका इस्तेमाल औसत पेज लोड अवधि को गिनने के लिए किया जाता है.
hits.latencyTracking.pageLoadTime पूर्णांक कुल समय (मिलीसेकंड में), जो ब्राउज़र में पेज व्यू के शुरू होने (जैसे कि पेज लिंक पर क्लिक) से लेकर पेज लोड होने तक, सैंपल सेट के पेजों को लोड होने में लगता है.
hits.latencyTracking.redirectionTime पूर्णांक कुल समय (मिलीसेकंड में), जो सभी नमूनों से यह पेज शुरू करने से पहले रीडायरेक्ट में लगाया जाता है. अगर कोई रीडायरेक्ट नहीं होता है, तो यह शून्य होता है.
hits.latencyTracking.serverConnectionTime पूर्णांक कुल समय (मिलीसेकंड में), जो सभी नमूने इस पेज के साथ टीसीपी (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल) कनेक्शन बनाने में लगाते हैं.
hits.latencyTracking.serverResponseTime पूर्णांक कुल समय (मिलीसेकंड में), जो साइट का सर्वर सभी सैंपल में से उपयोगकर्ताओं के अनुरोधों पर जवाब देने के लिए लगाता है. इसमें उपयोगकर्ताओं की जगहों से सर्वर तक का नेटवर्क समय शामिल होता है.
hits.latencyTracking.speedMetricsSample पूर्णांक पेज व्यू का नमूना सेट (या उनकी संख्या), जिसका इस्तेमाल साइट गति मेट्रिक का निकालने के लिए किया जाता है.
hits.latencyTracking.userTimingCategory स्ट्रिंग इसका इस्तेमाल, उपयोगकर्ता समय वाले सभी वैरिएबल को लॉजिकल ग्रुप में बांटने के लिए किया जाता है, ताकि रिपोर्टिंग आसान हो जाए.
hits.latencyTracking.userTimingLabel स्ट्रिंग संसाधन की कार्रवाई का नाम, जिसे ट्रैक किया जा रहा है.
hits.latencyTracking.userTimingSample पूर्णांक खास userTimingCategory, userTimingLabel, या userTimingVariable के लिए भेजे गए हिट की संख्या.
hits.latencyTracking.userTimingValue पूर्णांक उपयोगकर्ता समय के लिए मिलीसेकंड की कुल संख्या.
hits.latencyTracking.userTimingVariable स्ट्रिंग वैरिएबल, जिसका इस्तेमाल रिपोर्ट में उपयोगकर्ता समय को देखना आसान बनाने के लिए किया जाता है.
hits.minute पूर्णांक जिस मिनट में हिट मिला (0 से 59).
hits.product.isImpression बूलियन इस प्रॉडक्ट के प्रॉडक्ट सूची में दिखने पर, अगर उसे कम से कम एक उपयोगकर्ता देख लेता है (यानी, कम से कम एक इंप्रेशन), तो यह सही होता है.
hits.product.isClick बूलियन अगर इस प्रॉडक्ट के प्रॉडक्ट सूची में दिखने पर उपयोगकर्ताओं ने इस पर क्लिक किया है.
hits.product.customDimensions रिकॉर्ड इस सेक्शन में, प्रॉडक्ट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन से जुड़े सभी हिट के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है.
hits.product.customDimensions.index पूर्णांक प्रॉडक्ट के स्कोप वाले कस्टम डाइमेंशन का इंडेक्स.
hits.product.customDimensions.value स्ट्रिंग प्रॉडक्ट दायरे के कस्टम डाइमेंशन की वैल्यू.
hits.product.customMetrics रिकॉर्ड इस सेक्शन में, प्रॉडक्ट के स्कोप वाली कस्टम मेट्रिक से जुड़े सभी हिट के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है.
