Google के पेड चैनलों के लिए एट्रिब्यूशन सेटिंग चुनने पर, आपको Google Analytics की कन्वर्ज़न रिपोर्ट में Google Ads से मिले कन्वर्ज़न दिखेंगे. वहीं पेड और ऑर्गैनिक चैनलों के लिए एट्रिब्यूशन सेटिंग चुनने पर, Google Analytics की रिपोर्ट में पेड और ऑर्गैनिक, दोनों सोर्स से मिले कन्वर्ज़न दिखेंगे. इससे आपको Google Ads के पेड चैनलों पर मिले कन्वर्ज़न के साथ-साथ, अलग-अलग चैनलों पर मिले कन्वर्ज़न भी दिखेंगे, यानी कन्वर्ज़न से जुड़ी ज़्यादा जानकारी मिलेगी.
इस सेटिंग में किए गए बदलाव, आगे मिलने वाले डेटा और लिंक किए गए सभी Google Ads खातों पर लागू होंगे. इससे Google Ads में बिडिंग और रिपोर्टिंग के लिए तय किए जाने वाले कन्वर्ज़न पर भी असर पड़ सकता है. इन बदलावों को आपके Google Ads कैंपेन और रिपोर्ट में दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं.
ध्यान दें: पेड और ऑर्गैनिक चैनल सिर्फ़ वेब कन्वर्ज़न के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं. वहीं, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न के लिए हमेशा Google के पेड चैनलों का इस्तेमाल किया जाता है.