Google Analytics में विज्ञापन सुविधाओं के लिए नीति से जुड़ी शर्तें

यह लेख Google Analytics 4 और यूनिवर्सल Analytics, दोनों पर लागू होता है.

Google Analytics में दी गई विज्ञापन सुविधाओं से Analytics में ऐसी सुविधाएं चालू की जा सकती हैं जो स्टैंडर्ड प्रोसेस से उपलब्ध नहीं होती हैं. विज्ञापन सुविधाओं में ये शामिल हैं:

  • Google Analytics के साथ रीमार्केटिंग
  • Google Display Network इंप्रेशन रिपोर्टिंग
  • Google Analytics में लोगों की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और उनकी दिलचस्पी की रिपोर्ट पाना
  • एक साथ जुड़ी हुई सेवाओं को Google Analytics की ज़रूरत, विज्ञापन के लिए डेटा इकट्ठा करने जैसे कामों के लिए होती है. इसमें विज्ञापन कुकी और आइडेंटिफ़ायर की मदद से डेटा इकट्ठा करना भी शामिल है

विज्ञापन सुविधाएं चालू करने पर, Google Analytics अपने स्टैंडर्ड प्रोसेस के साथ-साथ, Google विज्ञापन कुकी और आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करके भी आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा इकट्ठा करने लगता है. अगर Google Analytics की विज्ञापन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस नीति का पालन करना होगा, फिर चाहे आपने Google Analytics को किसी भी तरह से डेटा भेजा हो. उदाहरण के लिए, Google Analytics ट्रैकिंग कोड, Google Analytics SDK टूल या मेज़रमेंट प्रोटोकॉल से डेटा भेजना.

जो व्यक्ति Google Analytics की विज्ञापन सुविधाओं का इस्तेमाल करता है, लागू होने वाले सभी डेटा सुरक्षा कानून के तहत, सिर्फ़ वही अकेला कंट्रोलर होता है.

इसका मतलब है कि वह व्यक्ति तब तक उपयोगकर्ताओं की पहचान नहीं कर पाएगा या किसी भी व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी को, Google विज्ञापन के किसी प्रॉडक्ट या सुविधा से इकट्ठा की गई अन्य जानकारी के साथ नहीं मिला सकता, जब तक कि उसके पास इस बारे में साफ़ तौर पर कोई सूचना न हो. साथ ही, इस जानकारी के मर्जर के लिए उपयोगकर्ता की सहमति (यानी, ऑप्ट-इन) न होने और ऐसे मर्जर को साफ़ तौर से सहमति देने वाली किसी Google Analytics सुविधा का इस्तेमाल नहीं करने की स्थिति में भी यह मुमकिन नहीं है. उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना, आपको Google रिपोर्ट में इकट्ठा किए गए डेटा को अलग-अलग करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Google के अनुबंधों और नीतियों में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आपने Google Analytics की कोई भी विज्ञापन सुविधा चालू की है, तो आपको अपनी निजता नीति में ये जानकारी दिखाकर अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को सूचित करना होगा:

  • Google Analytics विज्ञापन की वे सुविधाएं जो आपने लागू की हैं.
  • Google Analytics कुकी जैसी पहले पक्ष की कुकी या अन्य पहले पक्ष के आईडेंटिफ़ायर और Google विज्ञापन कुकी जैसी तीसरे पक्ष की कुकी या एक साथ अन्य तीसरे पक्ष आइडेंटिफ़ायर को इस्तेमाल करने का, आपका और तीसरे पक्ष के वेंडर का तरीका क्या है.
  • वेबसाइट पर आने वाले लोग, आपकी इस्तेमाल की जाने वाली Google Analytics की विज्ञापन सुविधाओं से कई तरह से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. इनमें विज्ञापन की सेटिंग, मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन की सेटिंग या किसी दूसरे मौजूदा तरीके से ऑप्ट आउट करना शामिल है, जैसे कि NAI का उपभोक्ता ऑप्ट-आउट.

हम आपको इस बात के लिए भी बढ़ावा देते हैं कि आप उपयोगकर्ताओं को वेब के लिए Google Analytics के उपलब्ध मौजूदा ऑप्ट-आउट तरीकों पर भेजें.

यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ता की सहमति की नीति

Google Analytics की विज्ञापन सुविधाओं का इस्तेमाल करते समय, आपको यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ता की सहमति की नीति का भी पालन करना होगा.

जापान के उपयोगकर्ता की सहमति नीति

अगर आपको, Google Analytics का इस्तेमाल करने पर Google से, जापानी उपयोगकर्ताओं की ऐसी निजी जानकारी मिलती जिसकी पहचान व्यक्तिगत तौर पर नहीं की जा सकती है, तो आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप वह जानकारी, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के साथ मर्ज न करें. अगर मर्ज करना ही हो, तो यह पक्का कर लें कि आपने इस तरह की डेटा प्रोसेसिंग के लिए, सभी कानूनी ज़रूरतों के मुताबिक उपयोगकर्ता से सहमति ले ली हो. साथ ही, आपने Google के 'समस्या हल करने वाले टूल' के ज़रिए, Google को इस प्रोसेस के बारे में पूरी और सटीक जानकारी दे दी हो.

रुचियों के हिसाब से विज्ञापन

अगर आपने रीमार्केटिंग के साथ-साथ, रुचियों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सेटिंग चालू की है और Google की दूसरी सेवाओं के साथ-साथ Google Analytics का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, तो आपको Google की उन सेवाओं पर लागू होने वाली नीतियों का पालन करना होगा. जैसे, लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए Google Ads की नीति और उसकी संवेदनशील कैटगरी से जुड़ी पाबंदियां, और प्लैटफ़ॉर्म कार्यक्रम की नीतियां. अगर Google Ads में संवेदनशील कैटगरी की पाबंदियों में दी गई जानकारी के मुताबिक, वेबसाइट पर आने वाले लोगों के बारे में संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल किया जाता है, तो शायद आप रुचियों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के मकसद से डेटा जुटाने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल न कर पाएं. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन की बेहतर सेटिंग का इस्तेमाल करके, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाना बंद किया जा सकता है.

हर देश और क्षेत्र के कानून अलग-अलग होते हैं और Google Analytics का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसलिए, Google यह तय नहीं कर सकता कि आपकी निजता नीति की भाषा कौनसी होनी चाहिए. अपने कारोबार के अनोखे पहलुओं और खास बातों की सिर्फ़ आपको ही समझ होती है. इस वजह से आपकी निजता नीति में वह जानकारी होनी चाहिए जो सिर्फ़ आपके ज़रिए ही दी जा सकती है.

यह नीति, पिछली बार 27 अप्रैल, 2022 को अपडेट की गई थी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2359457445900602561
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false