hits.product.customMetrics.index पूर्णांक प्रॉडक्ट दायरे की कस्टम मेट्रिक का इंडेक्स.
hits.product.customMetrics.value पूर्णांक प्रॉडक्ट के स्कोप वाली कस्टम मेट्रिक की वैल्यू.
hits.product.productListName स्ट्रिंग उस सूची का नाम, जिसमें प्रॉडक्ट दिखाया गया है या जिसमें कोई क्लिक हुआ है. उदाहरण के लिए, "होम पेज प्रमोशन", "यह भी देखा गया", "आपके लिए सुझाव", "सर्च नतीजे सूची" वगैरह
hits.product.productListPosition पूर्णांक सूची में प्रॉडक्ट की स्थिति, जिसमें वह दिखता है.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpClicks
पूर्णांक AdSense विज्ञापनों पर हुए ऐसे क्लिक की संख्या जो Google Ad Manager बैकफ़िल के तौर पर दिखते हैं.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpImpressions
पूर्णांक AdSense विज्ञापन को मिले ऐसे इंप्रेशन की संख्या जो Google Ad Manager बैकफ़िल के तौर पर दिखते थे.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpMatchedQueries
पूर्णांक उन विज्ञापन अनुरोधों की संख्या जहां AdSense बैकफ़िल के रूप में खुला और बंद हुआ और पेज पर क्रिएटिव विज्ञापन दिखाया गया.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpMeasurableImpressions
पूर्णांक ऐसे विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या जिन्हें AdSense भरता है. इन्हें विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े मेज़र करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इनमें इन-व्यू विज्ञापन और जो इन-व्यू नहीं थे, दोनों शामिल होते हैं.
hits.publisheradsenseBackfillDfpPagesViewed पूर्णांक Google Analytics पेज व्यू की संख्या, जहां Google Ad Manager ने AdSense के रेवेन्यू को रिकॉर्ड किया.
hits.publisher.adsenseBackfillDfpQueries पूर्णांक Google Ad Manager से AdSense पर किए गए विज्ञापन अनुरोधों की संख्या.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpRevenueCpc
पूर्णांक AdSense विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक से मिलने वाला सीपीसी रेवेन्यू.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpRevenueCpm
पूर्णांक दिखने वाले AdSense विज्ञापन इंप्रेशन से जुड़ी सीपीएम आय.
hits.publisher.
adsenseBackfillDfpViewableImpressions
पूर्णांक ऐसे AdSense इंप्रेशन की संख्या जो Google Ad Manager के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े के स्टैंडर्ड के मुताबिक होते हैं.
hits.publisher.adxBackfillDfpClicks पूर्णांक Google Ad Manager के विज्ञापनों पर मिले ऐसे क्लिक की संख्या जो Google Ad Manager बैकफ़िल के तौर पर दिखाए जाते हैं.
hits.publisher.
adxBackfillDfpImpressions
पूर्णांक Google Ad Manager विज्ञापनों को मिले ऐसे इंप्रेशन की संख्या जो Google Ad Manager बैकफ़िल के तौर पर दिखाए गए थे.
