सब-प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें किसी Google Marketing Platform संगठन से लिंक किया गया हो और उस संगठन के पास 360 खाते का चालू ऑर्डर हो. सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी, किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए सोर्स प्रॉपर्टी हो सकती है.
किसी सब-प्रॉपर्टी को उसकी सोर्स प्रॉपर्टी में सिंक करें, ताकि वह सोर्स प्रॉपर्टी में कॉन्फ़िगर किए गए कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक का इस्तेमाल कर सके.
इस सुविधा के काम करने का तरीका
सिंक होने के बाद, सब-प्रॉपर्टी सिर्फ़ उन डाइमेंशन और मेट्रिक का इस्तेमाल कर सकती है जो सोर्स प्रॉपर्टी में पहले से तय की गई हैं. सब-प्रॉपर्टी के पास नए डाइमेंशन और मेट्रिक बनाने, उनमें बदलाव करने या उन्हें हटाने का विकल्प नहीं होता. सोर्स प्रॉपर्टी में होने वाले अपडेट, सब-प्रॉपर्टी में अपने-आप दिखते हैं. अनसिंक करने पर, सब-प्रॉपर्टी में कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक की एक-एक कॉपी सेव रहती है. इन कॉपी में बदलाव किया जा सकता है.
पहली बार सिंक होने में 48 घंटे लग सकते हैं. इस्तेमाल करने के लिए तैयार होने के बाद, सोर्स प्रॉपर्टी के एडमिन > सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट में, स्टेटस "सिंक किया गया" के तौर पर अपडेट हो जाएगा.
सब-प्रॉपर्टी बनाना और उसे सिंक करना
- एडमिन में में, प्रॉपर्टी में जाकर सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट > कोई सब-प्रॉपर्टी बनाएं पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए से कोई सब-प्रॉपर्टी बनाएं.
- सोर्स प्रॉपर्टी के नाम वाले मेन्यू में जाकर, कोई 360 सोर्स प्रॉपर्टी चुनें.
- सब-प्रॉपर्टी को कोई नाम दें. साथ ही, टाइमज़ोन और मुद्रा चुनें.
- "मुझे इस प्रॉपर्टी को बनाने में लगने वाले अतिरिक्त शुल्क के बारे में पता है" को चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर में बदलाव करें पर क्लिक करके, शामिल करने और/या बाहर रखने की शर्तों को कॉन्फ़िगर करें. इनसे यह तय होता है कि सब-प्रॉपर्टी में, सोर्स प्रॉपर्टी का कौनसा इवेंट डेटा दिखेगा.
- फ़िल्टर की शर्तें कॉन्फ़िगर करने के बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- चुनें कि सब-प्रॉपर्टी में क्या सिंक करना है में जाकर, सभी कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक को सब-प्रॉपर्टी से सिंक करें के बगल में मौजूद टॉगल पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- सब-प्रॉपर्टी के लिए कोई इंडस्ट्री कैटगरी, ऐसे कारोबार का साइज़ जिसे सब-प्रॉपर्टी की मदद से मेज़र करना है, और Analytics का इस्तेमाल करने की वजहें चुनें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
सब-प्रॉपर्टी के सिंक होने का स्टेटस देखना
- एडमिन में में, प्रॉपर्टी में जाकर सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
- आपको जिस सब-प्रॉपर्टी की जांच करनी है उसके बगल में मौजूद सिंक स्टेटस कॉलम देखें.
- अगर सिंक स्टेटस "सिंक किया गया" है, तो इसका मतलब है कि सब-प्रॉपर्टी पूरी तरह से सिंक हो गई है.
- अगर सिंक स्टेटस "सिंक हो रहा है…" हो, तो इसका मतलब है कि सिंक होने की प्रोसेस जारी है.
- ध्यान दें: पहली बार सिंक होने में 48 घंटे लग सकते हैं.
- अगर सिंक स्टेटस "सिंक नहीं किया गया" है, तो इसका मतलब है कि सब-प्रॉपर्टी सिंक नहीं हुई है. साथ ही, अगर कोई मौजूदा कस्टम डाइमेंशन या कस्टम मेट्रिक नहीं है, तो सब-प्रॉपर्टी को सिंक किया जा सकता है.
सब-प्रॉपर्टी को सिंक करने की सुविधा को मैनेज करना
आपके पास सोर्स प्रॉपर्टी में, सब-प्रॉपर्टी को सिंक करने और उनसे जुड़ी गतिविधियों को मैनेज करने की सुविधा होती है.
किसी ऐसी मौजूदा सब-प्रॉपर्टी को सिंक करना जो अब तक सिंक नहीं हुई है
- किसी सोर्स प्रॉपर्टी के एडमिन में पेज पर, प्रॉपर्टी में जाकर सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
- सिंक नहीं की गई किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए, उससे जुड़ी लाइन में तीन बिंदु वाले मेन्यू
पर क्लिक करें.
- सब-प्रॉपर्टी को सिंक करने के लिए, कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक सिंक करें बटन पर क्लिक करें.
- अगर सब-प्रॉपर्टी में कोई कस्टम डाइमेंशन या कस्टम मेट्रिक है, तो कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक सिंक करें बटन उपलब्ध नहीं होगा. सब-प्रॉपर्टी को सिंक करने के लिए, उसमें मौजूद सभी मौजूदा कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक मिटानी होंगी.
सिंक की गई किसी सब-प्रॉपर्टी को अनसिंक करना
- किसी सोर्स प्रॉपर्टी के एडमिन में पेज पर, प्रॉपर्टी में जाकर सब-प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पर क्लिक करें.
- सिंक की गई किसी सब-प्रॉपर्टी के लिए, उससे जुड़ी लाइन में तीन बिंदु वाले मेन्यू
पर क्लिक करें.
- सब-प्रॉपर्टी को अनसिंक करने के लिए, कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक अनसिंक करें बटन पर क्लिक करें.
- अगर किसी सब-प्रॉपर्टी को अनसिंक किया जाता है, तो सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक में कोई बदलाव होने पर, वे अपडेट नहीं होंगी.
- अनसिंक होने के बाद, सब-प्रॉपर्टी में सभी कस्टम डाइमेंशन और कस्टम मेट्रिक की एक-एक कॉपी सेव रहेगी. साथ ही, आपको इन कॉपी में बदलाव करने की सुविधा मिलेगी.