सेगमेंट लागू करना और हटाना

उपयोगकर्ता व्यवहार की जांच के लिए अपनी रिपोर्ट फ़िल्टर करें.
इस लेख में:

 

शुरुआती जानकारी

किसी भी सेगमेंट का इस्तेमाल आप रिपोर्ट के फ़िल्टर के तौर पर कर सकते हैं. सेगमेंट को लागू करने के बाद वह तब तक काम करता है, जब तक आप रिपोर्ट पर नेविगेट करते हैं. एक बार आपने उसे हटा दिया, तो वह काम करना बंद कर देता है. आप एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा चार सेगमेंट लागू कर सकते हैं. साथ ही, अपनी रिपोर्ट में हर सेगमेंट के नतीजों की साथ-साथ तुलना कर सकते हैं.

आपकी सभी रिपोर्ट पर सभी सेशन सेगमेंट डिफ़ॉल्ट रूप से लागू होता है. इस सेगमेंट में एक ही तारीख की सीमा में हुए हर सेशन का पूरा डेटा शामिल होता है. इस सुविधा से आप आबादी के हिसाब से सभी उपयोगकर्ताओं की परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं.

 

एक सेगमेंट बनाम कई सेगमेंट का विश्लेषण

डेटा की अलग से जांच करने के लिए सिर्फ़ एक सेगमेंट लागू करें. उदाहरण के लिए, आप सिर्फ़ मोबाइल ट्रैफ़िक सेगमेंट लागू करके अपनी रिपोर्ट के डेटा को मोबाइल डिवाइस के सेशन तक सीमित कर सकते हैं. मोबाइल ट्रैफ़िक जैसे किसी एक सेगमेंट की जांच करने पर आपको इन सवालों के जवाब मिल सकते हैं:

  • किन शहरों से सबसे ज़्यादा मोबाइल ट्रैफ़िक मिलता है?
  • मोबाइल उपयोगकर्ता कौनसे लैंडिंग पेजों को सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं?
  • मोबाइल उपयोगकर्ताओं के सेशन की औसत अवधि कितनी है?

डेटा के अलग-अलग सबसेट की तुलना करने के लिए कई सेगमेंट लागू करें. ग्राहक में बदलने वाले और ग्राहक में नहीं बदलने वाले जैसे अलग-अलग तरह के डेटा की तुलना करने पर आपको इन सवालों के जवाब मिल सकते हैं:

  • क्या ग्राहक में बदलने वाले लोग, खरीदारी नहीं करने वालों की तुलना में साइट पर ज़्यादा समय बिताते हैं. साथ ही, ज़्यादा कॉन्टेंट का भी इस्तेमाल करते हैं?
  • ग्राहक में बदलने वाले लोग किस भाषा का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा करते हैं
  • ग्राहक में बदलने वाले लोग बनाम खरीदारी नहीं करने वाले लोगों से कितने Android सेशन मिले?
अगर आप अलग-अलग दायरे वाले सेगमेंट लागू करते हैं, तो आपको सेगमेंट में फ़र्क़ दिख सकता है.

डेटा का विश्लेषण करने के लिए सेगमेंट का इस्तेमाल करने की ज़्यादा जानकारी देने वाले उदाहरणों को सेगमेंट विश्लेषण के उदाहरण में देखें.

 

सेगमेंट लागू करना

किसी रिपोर्ट पर सेगमेंट लागू करने के लिए:

  1. Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. वह व्यू खोलें जिसमें मौजूद रिपोर्ट का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  3. पहले रिपोर्ट खोलें, फिर उसमें वह रिपोर्ट खोलें जो आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस उदाहरण में ऑडियंस की खास जानकारी वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल किया गया है.
  4. अपनी रिपोर्ट के सबसे ऊपर मौजूद, + सेगमेंट जोड़ें...
    ऑडियंस की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, जिसमें '+ सेगमेंट' जोड़ें हाइलाइट किया गया है.
    ...पर क्लिक करके सेगमेंट की सूची खोलें. इस सूची में आपके बनाए या इंपोर्ट किए गए सभी सेगमेंट शामिल होते हैं. इसमें वे सभी सेगमेंट भी शामिल हैं जिन्हें सिस्टम ने बनाया है.
    सेगमेंट की सूची.
  5. सेगमेंट की सूची में, हर उस सेगमेंट का चेक बॉक्स चुनें जिसे आप लागू करना चाहते हैं (उदाहरण के लिए, प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक और रेफ़रल ट्रैफ़िक).
    सेगमेंट की सूची, जिसमें रेफ़रल ट्रैफ़िक का सेगमेंट चुना गया है
  6. लागू करें पर क्लिक करें. रिपोर्ट अपडेट हो जाती है और आपके चुने गए सेगमेंट उसमें शामिल हो जाते हैं (इस उदाहरण में, प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक और रेफ़रल ट्रैफ़िक).
    ऑडियंस की खास जानकारी वाली रिपोर्ट, जिसमें प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक और रेफ़रल ट्रैफ़िक सेगमेंट लागू किए गए हैं.

 

अपनी रिपोर्ट से सेगमेंट हटाना

सेगमेंट हटाने के लिए:

रिपोर्ट के सबसे ऊपर, जहां आपको लागू किए गए सेगमेंट दिखते हैं, सेगमेंट का मेन्यू खोलकर हटाएं पर क्लिक करें.

सेगमेंट मेन्यू खुला है और 'हटाएं' निर्देश को हाइलाइट किया गया है.

 

अगले कदम

नए सेगमेंट बनाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18362010572149755567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false