Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं की मदद से, Analytics में ऐसी सुविधाएं चालू की जा सकती हैं जो स्टैंडर्ड प्रोसेस में उपलब्ध नहीं होती हैं. विज्ञापन सुविधाओं में ये शामिल हैं:
- Google Analytics के साथ रीमार्केटिंग
- Google Display Network इंप्रेशन रिपोर्टिंग
- Google Analytics में लोगों की डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और उनकी दिलचस्पी की रिपोर्ट पाना
- एक साथ जुड़ी हुई सेवाओं को Google Analytics की ज़रूरत, विज्ञापन के लिए डेटा इकट्ठा करने जैसे कामों के लिए होती है. इसमें विज्ञापन कुकी और आइडेंटिफ़ायर की मदद से डेटा इकट्ठा करना भी शामिल है
विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं को चालू करने पर, Google Analytics अपने स्टैंडर्ड प्रोसेस से डेटा इकट्ठा करता है. इसके साथ ही, यह Google विज्ञापन कुकी और आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफ़िक से जुड़ा डेटा भी इकट्ठा करता है. अगर Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस नीति का पालन करना होगा. भले ही, Google Analytics को किसी भी तरह से डेटा भेजा गया हो. उदाहरण के लिए, Google Analytics ट्रैकिंग कोड, Google Analytics SDK टूल या मेज़रमेंट प्रोटोकॉल के ज़रिए.
अगर आपने Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल किया है, तो डेटा की सुरक्षा से जुड़े लागू कानून के तहत डेटा कंट्रोल करने की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी ही होगी. Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करके, दोनों प्रॉडक्ट के बीच डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. Analytics प्रॉपर्टी से Google Ads में एक्सपोर्ट किए गए डेटा पर, Google Ads की सेवा की शर्तें लागू होती हैं. वहीं, Google Ads से Analytics में इंपोर्ट किए गए डेटा पर, Analytics की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.
इसका मतलब है कि उपयोगकर्ताओं की पहचान नहीं की जा सकती या व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी किसी भी जानकारी को Google विज्ञापन के किसी प्रॉडक्ट या सुविधा से इकट्ठा की गई अन्य जानकारी के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता. ऐसा तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक उपयोगकर्ताओं को इस बारे में साफ़ तौर पर सूचना नहीं दी जाती और उनकी पहचान करने या डेटा मर्जर के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति (यानी, ऑप्ट-इन) नहीं मिल जाती. ऐसा तब मुमकिन है, जब Google Analytics की ऐसी सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा हो जिससे यह साफ़ होता हो कि उपयोगकर्ताओं की पहचान की जा सकती है या उनका डेटा मर्ज किया जा सकता है. उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना, आपको Google रिपोर्ट में इकट्ठा किए गए डेटा को अलग-अलग करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
Google के अनुबंधों और नीतियों में बताई गई 'व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानें
अगर आपने Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध कोई भी सुविधा चालू की है, तो आपको अपनी निजता नीति में ये जानकारी दिखाकर अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को सूचित करना होगा:
- Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध वे सुविधाएं जो आपने लागू की हैं.
- पहले पक्ष की कुकी (जैसे, Google Analytics कुकी) या पहले पक्ष के अन्य आईडेंटिफ़ायर और तीसरे पक्ष की कुकी (जैसे, Google विज्ञापन कुकी) या तीसरे पक्ष के अन्य आइडेंटिफ़ायर को इस्तेमाल करने का, आपका और तीसरे पक्ष के वेंडर का तरीका क्या है.
- विज्ञापनों से जुड़ी Google Analytics की जिन सुविधाओं का इस्तेमाल आपने किया है, वेबसाइट पर आने वाले लोग कई तरीकों से, इन सुविधाओं से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. इन तरीकों में विज्ञापन की सेटिंग, मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन की सेटिंग या किसी दूसरे उपलब्ध तरीके से ऑप्ट आउट करना शामिल है, जैसे कि NAI का उपभोक्ता ऑप्ट-आउट टूल.
हम आपको इस बात के लिए भी बढ़ावा देते हैं कि आप उपयोगकर्ताओं को वेब के लिए Google Analytics के उपलब्ध मौजूदा ऑप्ट-आउट तरीकों पर भेजें.
यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ता की सहमति की नीति
Google Analytics में विज्ञापन के लिए उपलब्ध सुविधाओं का इस्तेमाल करते समय, आपको यूरोपीय संघ के उपयोगकर्ता की सहमति की नीति का भी पालन करना होगा.
जापान के उपयोगकर्ता की सहमति नीति
अगर आपको, Google Analytics का इस्तेमाल करने पर Google से, जापानी उपयोगकर्ताओं की ऐसी निजी जानकारी मिलती है जिसकी पहचान व्यक्तिगत तौर पर नहीं की जा सकती, तो आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप वह जानकारी, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के साथ मर्ज न करें. अगर मर्ज करना ही हो, तो यह पक्का कर लें कि आपने इस तरह की डेटा प्रोसेसिंग के लिए, सभी कानूनी ज़रूरतों के मुताबिक उपयोगकर्ता से सहमति ले ली हो. साथ ही, आपने Google के 'समस्या हल करने वाले टूल' के ज़रिए, Google को इस प्रोसेस के बारे में पूरी और सटीक जानकारी दे दी हो.
दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन
अगर आपने रीमार्केटिंग के साथ-साथ, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सेटिंग चालू की है और Google की दूसरी सेवाओं के साथ-साथ Google Analytics का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, तो आपको Google की उन सेवाओं पर लागू होने वाली नीतियों का पालन करना होगा. जैसे, लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए Google Ads की नीति और उसकी संवेदनशील कैटगरी से जुड़ी पाबंदियां, और प्लैटफ़ॉर्म कार्यक्रम की नीतियां. अगर Google Ads में संवेदनशील कैटगरी की पाबंदियों में दी गई जानकारी के मुताबिक, वेबसाइट पर आने वाले लोगों के बारे में संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल किया जाता है, तो शायद आप दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के मकसद से डेटा जुटाने के लिए, Google Analytics का इस्तेमाल न कर पाएं. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की ऐडवांस सेटिंग का इस्तेमाल करके, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाना बंद किया जा सकता है.
हर देश और क्षेत्र के कानून अलग-अलग होते हैं और Google Analytics का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसलिए, Google के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि आपकी निजता नीति की भाषा कौनसी होनी चाहिए. अपने कारोबार के खास पहलुओं और बातों के बारे में सिर्फ़ आपको पता होता है. इसलिए, निजता नीति बनाते समय आपको इन पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए.
यह नीति, पिछली बार 16 मई, 2024 को अपडेट की गई थी.