कस्टम टेबल के बारे में जानकारी

अपने सबसे ज़रूरी डेटा सेट के लिए बिना सैंपल वाला डेटा तेज़ी से पाएं.
यह सुविधा सिर्फ़ Analytics 360 में उपलब्ध है जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.

आपकी स्टैंडर्ड और कस्टम रिपोर्ट को तेज़ी से ऐक्सेस करने की सुविधा देने के लिए, Analytics आपके डेटा का नमूना ले सकता है. हालांकि, कभी-कभी आपको मेट्रिक और डाइमेंशन के एक खास ग्रुप के लिए, सभी डेटा को ऐक्सेस करना पड़ सकता है. अगर आप Analytics की मदद से रोज़ाना बिना सैंपल वाला डेटा प्रोसेस करना चाहते हैं, तो कस्टम टेबल की मदद से उसके लिए मेट्रिक, डाइमेंशन, सेगमेंट, और फ़िल्टर तय कर सकते हैं. आपके कस्टम टेबल के कॉन्फ़िगरेशन 1 के किसी सबसेट से मेल खाने वाली कोई भी रिपोर्ट, डिफ़ॉल्ट रूप से कस्टम टेबल को ऐक्सेस करेगी. इससे आपको बिना सैंपल वाला डेटा तेज़ी से मिलेगा.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

उदाहरण

आपके पास एक ऐसी कस्टम रिपोर्ट है जो बहुत ज़्यादा सत्रों से मिले डेटा पर आधारित है, इसलिए वह हमेशा नमूने के तौर पर होती है. इसमें शहर और ब्राउज़र डाइमेंशन के तौर पर हैं. सत्र, पेजव्यू, और बाउंस दर मेट्रिक के तौर पर हैं. आप ऐसी कस्टम टेबल बना सकते हैं जिसमें ये डाइमेंशन और मेट्रिक शामिल हों. टेबल के बनाने की तारीख के बाद से, Analytics आपकी कस्टम रिपोर्ट के लिए बिना सैंपल वाला डेटा इकट्ठा करेगा.

अनुमतियां और सीमाएं

कस्टम टेबल बनाने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी-लेवल पर एडिटर की भूमिका होनी चाहिए. आप हर प्रॉपर्टी से, ज़्यादा से ज़्यादा 100 कस्टम टेबल बना सकते हैं. आप एडमिन सेक्शन में मौजूद, प्रॉपर्टी लेवल के कस्टम टेबल में जाकर प्रॉपर्टी के इस्तेमाल का कोटा देख सकते हैं. यहां आप वे सभी कस्टम टेबल भी देख सकते हैं जिन्हें आपके खाते के दूसरे एडिटर ने बनाया है.

कोई भी ऐसा उपयोगकर्ता जिसके पास उस व्यू पर कम से कम दर्शक की भूमिका है, जिसमें आपने कस्टम टेबल बनाई है, तो वह उस टेबल से जनरेट की गई रिपोर्ट देख सकता है.

साथ ही, रोज़ाना प्रोसेस होने वाली स्टैंडर्ड टेबल की ही तरह, कस्टम टेबल में भी रोज़ एक तय संख्या में ही डेटा की यूनीक पंक्तियां स्टोर की जा सकती हैं. हालांकि, स्टैंडर्ड टेबल के उलट, 360 के ग्राहक कस्टम टेबल में रोज़ 10 लाख यूनीक पंक्तियां स्टोर कर सकते हैं. यह पंक्तियों की सामान्य सीमा 75 हज़ार के मुकाबले 9 लाख 25 हज़ार ज़्यादा है. किसी टेबल के लिए रोज़ाना के हिसाब से, 10 लाख से ज़्यादा यूनीक पंक्तियां होने पर, Analytics खास N वैल्यू 3 को इकट्ठा कर लेता है और बाकी बचे वैल्यू के मिले-जुले रूप के लिए एक (अन्य) पंक्ति बना लेता है. (अन्य) पंक्ति के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, रिपोर्ट में (अन्य) एंट्री देखें.

