Google Analytics ऑप्ट-आउट ब्राउज़र ऐड-ऑन को इंस्टॉल करके, अपनी साइट पर होने वाली गतिविधि को Google Analytics पर उपलब्ध कराने से ऑप्ट-आउट किया जा सकता है. ऐड-ऑन, वेबसाइटों पर चलने वाले Google Analytics JavaScript (gtag.js, analytics.js) को Google Analytics के साथ विज़िट गतिविधि की जानकारी शेयर करने से रोकता है.
Google Analytics ऑप्ट आउट ब्राउज़र एड-ऑन का इस्तेमाल करने पर साइट के मालिकों को साइट विश्लेषण के आकलन के लिए अन्य टूल का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाएगा. यह वेबसाइट पर या किसी भी अन्य तरीकों से अलग-अलग वेब विश्लेषण सेवाओं पर डेटा भेजने पर रोक नहीं लगाता.