hits.publisher.
adxBackfillDfpMatchedQueries
पूर्णांक जितनी बार Google Ad Manager, बैकफ़िल के तौर पर पेज में विज्ञापन दिखाता है वह संख्या.
hits.publisher.
adxBackfillDfpMeasurableImpressions
पूर्णांक Google Ad Manager से भरे गए ऐसे विज्ञापन इंप्रेशन की संख्या जिन्हें विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े मेज़र करने वाली सुविधा की मदद से गिना जा सके. इनमें इन-व्यू और जो इन-व्यू नहीं हैं, दोनों तरह के विज्ञापन शामिल हैं.
hits.publisher.
adxBackfillDfpPagesViewed
पूर्णांक Google Analytics के ऐसे पेज व्यू की संख्या जहां Google Ad Manager ने रेवेन्यू रिकॉर्ड किया है.
hits.publisher.
adxBackfillDfpQueries
पूर्णांक Google Ad Manager के ज़रिए Google Ad Manager पर किए गए विज्ञापन अनुरोधों की संख्या.
hits.publisher.
adxBackfillDfpRevenueCpc
पूर्णांक Google Ad Manager के विज्ञापन पर होने वाले क्लिक से मिलने वाला सीपीसी रेवेन्यू.
hits.publisher.
adxBackfillDfpRevenueCpm
पूर्णांक दिखने वाले Google Ad Manager के विज्ञापन इंप्रेशन से जुड़ी सीपीसी आय.
hits.publisher.
adxBackfillDfpViewableImpressions
पूर्णांक ऐसे Google Ad Manager इंप्रेशन की संख्या जो Google Ad Manager के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े के स्टैंडर्ड के मुताबिक होते हैं.
hits.publisher.dfpAdGroup स्ट्रिंग दिखने वाले विज्ञापन का Google Ad Manager लाइन आइटम आईडी.
hits.publisher.dfpAdUnits स्ट्रिंग विज्ञापन अनुरोध में मौजूद Google Ad Manager के विज्ञापन यूनिट के आईडी.
hits.publisher.dfpClicks पूर्णांक Google Ad Manager के विज्ञापनों पर किए गए क्लिक की संख्या.
hits.publisher.dfpImpressions पूर्णांक व्यक्तिगत विज्ञापन दिखने पर, Google Ad Manager विज्ञापन इंप्रेशन गिना जाता है. उदाहरण के लिए, अगर दो विज्ञापन यूनिट वाला कोई पेज एक बार देखा जाता है, तो हम दो इंप्रेशन दिखाते हैं.
hits.publisher.dfpMatchedQueries पूर्णांक विज्ञापन अनुरोधों की संख्या, जहां पेज पर एक क्रिएटिव दिखाया गया था.
hits.publisher.dfpMeasurableImpressions पूर्णांक ऐसे इंप्रेशन की संख्या जिन्हें विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े मेज़र करने वाली सुविधा की मदद से गिना जा सके. इनमें इन-व्यू और जो इन-व्यू नहीं हैं, दोनों तरह के विज्ञापन शामिल हैं.
hits.publisher.dfpNetworkId स्ट्रिंग जिस Google Ad Manager नेटवर्क आईडी पर विज्ञापन अनुरोध भेजा गया था.
hits.publisher.dfpPagesViewed पूर्णांक Google Analytics के ऐसे पेज व्यू की संख्या जहां Google Ad Manager ने रेवेन्यू रिकॉर्ड किया है.
hits.publisher.dfpQueries पूर्णांक Google Ad Manager में किए गए विज्ञापन अनुरोधों की संख्या.
