BigQuery में रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प से जुड़ी जानकारी (GA360)

GA360 के ग्राहकों के लिए, BigQuery Export में एक नया विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से वे रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट कर सकेंगे. यह स्ट्रीमिंग एक्सपोर्ट या रोज़ाना के एक्सपोर्ट की तुलना में, पूरे दिन तेज़ी से और ज़्यादा जानकारी वाला डेटा उपलब्ध कराता है. इस विकल्प की मदद से एक्सपोर्ट किया गया डेटा आम तौर पर ग्राहकों को सुबह पांच बजे तक मिल जाता है. साथ ही, यह 60-60 मिनट के अंतराल में दिन भर अपडेट होता है. इस वजह से, नए और सटीक डेटा को आप तक पहुंचने में समय नहीं लगता.

यहां इस विकल्प के कुछ फ़ायदे दिए गए हैं:

  • आम तौर पर, डेटा सुबह 5 बजे तक मिल जाता है.
  • दिन भर में कई बैच में अपडेट होता है, आम तौर पर 60 मिनट के अंदर.
  • रोज़ाना के एक्सपोर्ट की तुलना में ज़्यादा तेज़ होता है.
  • स्ट्रीमिंग एक्सपोर्ट की तुलना में ज़्यादा जानकारी वाला डेटा मिलता है.
  • इसमें रोज़ाना के एक्सपोर्ट जैसा ही स्कीमा होता है.
  • आपकी प्रॉपर्टी के टाइमज़ोन के हिसाब से एक्सपोर्ट शुरू होते हैं.
  • यह लास्ट क्लिक मेट्रिक का डेटा इस्तेमाल करता है और उसमें किसी भी तरह की मॉडलिंग लागू नहीं करता.

अगर आपको रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने का विकल्प चालू करना है, तो अपने किसी BigQuery लिंक के लिए, एक्सपोर्ट टाइप के तौर पर रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करें चुनें.

BigQuery Export के बारे में ज़्यादा जानने और रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प की तुलना, अन्य एक्सपोर्ट टाइप से करने के लिए [GA4] BigQuery Export के बारे में पढ़ें.

डेटा की विश्वसनीयता को टेस्ट करना

यह देखने के लिए कि इस विकल्प से मिला डेटा भरोसेमंद है या नहीं, रोज़ाना के एक्सपोर्ट के साथ-साथ रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, दोनों टेबल के बीच लाइनों की संख्या की तुलना की जा सकती है. इसमें 2% से ज़्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए. रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प और रोज़ाना के एक्सपोर्ट के बीच क्या अंतर है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प में, रोज़ाना के एक्सपोर्ट में मौजूद सभी डेटा फ़ील्ड और कॉलम शामिल होते हैं. इनमें, निगरानी में रखे गए उपयोगकर्ता एट्रिब्यूशन और विज्ञापन इंप्रेशन का डेटा भी शामिल होता है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने की वजह से, अन्य एक्सपोर्ट टाइप पर कोई असर नहीं पड़ता. हालांकि, ज़्यादा डेटा एक्सपोर्ट करने पर, आपको स्टोरेज के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. BigQuery की कीमतों के बारे में ज़्यादा जानें.

सीमाएं

रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने का विकल्प, सिर्फ़ Analytics 360 की "सामान्य" और "बड़ी" प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है. यह विकल्प "बहुत बड़ी" प्रीमियम प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध नहीं है. रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प से जुड़ी सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपको Google Cloud Platform पर बिलिंग की प्रोसेस सेट अप करनी होगी.

रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने का विकल्प, सामान्य रूप से उपलब्ध और स्थिर है. हालांकि, BigQuery पर इसका सेवा स्तर समझौता फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है.

अगर आपको यह जानना है कि Analytics 360 में अलग-अलग तरह की प्रॉपर्टी के लिए BigQuery Export का डेटा किस समय मिलेगा, तो [GA4] BigQuery Export के लिए सेवा स्तर समझौता लेख पढ़ें.

रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने के विकल्प को चुनने पर, डेटा थोड़ी-थोड़ी देर में एक्सपोर्ट होता है. इसलिए, हो सकता है कि हाल ही के Google Ads इवेंट के ट्रैफ़िक सोर्स फ़ील्ड में Data Not Available वैल्यू दिखे. इसकी वजह यह है कि रोज़ाना कई बार अपडेट होने वाले डेटा को एक्सपोर्ट करने का विकल्प, कभी-कभी Google Ads एट्रिब्यूशन की प्रोसेस से भी ज़्यादा तेज़ काम करने लगता है. जो डेटा उपलब्ध नहीं है उसे बैकफ़िल करने के विकल्पों के बारे में जानने के लिए, [GA4] BigQuery Export में “उपलब्ध नहीं” ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन को बैकफ़िल करने के बारे में पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8203728936888348785
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false