डेटा-प्रचालित एट्रिब्यूशन का ROI विश्लेषण

यह सुविधा केवल Google Analytics 360 में उपलब्ध है, जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

ROI विश्लेषण रिपोर्ट का उपयोग करके अपने डेटा-प्रचालित एट्रिब्यूशन मॉडल के ROI प्रभाव को समझें तथा ऑप्टिमाइज़ेशन अवसरों की पहचान करें.

MCF चैनल ग्रुपिंग में प्रत्येक चैनल के लिए व्यय वास्तविक डेटा दिखाने के साथ ही रिपोर्ट यह भी दिखाती है कि आपका डेटा-प्रचालित मॉडल आपके चैनल के लिए रूपांतरण और आय मीट्रिक की गणना कैसे करता है. आप अपना Google Ads क्लिक और इंप्रेशन डेटा भी देख सकते हैं.

आपका डेटा-प्रचालित मॉडल, रिपोर्ट का डिफ़ॉल्ट मॉडल होता है. रिपोर्ट के शीर्ष पर स्थित एट्रिब्यूशन मॉडल चयनकर्ता का उपयोग करके जानें कि—अंतिम इंटरैक्शन या रेखीय जैसा—कोई भिन्न मॉडल आपकी प्रत्येक मीट्रिक की गणना कैसे करता है.

रिपोर्ट को विशेष लक्ष्य जैसे किसी विशेष प्रकार के रूपांतरण के आधार पर विभाजित करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपर स्थित रूपांतरण चयनकर्ता का उपयोग करें.

किसी स्तंभ हेडर—जैसे ROAS या CPA—पर क्लिक करके तालिका को उस मीट्रिक के आधार पर क्रमित करें. यदि आप देखते हैं कि कुछ चैनल आपके डेटा-प्रचालित मॉडल के साथ बेहतर प्रदर्शन (उदा., पहले अधिक ROAS) करते हैं, तो उन चैनल पर अपना निवेश बढ़ाने पर विचार करें. इसी प्रकार, यदि आपको अपने डेटा-प्रचालित मॉडल के चश्मे से कुछ चैनल पहले से खराब प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं, तो आप उन चैनलों के लिए अपने मार्केटिंग प्रयासों को अनुकूलित करने के बारे में सोच सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10128493329527055557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false