hits.publisher.dfpRevenueCpc पूर्णांक Google Ad Manager में क्लिक किए गए हर विज्ञापन के रेट-फ़ील्ड की वैल्यू के आधार पर, विज्ञापन पर होने वाले क्लिक से जुड़ा सीपीसी रेवेन्यू.
hits.publisher.dfpRevenueCpm पूर्णांक Google Ad Manager में दिखाए गए हर एक विज्ञापन के रेट-फ़ील्ड वैल्यू के आधार पर, दिख रहे विज्ञापन इंप्रेशन से जुड़ी सीपीएम आय.
hits.publisher.dfpViewableImpressions पूर्णांक ऐसे इंप्रेशन की संख्या जो Google Ad Manager के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े के स्टैंडर्ड के मुताबिक होते हैं.
hits.time पूर्णांक इस हिट के रजिस्टर होने के visitStartTime के बाद के मिलीसेकंड. पहली हिट का hits.time शून्य है
hits.transaction.transactionCoupon स्ट्रिंग लेन-देन से जुड़ा कूपन कोड.
hits.referrer स्ट्रिंग अगर सेशन में कोई लक्ष्य पूरा हुआ है या कोई लेन-देन हुआ है, तो रेफ़र करने वाले पेज की जानकारी. अगर यह पेज उसी डोमेन से है तो यह खाली होता है.
hits.refund रिकॉर्ड बेहतर ई-कॉमर्स रिफ़ंड की जानकारी वाले हर हिट के लिए यह लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड भर जाते हैं.
hits.refund.localRefundAmount पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में रिफ़ंड की रकम, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. जैसे, 2.40 को 24,00,000 के तौर पर दिखाया जाएगा.
hits.refund.refundAmount पूर्णांक रिफ़ंड की रकम, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. जैसे, 2.40 को 24,00,000 के तौर पर दिखाया जाएगा.
hits.social रिकॉर्ड यह सेक्शन इस तरह की हर हिट के लिए भर दिया जाता है = "SOCIAL".
hits.social.hasSocialSourceReferral स्ट्रिंग हां या नहीं वाली एक स्ट्रिंग, जो इशारा करती है कि प्रॉपर्टी के सेशन, सामाजिक स्रोत से आए हैं या नहीं.
hits.social.socialInteractionAction स्ट्रिंग सोशल ट्रैकिंग कोड के साथ पास की गई सामाजिक गतिविधि (शेयर करें, ट्वीट करें वगैरह).
hits.social.socialInteractionNetwork स्ट्रिंग सोशल ट्रैकिंग कोड के साथ पास किया गया नेटवर्क, उदाहरण के लिए, Twitter.
hits.social.socialInteractionNetworkAction स्ट्रिंग सोशल इंटरैक्शन के लिए, यह ट्रैक किए जा रहे सोशल नेटवर्क दिखाता है.
hits.social.socialInteractions पूर्णांक सोशल इंटरैक्शन की कुल संख्या.
hits.social.socialInteractionTarget स्ट्रिंग सोशल इंटरैक्शन के लिए यह, वह URL (या संसाधन) होता है जिस पर सोशल नेटवर्क से कार्रवाई की जाती है.
hits.social.socialNetwork स्ट्रिंग सोशल नेटवर्क का नाम. यह ट्रैफ़िक सोर्स के लिए, रेफ़रिंग सोशल नेटवर्क से जुड़ा है; उदाहरण के लिए, Blogger.
hits.social.uniqueSocialInteractions पूर्णांक उन सेशन की संख्या जिनके दौरान बताई गई सामाजिक गतिविधि (गतिविधियां) कम से कम एक बार हुई. यह socialInteractionNetwork, socialInteractionAction, और socialInteractionTarget के खास कॉम्बिनेशन पर आधारित होता है.
hits.type स्ट्रिंग

