Page-Analytics Chrome extension

Q1 2017 में पृष्ठ-अंतर्गत विश्लेषण रिपोर्ट के अपग्रेडेशन के बाद, Q3 पृष्ठ Analytics Chrome एक्सटेंशन को Q3 2017 में अपग्रेड किया गया. हम एक्सटेंशन अपडेट नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह काम करना जारी रखेगा Analytics उपयोगकर्ता इसे Chrome वेब स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

अपने Chrome ब्राउज़र के लिए एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद, आप Analytics के साथ ट्रैक किया जा रहा कोई पेज लोड करके नीचे दी गई जानकारी देख सकते हैं:

  • मीट्रिक: पेजव्यू, अनन्य पेजव्यू, पृष्ठ पर व्यतीत औसत समय, बाउंस दर, % निकास
  • रीयल-टाइम में सक्रिय आगंतुकों की संख्या
  • इन-पेज क्लिक विश्लेषण (जहां उपयोगकर्ता उस पेज पर क्लिक करते हैं)

डिफ़ॉल्ट रूप से, यह जानकारी पेज के ऊपर स्कोरकार्ड में दिखाई देती है:

आपके पास उस Analytics खाते का लॉगिन एक्सेस होना चाहिए, जिसमें स्कोरकार्ड में दिखाई देने वाली जानकारी संग्रहित हो रही है.

इस लेख में:

तारीख की सीमा

एक्सटेंशन में दिखाई देने वाले डेटा के लिए समयावधि चुनने के लिए तारीख की सीमा मेन्यू का इस्तेमाल करें. आप पहले से तय कई तारीख की सीमाओं में से चुन सकते हैं. आप समकक्ष तारीख की सीमा की तुलना करने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

बबल्स

पेज के क्लिक किए जा सकने वाले प्रत्येक क्षेत्र (उदाहरण, लिंक, बटन) के लिए, आपको एक बबल दिखाई देता है, जो उस क्षेत्र पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत दिखाता है.

बबल का प्रदर्शन चालू या बंद करने के लिए बबल आइकॉन पर क्लिक करें.

बबल का रंग चालू या बंद करने के लिए रंग आइकॉन पर क्लिक करें.

जब रंग चालू होते हैं तो क्लिक के सापेक्ष प्रतिशत के आधार पर बबल्स का रंग नीला, हरा, नारंगी या लाल होता है.

क्लिक सीमा

क्लिक डेटा युक्त बबल्स दिखाने की सीमा चुनें. पेज के ऐसे हिस्से, जहां क्लिक सीमा से कम होते हैं, वहां बबल्स दिखाई नहीं देते.

सेगमेंट

सेगमेंट सूची में वे सभी सेगमेंट शामिल होते हैं, जिन तक आपका एक्सेस है. एक्सटेंशन में मौजूद डेटा पर लागू करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा चार सेगमेंट चुनें. आपको हर सेगमेंट के लिए स्कोरकार्ड का एक पृथक समूह दिखाई देता है.

सेगमेंट निकालने के लिए सूची खोलें और उस सेगमेंट का चयन हटा दें.

केवल रीयल-टाइम बनाम समस्त डेटा

समस्त मीट्रिक या केवल रीयल-टाइम डेटा देखने के लिए रीयल-टाइम कंट्रोल में आइकॉन विस्तृत करें/संक्षिप्त करें आइकॉन पर क्लिक करें.

खाता, प्रॉपर्टी, व्यू

खाता/प्रॉपर्टी/व्यू मेन्यू उन सभी खातों/प्रॉपर्टी/व्यू से भर जाता है, जो प्रॉपर्टी सेटिंग में डिफ़ॉल्ट यूआरएल के मान के रूप में वर्तमान पेज के आधार पर यूआरएल का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप वर्तमान में www.example.com/index.html पेज देख रहे हैं तो ऐसी कोई भी प्रॉपर्टी, जिसका डिफ़ॉल्ट यूआरएल www.example.com है, इस मेन्यू में शामिल हो जाता है.

सेटिंग

अपने ब्राउज़र के ऊपर एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करें.

चुनें कि आप डेटा पैनल (स्कोरकार्ड), ब्राउज़र विंडो के ऊपर या निचले हिस्से में देखना चाहते हैं या फिर देखना ही नहीं चाहते.

आपको संदेश दिखाई देते हैं, जिनसे आपको पता चलता है कि एक्सटेंशन Analytics से कनेक्ट हो सका है या नहीं और आप जो पेज देख रहे हैं उसके Analytics डेटा तक आपका एक्सेस है या नहीं.

बंद करें

एक्सटेंशन बंद करने के लिए x पर क्लिक करें. नियंत्रण और स्कोरकार्ड तब तक दिखाई नहीं देते, जब तक आप उन्हें ऊपर दिए सेटिंग विकल्प के ज़रिए फिर से चालू नहीं कर देते.

फ़ीडबैक

एक्सटेंशन से जुड़ी समस्याओं और वांछित सुधारों के संबंध में Google + समुदाय को अपना फ़ीडबैक सबमिट करें.

कुछ मामलों में, किसी पेज के ऊपर या निचले हिस्से में स्कोरकार्ड के दिखाई देने की वजह से हो सकता है आप उस पेज के निचले हिस्से तक स्क्रोल न कर सकें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13237317516619669076
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false