Analytics Advisor, Google Analytics में बातचीत करने की सुविधा देने वाला एक एजेंट है. यह Gemini के नए मॉडल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इसे Google Analytics के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, डेटा विश्लेषण को ज़्यादा तेज़ और आसान बनाने के मकसद से डिज़ाइन किया गया है. Analytics Advisor, आपकी Analytics प्रॉपर्टी के बारे में आपकी ज़रूरत के हिसाब से जवाब दे सकता है. इसके लिए, वह अहम जानकारी, विज़ुअलाइज़ेशन, और काम की रिपोर्ट के लिंक उपलब्ध कराता है. इसका इस्तेमाल करके, तेज़ी से ज़्यादा काम करें और कारोबार से जुड़े बेहतर फ़ैसले लें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- यह कैसे काम करता है
- इन उदाहरणों से जानें कि Analytics Advisor से आपको किन कामों में मदद मिल सकती है
- सबसे सही तरीके
यह कैसे काम करता है
Analytics Advisor को Analytics से जुड़ी जानकारी और सहायता देने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. इसे Google Analytics में कहीं भी ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, यह आपकी प्रॉपर्टी के बारे में रीयल-टाइम इनसाइट दे सकता है.
Analytics Advisor को ऐक्सेस करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
- अगर आपका खाता ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, Analytics Advisor
आइकॉन पर क्लिक करें. इसके अलावा, Google Analytics के खोज बॉक्स पर क्लिक करके, Analytics Advisor से पूछें को चुना जा सकता है.
- इससे दाईं ओर मौजूद पैनल में, Analytics Advisor विंडो खुलेगी.
- Analytics Advisor में अपनी क्वेरी लिखें.
- कुछ सवालों के जवाब देने के लिए Analytics Advisor को सोचने, प्लान करने, और जवाब तैयार करने में कुछ समय लग सकता है.
- Analytics Advisor, डेटा को सिर्फ़ प्रॉपर्टी लेवल पर प्रोसेस करता है. इसका मतलब है कि जवाबों को जनरेट करने के लिए इस्तेमाल की गई जानकारी, सिर्फ़ उस Google Analytics प्रॉपर्टी से ली जाती है जिसका विश्लेषण किया जा रहा हो.
- फ़िलहाल, Analytics Advisor उन प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है जिनमें चुनी गई भाषा के तौर पर अंग्रेज़ी का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
- कुछ मामलों में, ऐसा हो सकता है कि Analytics Advisor के जवाब, सटीक या काम के न हों. हर जवाब के लिए, 'पसंद करें' या 'नापसंद करें' बटन का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट टीम को सुझाव, राय दी जा सकती है या शिकायत की जा सकती है.
- Analytics Advisor, Google Analytics में उपलब्ध जानकारी को दिखाता है.
- आपकी चैट की गतिविधि का इस्तेमाल, प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है. इस इस्तेमाल पर, Google की सेवा की शर्तें, एआई के इस्तेमाल से जुड़ी नीति, और निजता नीति लागू होती है. बातचीत वाले एआई मॉडल की निजता के बारे में ज़्यादा जानें.
इन उदाहरणों से जानें कि Analytics Advisor से आपको किन कामों में मदद मिल सकती है
|
थीम |
गतिविधियां |
क्वेरी के उदाहरण |
|
डेटा से जुड़े सामान्य सवाल |
परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम जानकारी देखें. |
"मेरी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है?" "नए उपयोगकर्ताओं को हासिल करने की मेरी रणनीति कितनी असरदार है?" |
|
पूरी जानकारी पाने के लिए सवाल |
किसी मेट्रिक, डाइमेंशन, और इवेंट के लिए अहम जानकारी और विज़ुअलाइज़ेशन जनरेट करें. |
"पिछले 30 दिनों में सक्रिय उपयोगकर्ताओं का रुझान" "मुझे पिछले हफ़्ते ऑर्गैनिक सर्च ट्रैफ़िक से हुई कुल खरीदारी दिखाओ" |
|
"क्यों" वाले सवाल |
परफ़ॉर्मेंस में हुए बदलावों का विश्लेषण करें. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस में गिरावट या बढ़ोतरी की वजहों का पता लगाएं. |
"मेरे कुल रेवेन्यू में 1 अगस्त को गिरावट क्यों आई?" "पिछले महीने की तुलना में, मेरे नए उपयोगकर्ताओं की संख्या में 15% की गिरावट क्यों आई है?" |
|
"कैसे" वाले सवाल |
निर्देशों के साथ ट्रेनिंग दें, सुविधाओं को नेविगेट करें, और सिलसिलेवार निर्देश दें. |
"मैं ऑडियंस कैसे बनाऊं?" "मैं अपनी प्रॉपर्टी को Google Ads से कैसे लिंक करूं?" |
|
प्रॉपर्टी का कॉन्फ़िगरेशन देखें |
प्रॉपर्टी के लिए कॉन्फ़िगरेशन की जानकारी पाएं. |
"मेरा मेज़रमेंट आईडी क्या है?" "मेरे पास कितनी डेटा स्ट्रीम हैं?" |
|
ऑप्टिमाइज़ेशन |
कारोबार को बढ़ाने के अवसरों और आने वाले समय में की जाने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानें. |
"मुझे अपने कारोबार को बेहतर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?" "प्रॉडक्ट पेज देखने के बाद, दिलचस्पी न दिखाने वाले उपयोगकर्ताओं को फिर से जोड़ने का सबसे असरदार तरीका क्या है?" |
सबसे सही तरीके
- Analytics Advisor, बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए काम के सवालों के सुझाव देगा. अगर आपको सुझाया गया कोई सवाल काम का लगता है, तो उसे चुनें या फिर चैट में अपनी क्वेरी पूछें.
- Analytics Advisor से इस तरह बातचीत करें जैसे किसी इंसान से बात की जा रही हो. जिस विषय पर चर्चा हो रही हो उससे जुड़े सवाल पूछें या किसी नए विषय पर बातचीत शुरू करें.