[UA] व्यू के बारे में जानकारी

किसी व्यू में अपने डेटा को ऐक्सेस करें, उसे पसंद के मुताबिक बनाएं, और उसका विश्लेषण करें.
यह लेख, Universal Analytics में व्यू को इस्तेमाल करने के बारे में है. Universal Analytics में व्यू से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन और सुविधाओं की तुलना, Google Analytics 4 में ऐसे ही या मिलते-जुलते कॉन्फ़िगरेशन और सुविधाओं से करने के लिए, [UA→GA4] Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में Universal Analytics व्यू से जुड़ी सुविधाएं लेख पढ़ें.

रिपोर्टिंग व्यू, Analytics खाते का वह लेवल है जिसमें रिपोर्ट और विश्लेषण टूल ऐक्सेस किए जा सकते हैं.

Analytics अपने-आप आपके खाते की हर प्रॉपर्टी के लिए, बिना फ़िल्टर वाला एक व्यू बनाता है. हालांकि, एक ही प्रॉपर्टी पर कई व्यू सेट अप किए जा सकते हैं. Analytics प्रॉपर्टी को भेजा जाने वाला आपका पूरा डेटा, उस प्रॉपर्टी से जुड़े सभी व्यू में अपने-आप दिखता है. उदाहरण के लिए, अगर दो वेबसाइटों का डेटा इकट्ठा करके उसे एक प्रॉपर्टी पर भेजा जाता है, तो दोनों वेबसाइटों का डेटा उस प्रॉपर्टी के सभी रिपोर्टिंग व्यू में दिखता है. वेब और ऐप्लिकेशन डेटा के लिए भी ऐसा ही होता है. अगर किसी मोबाइल ऐप्लिकेशन और किसी वेबसाइट से डेटा जमा होता है और SDK टूल और ट्रैकिंग कोड, दोनों Analytics खाते की किसी एक प्रॉपर्टी को डेटा भेजते हैं, तो सारा डेटा (वेब और ऐप्लिकेशन दोनों हिट) उस प्रॉपर्टी से जुड़े सभी रिपोर्टिंग व्यू में दिखेगा.

व्यू को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट में डेटा का सिर्फ़ एक सबसेट देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपके पास सारा अंदरूनी ट्रैफ़िक फ़िल्टर करने के लिए एक व्यू और सिर्फ़ खास वेबसाइट डायरेक्ट्री या सबडोमेन शामिल करने के लिए दूसरा व्यू हो सकता है. अगर वेब और ऐप्लिकेशन डेटा को एक ही प्रॉपर्टी पर भेजा जाता है, तो हो सकता है कि आप खास व्यू से वेब या ऐप्लिकेशन डेटा को बाहर करने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल करना चाहें. लक्ष्य, सेगमेंट, और सूचना जैसे दूसरे सभी Analytics रिपोर्टिंग टूल अलग-अलग व्यू पर लागू किए जाते हैं. उपयोगकर्ता को अलग-अलग व्यू को ऐक्सेस करने से रोका भी जा सकता है. इससे यह तय किया जा सकता है कि किसे कौनसा डेटा दिखे.

हमारा सुझाव है कि आप अपने मूल व्यू से न तो फ़िल्टर मिटाएं और न ही उसमें फ़िल्टर जोड़ें. किसी व्यू को हटाने पर, डेटा का वह खास पुराना व्यू भी खत्म हो जाता है. व्यू में फ़िल्टर जोड़ने पर आपका अलग किया हुआ डेटा उपलब्ध नहीं होता. आपके पास सारा मूल डेटा सुरक्षित करने के साथ-साथ उस डेटा के खास पहलुओं को कंट्रोल करने का विकल्प भी होगा. इसके लिए, अपने मूल व्यू की कॉपी बनाएं या दूसरे व्यू सेट अप करें और अपने रिपोर्टिंग लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी व्यू को पसंद के मुताबिक बनाएं.

वेब व्यू और ऐप्लिकेशन व्यू के बीच का अंतर

कोई व्यू बनाते समय, आपके पास ऐप्लिकेशन व्यू और वेब व्यू में से कोई भी चुनने का विकल्प होगा. ये दोनों व्यू के टाइप आपको मामूली रूप से अलग-अलग विश्लेषण अनुभव देते हैं, वैसे वे एक जैसे होते हैं.

दोनों टाइप के व्यू प्रॉपर्टी पर भेजा गया कोई भी डेटा दिखा सकते हैं, चाहे आपने वे हिट जैसे भी जमा किए हों. उदाहरण के लिए, आपके पास अपने ऐप्लिकेशन व्यू में वेब डेटा और वेब व्यू में ऐप्लिकेशन डेटा देखने की सुविधा होती है.

अगर सिर्फ़ एक टाइप का डेटा जमा करके उसे Google को भेजा जा रहा है, तो हम आपको सबसे अच्छा विश्लेषण अनुभव देने वाले व्यू का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. उदाहरण के लिए, अगर सिर्फ़ मोबाइल ऐप्लिकेशन से डेटा जमा किया जाता है, तो व्यू बनाते समय ऐप्लिकेशन चुनें. साथ ही, सिर्फ़ वेबसाइटों से डेटा जमा किए जाने पर, वेब चुनें.

जब वेब व्यू को ऐप्लिकेशन से हिट मिलते हैं, तो ब्राउज़र, ब्राउज़र और ओएस रिपोर्ट (ऑडियंस > टेक्नोलॉजी में) में Google Analytics के तौर पर सूची में शामिल होता है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15669966278417956474
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false