[UA] पूरे डेटा पर आधारित रिपोर्ट

ज़रूरी शर्तें, सीमाएं, और नमूनारहित रिपोर्ट पाने का तरीका.
यह सुविधा सिर्फ़ Analytics 360 में उपलब्ध है जो Google Marketing Platform का हिस्सा है.
Google Marketing Platform के बारे में ज़्यादा जानें.
यह लेख Universal Analytics के बारे में है. अगर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो [GA4] जानें कि Analytics, डेटा को कैसे सेव करता है और दिखाता है लेख पर जाएं.

जब कोई रिपोर्ट बहुत सारे सत्रों के डेटा पर आधारित होती है, तो आपको उस रिपोर्ट के ऊपर एक सूचना दिख सकती है: यह रिपोर्ट N सत्रों पर आधारित है. यह सूचना आपको बताती है कि रिपोर्ट, नमूनों के डेटा पर आधारित है. किसी रिपोर्ट में 500k से ज़्यादा सत्र (Google Analytics 360 के लिए 100M) शामिल करने पर, नमूना अपने-आप तैयार होने लगता है. इस लेख में बताया गया है कि Google Analytics 360 के उपयोगकर्ता नमूनारहित रिपोर्ट कैसे बना सकते हैं.

इस लेख में आप इन विषयों के बारे में जानेंगे:

ज़रूरी शर्तें और सीमाएं

नमूनारहित रिपोर्ट बनाने में बड़े पैमाने पर प्रोसेसिंग की ज़रूरत होती है और इस वजह से इस सुविधा की ऐक्सेस सीमित है. अगर आपको नमूनारहित रिपोर्ट खोजने या उनका इस्तेमाल करने में मुश्किल हो रही है तो देखें कि आपका खाता ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है या नहीं. यह भी देखें कि रिपोर्ट, डेटा सीमा के मुताबिक हैं या नहीं या किसी ऐसी सुविधा का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा जो इनके साथ काम नहीं करती. इन सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे देखी जा सकती है.

जिन रिपोर्ट की तारीख की सीमा पुरानी है उन्हें खोजने या इस्तेमाल करने में मुश्किल हो सकती है. जैसे, एक साल पुरानी तारीख. अगर ऐसा होता है, तो तारीख की सीमा कम करें और कई एक्सपोर्ट का इस्तेमाल करें.

खाते के लिए ज़रूरी शर्तें

नमूनारहित रिपोर्ट की सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 खातों में उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होती है जिनके पास खाते पर विश्लेषक की भूमिका होती है. (मई/जून 2015 के अपडेट से पहले दर्शक की भूमिका काफ़ी थी.) पक्का करें कि आपने Google Analytics 360 खाते में साइन इन किया है.

डेटा की सीमाएं

रिपोर्ट की जाने वाली यूनीक डाइमेंशन वैल्यू (यानी पंक्तियों) की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या 30 लाख है. अगर आप किसी नमूनारहित रिपोर्ट में ज़्यादा डेटा पंक्तियां एक्सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं, तो तय सीमा से ज़्यादा हो गई सभी पंक्तियां, रिपोर्ट में (अन्य) नाम की एक पंक्ति में एक साथ दिखती हैं.

नमूनारहित रिपोर्ट के लिए सत्र की कोई सीमा नहीं होती है.

ऊपर बताया गया है कि हर अनुरोध की गिनती करने के लिए, नमूनारहित रिपोर्ट को बहुत ज़्यादा संसाधन की ज़रूरत होती है. इसलिए, हर क्लाइंट प्रॉपर्टी के लिए हर दिन का कोटा असाइन किया जाता है. कोटा, प्रॉपर्टी के लेवल पर होता है, लेकिन व्यू के लेवल पर शेयर किया जाता है. इसलिए, यह ध्यान रखें कि एक ही व्यू में पूरे कोटे का इस्तेमाल न कर लें. अनुरोध डायलॉग और नमूनारहित रिपोर्ट सूची में, मैसेज सेवा से आपको सूचना मिलती है कि हर अनुरोध और पूरे दिन में कोटे का इस्तेमाल कितना हुआ. इस तरह, आप अपना कोटा मैनेज कर सकते हैं.

रिपोर्टिंग इंटरफ़ेस की सीमाएं

कस्टमाइज़ेशन > नमूनारहित रिपोर्ट पेज, पहले चल चुकी ज़्यादा से ज़्यादा 3000 रिपोर्ट दिखाता है.

रिपोर्ट, बनने की तारीख से 60 दिनों से ज़्यादा की हो गई है, तो उसे पेज से हटा दिया जाता है. हालांकि, अनुरोध करने वाले उपयोगकर्ता के Google Drive फ़ोल्डर पर एक्सपोर्ट फ़ाइल के तौर पर भेजी गई रिपोर्ट को कभी हटाया नहीं जाएगा. साथ ही, आप उसमें मौजूद डेटा को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.

नमूनारहित एपीआई से अनुरोध की गई रिपोर्ट में क्लिक करने के लिए, ऐसे लिंक शामिल नहीं होते जिनकी मदद से आप Analytics इंटरफ़ेस में रिपोर्ट खोलते हैं.

डेटा शेयर करने के सिद्धांत

नमूनारहित सभी रिपोर्ट, उन सभी उपयोगकर्ताओं के साथ अपने-आप शेयर की जाती हैं जिनके पास रिपोर्टिंग व्यू में दर्शक की भूमिका होती है. इससे ग़ैर-ज़रूरी अनुरोधों (जिसकी गिनती कोटे के इस्तेमाल के उलट की जाती है) की संभावना कम हो जाती है. साथ ही, आपके संगठन में विश्लेषण तेज़ी से और मनमुताबिक शेयर किया जा सकता है.

काम न आने वाली बेहतर सुविधाएं

नमूनारहित डेटा, सभी रिपोर्टों में या नीचे दी गई बेहतर सुविधाओं में उपलब्ध नहीं है:

  • किसी भी रिपोर्ट में पिछली अवधि से तुलना करें सुविधा
  • प्रवाह दर्शन
  • डैशबोर्ड
  • डेटा में 10 लाख से ज़्यादा कन्वर्ज़न पाथ शामिल होने पर मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में अपने-आप नमूना बनने लगता है.

नमूनारहित रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने रिपोर्टिंग व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. मेन्यू बार में एक्सपोर्ट करें टैब से, नमूना रहित रिपोर्ट चुनें. ध्यान रखें कि नमूनारहित डेटा सभी रिपोर्टों के लिए उपलब्ध नहीं होता है.
  5. रिपोर्ट को नाम दें और नमूनारहित का अनुरोध करें पर क्लिक करें. आपका अनुरोध सफल होने पर, स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक सूचना दिखती है.
  6. कस्टमाइज़ेशन टैब चुनें.
  7. बाएं नेविगेशन मेन्यू से, नमूनारहित रिपोर्ट चुनें.
  8. आपने पूरे डेटा पर आधारित जितनी भी रिपोर्ट देखने के लिए अनुरोध किया है उनके लिए खास जानकारी को चुनें. इसके अलावा, आप हर एक की उपलब्धता की स्थिति, तैयार नहीं हुई है या तैयार हो गई हैभी देख सकते हैं.

रिपोर्ट की स्थिति पूरी हो गई है दिखने पर, उसे डाउनलोड करने के लिए csv पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13207903769020485760
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false