आप कौनसा डेटा शामिल कर सकते हैं

कस्टम टेबल में सभी मेट्रिक और डाइमेंशन शामिल नहीं किए जा सकते हैं और न ही सभी रिपोर्ट को कस्टम टेबल से फ़ायदा मिल सकता है. उपयोगकर्ता-आधारित सेगमेंट शामिल नहीं किए जा सकते. नीचे दी गई रिपोर्ट में जिस तरह डेटा इकट्ठा या ऐक्सेस किया जाता है उसके अनुसार वे कस्टम टेबल के डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं: प्रवाह दर्शन, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन, मल्टी चैनल फ़नल, और एट्रिब्यूशन.

प्रोसेसिंग और उपलब्धता

कस्टम टेबल बनाने के बाद, बिना सैंपल वाले डेटा को कस्टम टेबल रिपोर्ट में दिखने में 2 दिन लग सकते हैं उस समय, आपके पास टेबल बनाने की तारीख से लेकर 2 दिनों का डेटा होगा.

Analytics टेबल बनाए जाने की तारीख से 30 दिन पहले का डेटा भी जोड़ता है. सामान्य परिस्थितियों में, नया बिना सैंपल वाला डेटा उपलब्ध होने पर (करीब 2 दिनों में) ही पुराना डेटा उपलब्ध होता है. हालांकि, अगर आपकी प्रॉपर्टी का नियमित रखरखाव Analytics सिस्टम से किया जा रहा है, तो पुराना डेटा दिखने में 40 दिन लग सकते हैं. अगर आपकी प्रॉपर्टी का नियमित रखरखाव चल रहा है, तो आपको इस बारे में टेबल में मैसेज दिखेगा.

कस्टम टेबल बनाने के बाद, Google Analytics उस डेटा को उन क्वेरी के लिए ऐक्सेस करने की कोशिश करता है, जो समान डाइमेंशन और मेट्रिक या एक ही डाइमेंशन और मेट्रिक के सबसेट का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, कस्टम रिपोर्ट के लिए या जब आप Google Analytics एपीआई का इस्तेमाल कर रहे हों.

हालांकि, ऐसा हो सकता है कि मेट्रिक और डाइमेंशन के कॉम्बिनेशन की वजह से Analytics कस्टम-टेबल डेटा का इस्तेमाल न कर सके. ऐसी स्थिति में वह एग्रीगेट टेबल डेटा से क्वेरी करता है. नतीजतन, उन क्वेरी नतीजों में उम्मीद से ज़्यादा सैंपलिंग शामिल हो सकते हैं. इसलिए, हमारी सलाह है कि जहां भी हो सके आपकी एपीआई क्वेरी और कस्टम रिपोर्ट, कस्टम-टेबल में दी गई परिभाषाओं से मेल खानी चाहिए. ऐसा करके बड़े पैमाने पर सैंपलिंग से बचा जा सकता है.

कुछ और बिना सैंपल वाला पुराना डेटा ऐक्सेस करने के लिए, आप बिना सैंपल वाली रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ संसाधन

1कोई रिपोर्ट किसी कस्टम टेबल के डेटा को तभी ऐक्सेस कर सकती है, जब वह टेबल के सेगमेंट, मेट्रिक, और फ़िल्टर के सबसेट से मेल खाए. रिपोर्ट में दिखाए गए सेगमेंट, मेट्रिक, और फ़िल्टर की तुलना में कस्टम टेबल में ज़्यादा सेगमेंट, मेट्रिक, और फ़िल्टर हो सकते हैं. हालांकि, कस्टम टेबल में कम से कम वे सभी सेगमेंट, मेट्रिक, और फ़िल्टर शामिल होने चाहिए जो रिपोर्ट में हैं.

3टेबल को काम की मेट्रिक के मुताबिक क्रम में लगाकर, पता लगाया जा सकता है कि सबसे ज़्यादा वैल्यू वाले कॉम्बिनेशन कौनसे हैं (उदाहरण के लिए, सेशन, पेज व्यू, लेन-देन वगैरह). कम वॉल्यूम वाले डाइमेंशन वैल्यू कॉम्बिनेशन को (अन्य) एंट्री में जोड़ दिया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16635483910026656469
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false