Analytics IQ से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Analytics IQ परीक्षा मुफ़्त है और Skillshop में उपलब्ध है.

Analytics व्यक्तिगत योग्यता (IQ) क्या है?

Analytics व्यक्तिगत योग्यता, Analytics में किसी व्यक्ति की दक्षता दिखाती है, जो Analytics IQ परीक्षा पास करने वाले हर व्यक्ति के पास होती है. Analytics IQ की तैयारी करने का तरीका जानें.

Google, Analytics IQ का प्रस्ताव क्यों दे रहा है?

एक ओर जहां Analytics बिगिनर के लिए उपयोग में आसान है, वहीं जानकार उपयोगकर्ताओं के लिए यह बेहद शक्तिशाली टूल भी है. योग्य उपयोगकर्ता अपने संगठन में Google Analytics की क्षमता का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसा करने में दूसरों की भी सहायता कर सकते हैं.

Analytics की व्यक्तिगत योग्यता पाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

आपको बस Analytics IQ परीक्षा पास करनी होगी. हालांकि, परीक्षा देने से पहले, हमारा सुझाव है कि आप 'Analytics अकादमी' के नए विद्यार्थियों के लिए Google Analytics और बेहतर Google Analytics पाठ्यक्रमों में दी गई सभी सामग्री पर नज़र डाल लें.

इसमें कितना खर्च आता है?

Analytics अकादमी के पाठ्यक्रम और Analytics IQ की परीक्षा मुफ्त हैं.

मेरे योग्यता पाने के बाद, मेरी Analytics व्यक्तिगत योग्यता की समयावधि क्या होगी?

परीक्षा पास करने की तारीख से आपकी योग्यता अगले 12 महीनों तक बनी रहेगी.

मुझे योग्यता क्यों पानी चाहिए?

Analytics IQ परीक्षा पास करने पर इस बात की विश्वसनीय पुष्टि हो जाती है कि आप डिजिटल एनेलिटिक्स और Analytics के बुनियादी तथ्यों से भली-भांति परिचित हैं.

क्या कोई Analytics IQ बैज होता है?

Google कोई भी Analytics IQ बैज नहीं देता है. कृपया ध्यान दें कि Analytics IQ बैज बनाना या दिखाना Google की ब्रैंडिंग नीतियों का उल्लंघन है और इससे Google के ट्रेडमार्क अधिकारों का उल्लंघन हो सकता है. अगर आप बैज बनाते या दिखाते हैं, तो आपकी योग्यता निरस्त की जा सकती है.

Analytics व्यक्तिगत योग्यता पाने और Google मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर बनने में क्या अंतर है?

पार्टनर ऐसा प्रोफ़ेशनल संगठन है जिसने सख़्त ज़रूरी शर्तों की प्रक्रिया पूरी की है. इन कंपनियों के नाम हमारे पार्टनर गैलरी पेज पर दिए गए हैं. 'Analytics व्यक्तिगत योग्यता' ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए है, जो Analytics में अपनी महारत साबित करना चाहता है. सिर्फ़ Google Analytics में योग्यता पाकर आप 'Platform पार्टनर' नहीं बन सकते.

योग्यता पाने में कितना समय लगता है?

यह आप पर निर्भर है. आप परीक्षा की तैयारी अपनी रफ़्तार से कर सकते हैं. पूरी तैयारी करने के बाद, परीक्षा की साइट पर जाएं और आपको परीक्षा पूरी करने के लिए सीमित समय दिया जाएगा.

परीक्षा किन भाषाओं में उपलब्ध है?

यह परीक्षा अंग्रेज़ी (यू.एस.), चीनी (सरलीकृत), चेक, डच, फ़्रेंच, जर्मन, हिब्रू, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राज़ील), रूसी, स्पेनिश और तुर्की भाषाओं में उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2511626682121478093
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false