Google Ads कैंपेन दिखाने का तरीका

Analytics में आम तौर पर कैंपेन ठीक उसी तरह दिखाए जाते हैं, जिस तरह से आपने उन्हें Google Ads में कॉन्फ़िगर किया है. उदाहरण के लिए, अगर आप Google Ads में "कैंपेन A" का नाम बदलकर "कैंपेन B" कर देते हैं, तो Analytics में भी नाम बदल दिया जाएगा और सारे ट्रैफ़िक का श्रेय कैंपेन B को दिया जाएगा.

हालांकि, इसमें दो अपवाद हैं:

  • जिन कैंपेन का नाम Google Ads में 1 अप्रैल, 2009 से पहले बदला गया है
    Google Ads में 1 अप्रैल, 2009 से पहले जिन कैंपेन का नाम बदला गया है वे आपकी Analytics रिपोर्ट में अपने आप दिखाई देंगे. अगर आपने 1 अप्रैल, 2009 से पहले Google Ads में कोई कैंपेन बदला था, तो आपको अपनी Analytics रिपोर्ट में कई प्रविष्टियां दिखाई दे सकती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने 1 अप्रैल, 2009 से पहले Google Ads में "कैंपेन A" का नाम बदलकर "कैंपेन B" किया था, तो आपको Analytics में दो कैंपेन दिखेंगे: एक कैंपेन A के लिए जिसमें नाम बदलने से पहले के ट्रैफ़िक पर आधारित मेट्रिक होगी और दूसरा कैंपेन B के लिए जिसमें नाम बदलने के बाद के ट्रैफ़िक पर आधारित मेट्रिक होगी.
  • जिन कैंपेन का नाम Analytics में ऑटो-टैगिंग ओवरराइड सुविधा चालू करने के बाद Google Ads में बदला गया है
    अगर आपने Analytics में ऑटो-टैगिंग ओवरराइड सुविधा चालू की है और उसके बाद Google Ads में कैंपेन का नाम बदला है, तो आपकी Analytics रिपोर्ट एक ही कैंपेन (पुराने और नए दोनों कैंपेन नामों के लिए) के लिए कई प्रविष्टियां दिखाएंगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब UTM ओवरराइड विकल्प चालू किया जाता है, तो Analytics, Google Ads पर क्लिक के समय कैंपेन का नाम रिकॉर्ड करता है और ट्रैफ़िक का श्रेय उस कैंपेन नाम को देता है. भले ही, कैंपेन का मौजूदा नाम कुछ भी हो.

सिर्फ़ उन खातों का डेटा उपलब्ध होता है जो मौजूदा समय में लिंक किए गए होते हैं. पहले लिंक किए गए वे सभी खाते जिनमें डेटा मौजूद है और जिन्हें लिंक नहीं किया गया है उन्हें "(not set)" शीर्षक वाली एक पंक्ति में एग्रीगेट कर दिया जाएगा. इसलिए, अगर आपके पास एक Analytics खाते से लिंक किए गए कई Google Ads खाते हैं और आप एक Google Ads खाते को छोड़कर सभी को अलग कर देते हैं, तो Analytics यह जानकारी दिखाएगा:

  • लिंक किए गए खातों का सटीक कैंपेन डेटा, और
  • उन सभी खातों के लिए "(not set)" जहां डेटा मौजूद है लेकिन कोई काम करने वाला लिंक मौजूद नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14409996522365524896
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false