हिट किस तरह का है. इनमें से एक: "PAGE", "TRANSACTION", "ITEM", "EVENT", "SOCIAL", "APPVIEW", "EXCEPTION".

Analytics बैकएंड में टाइमिंग हिट को एक तरह का इवेंट माना जाता है. अगर आपको hit.type को क्वेरी में इस्तेमाल करना है, तो समय से जुड़े फ़ील्ड (जैसे कि hits.latencyTracking.pageLoadTime) की क्वेरी करने के दौरान, hits.type को इवेंट के तौर पर चुनें.

hits.page रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह के हर हिट के लिए भर दिया जाता है = "PAGE".
hits.page.pagePath स्ट्रिंग पेज का यूआरएल पाथ.
hits.page.pagePathLevel1 स्ट्रिंग यह डाइमेंशन, pagePath में क्रम के हिसाब से पहले लेवल पर सभी पेज पाथ को समेटता है.
hits.page.pagePathLevel2 स्ट्रिंग यह डाइमेंशन, pagePath में क्रम के हिसाब से दूसरे लेवल पर सभी पेज पाथ को समेटता है.
hits.page.pagePathLevel3 स्ट्रिंग यह डाइमेंशन, pagePath में क्रम के हिसाब से तीसरे लेवल पर सभी पेज पाथ को समेटता है.
hits.page.pagePathLevel4 स्ट्रिंग यह डाइमेंशन, क्रम के हिसाब से लेवल पर सभी पेज पाथ को समेटता है. ज़्यादा से ज़्यादा चार pagePath लेवल दिए जा सकते हैं. pagePath में क्रम के हिसाब से सभी अन्य लेवल भी इस डाइमेंशन में समेटे जाते हैं.
hits.page.hostname स्ट्रिंग यूआरएल का होस्टनाम.
hits.page.pageTitle स्ट्रिंग पेज का शीर्षक.
hits.page.searchKeyword स्ट्रिंग अगर यह कोई खोज नतीजों का पेज था, तो यह डाला गया कीवर्ड है.
hits.product रिकॉर्ड बेहतर ई-कॉमर्स प्रॉडक्ट डेटा वाले हर हिट के लिए यह लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड भर जाते हैं.
hits.product.localProductPrice पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में प्रॉडक्ट की कीमत, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.localProductRefundAmount पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में किसी प्रॉडक्ट के रिफ़ंड के हिस्से के रूप में प्रोसेस की गई रकम, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.localProductRevenue पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में किसी प्रॉडक्ट से मिली आय, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.productBrand स्ट्रिंग प्रॉडक्ट के साथ जुड़े ब्रैंड.
hits.product.productPrice पूर्णांक प्रॉडक्ट की कीमत, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.productQuantity पूर्णांक खरीदे गए प्रॉडक्ट की मात्रा.
hits.product.productRefundAmount पूर्णांक किसी प्रॉडक्ट के रिफ़ंड के हिस्से के रूप में प्रोसेस की गई रकम, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.productRevenue पूर्णांक किसी प्रॉडक्ट से हुई आय, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.product.productSku स्ट्रिंग प्रॉडक्ट SKU.
hits.product.productVariant स्ट्रिंग प्रॉडक्ट का वैरिएंट.
hits.product.v2ProductCategory स्ट्रिंग प्रॉडक्ट कैटगरी.
hits.product.v2ProductName स्ट्रिंग प्रॉडक्ट का नाम.
hits.promotion रिकॉर्ड बेहतर ई-कॉमर्स प्रचार की जानकारी वाली हर हिट के लिए यह लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड भर जाते हैं.
hits.promotion.promoCreative स्ट्रिंग प्रचार से जुड़े टेक्स्ट या अलग-अलग तरह के क्रिएटिव.
hits.promotion.promoId स्ट्रिंग प्रचार आईडी.
hits.promotion.promoName स्ट्रिंग प्रचार का नाम.
hits.promotion.promoPosition स्ट्रिंग साइट पर प्रचार की स्थिति.
hits.promotionActionInfo रिकॉर्ड बेहतर ई-कॉमर्स प्रचार कार्रवाई की जानकारी वाली हर हिट के लिए यह लाइन और नेस्ट किए गए फ़ील्ड भर जाते हैं.
hits.promotionActionInfo.promoIsView बूलियन अगर बेहतर ई-कॉमर्स कार्रवाई एक प्रोमो व्यू है, तो सही है.
