सामग्री समूहीकरण के बारे में

सामग्री समूहीकरण की सहायता से आप अपनी सामग्री को ऐसी तार्किक संरचना में समूहित कर सकते हैं जो यह दर्शाती हो कि आप अपनी साइट और एप्लिकेशन के बारे में क्या सोचते हैं और फिर एकत्रित मीट्रिक को समूह नाम के आधार पर देख सकते हैं और उनकी तुलना करने साथ-साथ प्रत्येक URL, पृष्ठ शीर्षक या स्क्रीन नाम को अलग-अलग देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Men/Shirts जैसे किसी समूह के सभी पृष्ठों के पृष्ठदृश्यों की एकीकृत संख्या देख सकते हैं और फिर प्रत्येक URL या पृष्ठ शीर्षक देखने के लिए गहन विश्लेषण कर सकते हैं.

आप सामग्री समूह बनाकर आरंभ करते हैं, जो सामग्री का संकलन होता है. उदाहरण के लिए, आप परिधान बेचने वाली किसी ईकॉमर्स साइट पर, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए समूह बना सकते हैं. फिर, आप प्रत्येक समूह के अंतर्गत शर्ट, पैंट, आउटरवियर जैसी सामग्री बना सकते हैं. इससे आप किसी समूह (उदा. पुरुषों की शर्ट बनाम पुरुषों की पैंट बनाम पुरुषों के आउटरवियर) के अंतर्गत प्रत्येक प्रकार के परिधान के लिए एकत्रित आंकड़ों की तुलना कर सकेंगे. आप प्रत्येक समूह में यह भी विश्लेषण कर सकेंगे कि शर्ट के अलग-अलग पृष्ठ एक-दूसरे के मुकाबले कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, उदाहरण के लिए, Men/Shirts/T-shirts/index.html बनाम Men/Shirts/DressShirts/index.html.

यदि आप विभाग के आधार पर बिक्री की तुलना करना चाहते हैं तो आप विभाग नामक समूह तथा उस समूह में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों के लिए सामग्री बना सकते हैं.

आप अधिकतम पांच सामग्री समूहीकरण बना सकते हैं. उनमें से प्रत्येक के अंतर्गत, आप जितनी चाहे उतनी संख्या में सामग्री समूह निर्दिष्ट कर सकते हैं.

सामग्री निर्दिष्ट करने के लिए आपके पास तीन विकल्प होते हैं:

  • ट्रैकिंग कोड के आधार पर समूहित करें (प्रत्येक वेब पृष्ठ पर ट्रैकिंग कोड संशोधित करें):

    इस ऐसा एकल पंक्ति वाला कोड जोड़ें, जो सामग्री इंडेक्स नंबर तथा उस सामग्री वाले सामग्री समूह पहचान करता हो.
  • एक्सट्रैक्शन का उपयोग करके समूहित करें (URL या पृष्ठ शीर्षक के आधार पर एक्सट्रैक्ट करें)

    रेगुलर एक्सप्रेशन का उपयोग करके संपूर्ण अथवा आंशिक URL, पृष्ठ शीर्षक या स्क्रीन नाम की पहचान करें.
  • नियम परिभाषाओं का उपयोग करके समूहित करें:

    सामग्री की पहचान कराने वाले सरल नियम बनाने के लिए नियम संपादक का उपयोग करें.

आप इनमें से किसी एक, दोनों या तीनों विधियों का उपयोग कर सकते हैं. यदि आप एक से अधिक विधि का उपयोग करते हैं तो Analytics प्रथम मिलान के आधार पर समूह में सामग्री जोड़ देता है. Analytics सबसे पहले ट्रैकिंग कोड का मूल्यांकन करता है और फिर गौर करता कि आपने कोई भी रेगुलर एक्सप्रेशन निर्दिष्ट किया है या नहीं और कोई नियम कॉन्फ़िगर किया है या नहीं. नियमों के अंतर्गत, Analytics नियमों का मूल्यांकन क्रमानुसार करता है.

आप एक ही सामग्री अनेक समूहों में शामिल कर सकते हैं.

सामग्री समूहीकरण पूर्वप्रभावी नहीं होता. आपके द्वारा बनाए गए सामग्री समूह केवल निर्माण तिथि के बाद ही मान्य होते हैं.

आप व्यवस्थापक > <देखें> > सामग्री समूहीकरण के अंतर्गत दृश्य स्तर पर सामग्री समूहीकरण बना सकते हैं.

सामग्री समूह बनाने के 24 घंटे बाद, आपको वह डेटा अपनी रिपोर्ट में दिखाई देने लगेगा.

आपकी रिपोर्ट में सामग्री-समूहीकरण आंकड़े

सामग्री-समूहीकरण आंकड़े उन सामग्री रिपोर्ट में उपलब्ध हैं, जो प्राथमिक आयाम के रूप में सामग्री समूहीकरण प्रदान करते हैं.

आप कस्टम रिपोर्ट में सामग्री समूह का उपयोग आयाम के रूप में भी कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11679619567244122094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false