पृष्ठ मान कैसे तय की जाती है

अपनी साइट पर पेजों के मिलते-जुलते मान को समझें.

एक नज़र में

पृष्ठ मान उस पृष्ठ का औसत मान है जिस पर किसी उपयोगकर्ता ने लक्ष्य पेज पर लैंड करने या कोई ईकॉमर्स लेन-देन (या दोनों) पूरा करने से पहले विज़िट की थी. इस मान से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपकी साइट का कौन-सा पेज आपकी साइट की आय में ज़्यादा योगदान कर रहा है. अगर पेज की आपकी वेबसाइट के ईकॉमर्स लेन-देन में कोई भूमिका नहीं थी तो उस पेज का पृष्ठ मान ₹0 होगा, क्योंकि जिस सत्र में लेन-देन हुआ था, उसके दौरान वह पेज कभी देखा नहीं गया.

पृष्ठ मान तय करने के लिए, आप नीचे दिए समीकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि यूनीक पेज व्यू आंकड़ा, उन खास उपयोगकर्ताओं की संख्या दर्शाता है जिन्होंने हर सत्र में कोई पेज लोड किया है. हर सत्र में हर उपयोगकर्ता की गिनती सिर्फ़ एक बार की जाती है, चाहे उस उपयोगकर्ता ने कितने ही पेज क्यों न खोले हों.

ईकॉमर्स आय + कुल लक्ष्य मान
किसी पेज के यूनीक पेज व्यू की संख्या

गहन जानकारी

उदाहरण 1

ऊपर दिया गया पहला उदाहरण दिखाता है कि पृष्ठ मान कैसे काम करता है. मान लें कि आप पेज B का पृष्ठ मान जानना चाहते हैं और आपको नीचे दी गई बातें पता हैं:

लक्ष्य पेज D: 10 डॉलर (याद रखें, पहली बार Analytics सेटिंग पेज में लक्ष्य बनाते समय आप लक्ष्य पेज का मान तय करते हैं)
रसीद पेज E: 100 डॉलर (यह वह पेज है जहां उपयोगकर्ता 100 डॉलर का एक ईकॉमर्स लेन-देन करता है)
पेज B के लिए यूनीक पेज व्यू: एक

फिर आपको अपना पृष्ठ मान समीकरण सेट अप करना होगा, इस तरह:

ई-कॉमर्स आय (100 डॉलर) + कुल लक्ष्य मान (10 डॉलर)
पेज B के लिए यूनीक पेज व्यू की संख्या (1)

पेज B का पृष्ठ मान 110 डॉलर है, क्योंकि सत्र के दौरान उपयोगकर्ता लक्ष्य पेज पर जाने से पहले सिर्फ़ एक बार पेज B पर जाता है.

उदाहरण 2


आइए देखें कि जब हम दो अलग-अलग सत्रों का डेटा मिला देते हैं तब पेज B के पृष्ठ मान पर क्या असर होता है. आप देख सकते हैं कि सत्र 1 के दौरान पेज B सिर्फ़ एक बार देखा गया है, लेकिन सत्र 2 के दौरान उसे दो पेज व्यू मिले हैं (हम यह मानकर चल रहे हैं कि ये दोनों पेज व्यू एक ही उपयोगकर्ता से मिले हैं). दोनों ही सत्रों के दौरान, कुल ईकॉमर्स आय एक-सी बनी रहती है. हालांकि, दो यूनीक पेज व्यू थे, लेकिन दोनों सत्रों के लिए ईकॉमर्स लेन-देन का योग एक ही था.

लक्ष्य पेज D: 10 डॉलर
रसीद पेज E: 100 डॉलर
पेज B के लिए यूनीक पेज व्यू: दो

आपके पृष्ठ मान की गिनती को इस तरह समायोजित करना चाहिए कि वह ऐसी दिखाई दे:

ईकॉमर्स आय (100 डॉलर) + कुल लक्ष्य मान (10 डॉलर x 2 सत्र)
पेज B के लिए यूनीक पेज व्यू की संख्या (2)

फिर दोनों सत्रों में पेज B का पृष्ठ मान 60 डॉलर या 120 डॉलर का दो सत्रों से विभाजन है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1606902264467831092
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false