hits.promotionActionInfo.promoIsClick बूलियन अगर बेहतर ई-कॉमर्स कार्रवाई एक प्रोमो क्लिक है, तो सही है.
hits.page.searchCategory स्ट्रिंग अगर यह खोज नतीजों का कोई पेज था, तो इस कैटगरी को चुना गया है.
hits.transaction रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह के हर हिट के लिए भर जाता है = "TRANSACTION".
hits.transaction.transactionId स्ट्रिंग ई-कॉमर्स लेन-देन का लेन-देन आईडी.
hits.transaction.transactionRevenue पूर्णांक लेन-देन से कुल आय, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.transaction.transactionTax पूर्णांक लेन-देन पर लागू कुल टैक्स, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.transaction.transactionShipping पूर्णांक लेन-देन की कुल शिपिंग लागत, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.transaction.affiliation स्ट्रिंग ई-कॉमर्स ट्रैकिंग कोड को भेजी गई अफ़िलिएट जानकारी.
hits.transaction.currencyCode स्ट्रिंग लेन-देन के लिए स्थानीय मुद्रा कोड.
hits.transaction.localTransactionRevenue पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में लेन-देन की कुल आय, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.transaction.localTransactionTax पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में लेन-देन पर कुल टैक्स, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.transaction.localTransactionShipping पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में लेन-देन की कुल शिपिंग लागत, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.item रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह की हर हिट के लिए भर जाएगा = "ITEM".
hits.item.transactionId स्ट्रिंग ई-कॉमर्स लेन-देन का लेन-देन आईडी.
hits.item.productName स्ट्रिंग प्रॉडक्ट का नाम.
hits.item.productCategory स्ट्रिंग प्रॉडक्ट कैटगरी.
hits.item.productSku स्ट्रिंग SKU या प्रॉडक्ट आईडी.
hits.item.itemQuantity पूर्णांक बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या.
hits.item.itemRevenue पूर्णांक आइटम से हुई कुल आय, जिसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है (उदाहरण के लिए, 2.40 को 2400000 के रूप में दिखाया जाएगा).
hits.item.currencyCode स्ट्रिंग लेन-देन के लिए स्थानीय मुद्रा कोड.
hits.item.localItemRevenue पूर्णांक स्थानीय मुद्रा में, आइटम से मिला कुल रेवेन्यू. इसे Analytics को भेजी गई वैल्यू को 10^6 से गुणा करके दिखाया जाता है. जैसे, 2.40 को 24,00,000 के तौर पर दिखाया जाएगा.
hits.contentGroup रिकॉर्ड इस सेक्शन में कॉन्टेंट ग्रुपिंग के बारे में जानकारी होती है. ज़्यादा जानें
hits.contentGroup.contentGroupX स्ट्रिंग प्रॉपर्टी पर कॉन्टेंट ग्रुप. कॉन्टेंट ग्रुप, कॉन्टेंट का कलेक्शन होता है. इससे मिलने वाले लॉजिकल स्ट्रक्चर को ट्रैकिंग-कोड या पेज के टाइटल/यूआरएल से जुड़े रेगुलर एक्सप्रेशन मैच या पहले से बने नियमों के आधार पर तय किया जा सकता है. (इंंडेक्स X की कैटगरी एक से पांच तक हो सकती है.)
hits.contentGroup.previousContentGroupX स्ट्रिंग वह कॉन्टेंट ग्रुप जिस पर किसी अन्य कॉन्टेंट ग्रुप से पहले विज़िट किया गया था. (इंंडेक्स X की कैटगरी एक से पांच तक हो सकती है.)
hits.contentGroup.contentGroupUniqueViewsX स्ट्रिंग यूनीक कॉन्टेंट ग्रुप व्यू की संख्या. अलग-अलग सेशन में कॉन्टेंट ग्रुप व्यू की गिनती, यूनीक कॉन्टेंट ग्रुप व्यू के रूप में की जाती है. कॉन्टेंट ग्रुप के व्यू की विशेषता तय करने के लिए pagePath और pageTitle, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. (इंंडेक्स X की कैटगरी एक से पांच तक हो सकती है.)
