Google Ads खोज क्वेरी

देखें कि किन खोज क्वेरी ने आपके Google Ads विज्ञापनों को ट्रिगर किया है.

खोज क्वेरी रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, ऐसी असल खोज क्वेरी देखें जिनकी वजह से, आपके Google Ads विज्ञापन दिखाए गए. उपयोगकर्ता किस तरह ऐसे प्रॉडक्ट और सेवा को खोज रहे हैं जिसे आपका कारोबार उपलब्ध कराता है, इसके बारे में अहम जानकारी की मदद से, आपको Google Ads कीवर्ड सूची को बेहतर बनाने का मौका मिलता है. साथ ही, आपको बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने और अपने विज्ञापनों को असरदार तरीके से दिखाने में मदद मिलती है.

सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर कीवर्ड जोड़ें, ताकि आप यह देख सकें कि किन खोज क्वेरी ने आपके खाते में किन कीवर्ड से मैच किया. उदाहरण के लिए, आपको यह दिख सकता है कि किसी एक कीवर्ड ने कई अलग-अलग खोज क्वेरी से मैच किया. इसकी वजह से, आपको कई उपयोगकर्ता मिले और काफ़ी आय हुई. आपने अच्छा कीवर्ड चुना है. दूसरी ओर, अगर कोई कीवर्ड सिर्फ़ एक क्वेरी से मैच करता है और उसकी वजह से ज़्यादा आय नहीं होती है, तो आपके पास कोई दूसरा कीवर्ड मैच टाइप इस्तेमाल करने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, अगर आपने एग्ज़ैक्ट मैच इस्तेमाल किया है और आपको ज़्यादा सफलता नहीं मिली है, तो आपके पास ब्रॉड मैच इस्तेमाल करने का विकल्प है.

कई शब्दों (लॉन्ग टेल) वाली खोज क्वेरी की तुलना छोटी (हेड) खोज क्वेरी की परफ़ॉर्मेंस से करने के लिए, क्वेरी की शब्द संख्या को प्राइमरी डाइमेंशन बनाएं. क्वेरी की शब्द संख्या वाला डाइमेंशन, डीलिमिटर के तौर पर स्पेस का इस्तेमाल करता है, ताकि खोज क्वेरी में मौजूद शब्दों की संख्या बताई जा सके. 

खोज क्वेरी की जानकारी, डेटा थ्रेशोल्ड के हिसाब से दी जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि रिपोर्ट देखने वाले किसी व्यक्ति को डेटा में मौजूद अलग-अलग सिग्नल के आधार पर, किसी खास उपयोगकर्ता की पहचान का पता न चल सके. रिपोर्ट में थ्रेशोल्ड लागू होने पर, ज़रूरत के मुताबिक सेशन न होने की वजह से, उस डेटा वाली लाइन को दिखाने से रोका जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

कीवर्ड मैचिंग के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Ads के सहायता केंद्र पर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14234143673123130437
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false