डिवाइस पथ

देखें कि उपयोगकर्ता किन डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही, यह भी जानें कि आपकी सामग्री तक पहुंचने के लिए वे किस क्रम में उनका इस्तेमाल करते हैं.

यह रिपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए Google सिग्नल को चालू करना ज़रूरी है.

डिवाइस पथ रिपोर्ट आपको उन डिवाइस श्रेणियों का क्रम दिखाती है, जिनका इस्तेमाल करके आपकी सामग्री में दिलचस्पी दिखाई गई थी. इस रिपोर्ट की मदद से, आप पता लगा सकते हैं कि जब उपयोगकर्ता आपकी सामग्री में दिलचस्पी दिखाते हैं और ग्राहक बनते हैं, तो उस दौरान वे किन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं.

इस रिपोर्ट से आपको यह जानकारी मिल सकती है कि User ID वाले उपयोगकर्ता के एक समूह ने ग्राहक बनने से पहले कई तरह के डिवाइस पर आपकी सामग्री में दिलचस्पी ली, जबकि दूसरे उपयोगकर्ता समूह ने सिर्फ़ एक ही प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल किया. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपके सबसे मूल्यवान उपयोगकर्ता जल्दी-जल्दी अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करते हों, जबकि कम मूल्यवान उपयोगकर्ता एक ही प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल करके सामग्री में दिलचस्पी दिखाते हों और ग्राहक में बदलते हों. सेगमेंट के आधार पर, आप जान सकते हैं कि किसी पथ में मोबाइल इंटरैक्शन एक या अनेक बार होता है और इस डेटा का इस्तेमाल करके आप अपनी मोबाइल रणनीति को बेहतर बना सकते हैं.

डिवाइस पथ रिपोर्ट में मौजूद डेटा की मदद से आप डिवाइस के मुताबिक अनुभव को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. साथ ही, अपनी विज्ञापन रणनीति को रूपांतरण प्रोसेस के किसी खास चरण में उस डिवाइस पर उपयोगकर्ताओें से अपेक्षित गतिविधियों के मुताबिक भी बना सकते हैं.

डिवाइस पथ रिपोर्ट का इस्तेमाल करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, इस रिपोर्ट की डेटा टेबल कम से कम 1 ट्रांज़िशन के साथ आखिरी 5 डिवाइस इंटरैक्शन दिखाती है. पथ विकल्प पर क्लिक करके दिखाई देने वाले पथों में इंटरैक्शन और ट्रांज़िशन की संख्या एडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, हो सकता है आप कम से कम 3 ट्रांज़िशन के साथ सिर्फ़ 4 डिवाइस इंटरैक्शन वाले पथ देखकर, रूपांतरण के प्रोसेस में शामिल ऐसे उपयोगकर्ताओं का समूह देखना चाहें जिनके टचपॉइंट की संख्या ज़्यादा है.

लैपटॉप, डेस्कटॉप श्रेणी में शामिल किए गए हैं. एक डेस्कटॉप से किसी दूसरे डेस्कटॉप या लैपटॉप पर तुरंत जाने की गतिविधि को इस रिपोर्ट में एक ही चरण में दिखाया जाता है. User ID व्यू की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें

Click "Path Options" in the Device Paths report to customize your data.

इस इमेज को बड़ा करने के लिए क्लिक करें और देखें कि ये विकल्प इंटरफ़ेस में कहां दिखाई देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7736104705617372159
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false