hits.contentInfo रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह की हर हिट के लिए भर दिया जाएगा = "APPVIEW".
hits.contentInfo.contentDescription स्ट्रिंग देखे जा रहे कॉन्टेंट का ब्यौरा, जैसा कि SDK को पास भेजा गया है.
hits.appInfo रिकॉर्ड इस सेक्शन को इस तरह की हर हिट जो = "APPVIEW" या "EXCEPTION" होगी, उसके लिए भर दिया जाएगा.
hits.appInfo.appInstallerId स्ट्रिंग Google Play Store जैसे इंस्टॉलर का आईडी, जिससे ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया गया था.
hits.appInfo.appName स्ट्रिंग ऐप्लिकेशन का नाम.
hits.appInfo.appVersion स्ट्रिंग ऐप्लिकेशन का वर्शन.
hits.appInfo.appId स्ट्रिंग ऐप्लिकेशन का आईडी.
hits.appInfo.screenName स्ट्रिंग स्क्रीन का नाम.
hits.appInfo.landingScreenName स्ट्रिंग सेशन की लैंडिंग स्क्रीन.
hits.appInfo.exitScreenName स्ट्रिंग सेशन की एग्ज़िट स्क्रीन.
hits.appInfo.screenDepth स्ट्रिंग एक स्ट्रिंग के रूप में रिपोर्ट की गई हर सेशन के लिए, स्क्रीन व्यू की संख्या. हिस्टोग्राम के लिए काम का हो सकता है.
hits.exceptionInfo रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह की हर हिट के लिए भर दिया जाता है = "EXCEPTION".
hits.exceptionInfo.description स्ट्रिंग अपवाद का ब्यौरा.
hits.exceptionInfo.isFatal बूलियन अगर अपवाद गंभीर था, तो यह 'सही' पर सेट कर दिया जाता है.
hits.eventInfo रिकॉर्ड यह सेक्शन, इस तरह की हर हिट के लिए भर दिया जाता है = "EVENT".
hits.eventInfo.eventCategory स्ट्रिंग इवेंट की कैटगरी.
hits.eventInfo.eventAction स्ट्रिंग इवेंट गतिविधि.
hits.eventInfo.eventLabel स्ट्रिंग इवेंट लेबल.
hits.eventInfo.eventValue पूर्णांक इवेंट की वैल्यू.
hits.customVariables रिकॉर्ड इस सेक्शन में हिट-लेवल कस्टम वैरिएबल होते हैं. यह दोहराया गया एक फ़ील्ड होता है जिसमें सेट किए गए हर वैरिएबल की एंट्री होती है.
hits.customVariables.index पूर्णांक कस्टम वैरिएबल का इंडेक्स.
hits.customVariables.customVarName स्ट्रिंग कस्टम वैरिएबल का नाम.
hits.customVariables.customVarValue स्ट्रिंग कस्टम वैरिएबल की वैल्यू.
hits.customDimensions रिकॉर्ड इस सेक्शन में हिट-लेवल के कस्टम डाइमेंशन होते हैं. यह दोहराया गया फ़ील्ड है, जिसमें सेट किए गए हर डाइमेंशन की एंट्री मौजूद होती है.
hits.customDimensions.index पूर्णांक कस्टम डाइमेंशन का इंडेक्स.
hits.customDimensions.value स्ट्रिंग कस्टम डाइमेंशन की वैल्यू.
hits.customMetrics रिकॉर्ड इस सेक्शन में हिट-लेवल के कस्टम मेट्रिक होती हैं. यह दोहराया गया एक फ़ील्ड होता है, जिसमें सेट की गई हर मेट्रिक की एंट्री होती है.
hits.customMetrics.index पूर्णांक कस्टम मेट्रिक का इंडेक्स.
hits.customMetrics.value पूर्णांक कस्टम मेट्रिक की वैल्यू.
privacy_info.ads_storage STRING

किसी उपयोगकर्ता के लिए विज्ञापन टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) चालू है या नहीं.

संभावित वैल्यू: TRUE, FALSE, UNKNOWN

privacy_info.analytics_storage STRING

उपयोगकर्ता के लिए, Analytics स्टोरेज चालू है या नहीं.

संभावित वैल्यू: TRUE, FALSE, UNKNOWN

privacy_info.uses_transient_token STRING

क्या किसी वेब उपयोगकर्ता ने Analytics स्टोरेज को अस्वीकार कर दिया है और डेवलपर ने सर्वर डेटा में अस्थायी टोकन पर आधारित कुकी के बिना मेज़रमेंट को चालू कर दिया है.

संभावित वैल्यू: TRUE, FALSE, UNKNOWN 

 

इसी विषय से जुड़े लिंक

Analytics और Google Ads के डेटा की तुलना करते समय ध्यान रखें कि ये प्रॉडक्ट, अलग-अलग तरीके से डेटा को मेज़र करते हैं. इन अंतरों के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17033386969884158040
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false