किसी एक प्रॉपर्टी से अन्य में कॉन्फ़िगरेशन को कॉपी करने से, कॉन्फ़िगरेशन में आने वाले अंतरों से बचा जा सकता है. साथ ही, अन्य प्रॉपर्टी में रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन बनाने में लगने वाला समय बचता है. इसकी वजह से, अपने डेटा का विश्लेषण करने और उससे इनसाइट पाने के लिए आपको ज़्यादा समय मिलता है.
इस तरह की रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन को प्रॉपर्टी, सब-प्रॉपर्टी, और रोल-अप प्रॉपर्टी में कॉपी किया जा सकता है:
- ज़्यादा जानकारी वाली कोई कस्टम रिपोर्ट. इस तरह की रिपोर्ट में मौजूद सभी समरी कार्ड भी कॉपी किए जा सकते हैं
- निजी या शेयर किया गया कोई कस्टम एक्सप्लोरेशन. इस तरह के एक्सप्लोरेशन में मौजूद सभी टैब भी कॉपी किए जा सकते हैं
यह विकल्प, Google Analytics 360 और स्टैंडर्ड Google Analytics की प्रॉपर्टी के लिए उपलब्ध है.
निर्देशों के साथ उपलब्ध यह डेमो, आपको उस Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है जिसे आपने पिछली बार ऐक्सेस किया था. इस डेमो में, कस्टम रिपोर्ट या कस्टम एक्सप्लोरेशन को अन्य प्रॉपर्टी में कॉपी करने का तरीका बताया गया है. यह डेमो, सिर्फ़ Google Analytics के मौजूदा वर्शन यानी Google Analytics 4 के लिए उपलब्ध है.
सीमाएं और सावधानियां
जब कॉपी करने की कार्रवाई की जाती है, तब कस्टम रिपोर्ट या कस्टम एक्सप्लोरेशन के कॉन्फ़िगरेशन का स्नैपशॉट बन जाता है. कॉपी की गई रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में, ओरिजनल रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में होने वाले बदलाव नहीं दिखेंगे. साथ ही, ओरिजनल रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन का कोई डेटा, कॉपी की गई रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में शामिल नहीं किया जाएगा. कॉपी की गई रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन, इस तरह से काम करेगा जैसे उसे चुनी गई प्रॉपर्टी में ही बनाया गया हो.
फ़िलहाल, आपके पास ये कार्रवाइयां करने की सुविधा नहीं है:
- किसी डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट या खास जानकारी वाली किसी कस्टम रिपोर्ट को अन्य प्रॉपर्टी में कॉपी करना
- चुनी गई प्रॉपर्टी में, कस्टम डाइमेंशन, मेट्रिक, समरी कार्ड, सेगमेंट, और ऑडियंस अपने-आप बनने की सुविधा इस्तेमाल करना
किसी एक्सप्लोरेशन में अगर पूरे डेटा पर आधारित टैब मौजूद हैं, तो वे कॉपी नहीं होते.
किसी प्रॉपर्टी में मौजूद कोई कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली कोई कस्टम रिपोर्ट, उसी प्रॉपर्टी में कॉपी नहीं की जा सकती. हालांकि, सीधे 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन और रिपोर्ट लाइब्रेरी में इसकी एक कॉपी बनाई जा सकती है.
शुरू करने से पहले
इन बातों का ध्यान रखें:
- ज़्यादा जानकारी वाली किसी कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करने के लिए, आपके पास दोनों प्रॉपर्टी में एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए
- किसी एक्सप्लोरेशन को कॉपी करने के लिए, आपके पास दोनों प्रॉपर्टी में दर्शक या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए
ज़्यादा जानकारी वाली किसी कस्टम रिपोर्ट को अन्य प्रॉपर्टी में कॉपी करना
- Google Analytics खाते में, रिपोर्ट सेक्शन खोलें.
- बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
- ज़्यादा जानकारी वाली किसी कस्टम रिपोर्ट की दाईं ओर,
> अलग-अलग प्रॉपर्टी में कॉपी करें पर क्लिक करें.
सलाह: ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट कॉपी की जा सकती हैं, लेकिन ज़्यादा जानकारी वाली डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट कॉपी नहीं की जा सकतीं. ज़्यादा जानकारी वाली किसी डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट की पहचान करने के लिए, लाइब्रेरी के टाइप कॉलम में मौजूदकी मदद लें.
- इसके बाद, आपको 'कोई प्रॉपर्टी चुनें' स्क्रीन दिखेगी. आपको जिस प्रॉपर्टी में ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करना है उसके लिए, प्रॉपर्टी में कॉपी करें विकल्प चुनें. किसी प्रॉपर्टी को और भी आसानी से खोजने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- आखिर में, Analytics आपको कॉपी का एक स्टेटस दिखाएगा. हर स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें
किसी एक्सप्लोरेशन को अन्य प्रॉपर्टी में कॉपी करना
- Google Analytics खाते में, 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन खोलें.
- किसी एक्सप्लोरेशन की दाईं ओर,
> अलग-अलग प्रॉपर्टी में कॉपी करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपको 'कोई प्रॉपर्टी चुनें' स्क्रीन दिखेगी. आपको जिस प्रॉपर्टी में एक्सप्लोरेशन को कॉपी करना है उसके लिए प्रॉपर्टी में कॉपी करें विकल्प चुनें. किसी प्रॉपर्टी को और भी आसानी से खोजने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- आखिर में, Analytics आपको कॉपी का एक स्टेटस दिखाएगा. हर स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें
स्टेटस
किसी कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली किसी कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करने पर, आपको इनमें से कोई एक स्टेटस दिखेगा:
स्टेटस | ब्यौरा |
---|---|
कार्रवाई पूरी हुई |
कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट को कॉपी कर लिया गया. |
चेतावनी |
कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट को कॉपी कर लिया गया है. हालांकि, इसमें ऐसे कस्टमाइज़ेशन शामिल हैं जिन्हें कॉपी नहीं किया गया है. इस तरह के कस्टमाइज़ेशन, चुनी गई प्रॉपर्टी में कॉपी नहीं किए जाते:
आपको चुनी गई प्रॉपर्टी में रिपोर्ट को अपडेट करना होगा, ताकि उसका इस्तेमाल किया जा सके. ध्यान दें: जिस कस्टम रिपोर्ट या कस्टम एक्सप्लोरेशन में कोई कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक मौजूद होती है उसे कॉपी करने पर, आपको "(संग्रहित डाइमेंशन)" या "(संग्रहित मेट्रिक)" टेक्स्ट दिखेगा. यह टेक्स्ट, कॉपी की गई रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में उस जगह पर दिखेगा जहां आपने ओरिजनल रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन में कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक का इस्तेमाल किया था. संग्रहित किए गए कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक को ऐक्टिव कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक से बदलने के लिए, उस Google Analytics प्रॉपर्टी पर जाएं जहां से आपने कस्टम रिपोर्ट या कस्टम एक्सप्लोरेशन को कॉपी किया था. इसके बाद, कस्टम डाइमेंशन या मेट्रिक के कॉन्फ़िगरेशन का पता करें.
|
कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी |
कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट को इनमें से किसी वजह से कॉपी नहीं किया गया:
|
अगले चरण
कस्टम एक्सप्लोरेशन या ज़्यादा जानकारी वाली कस्टम रिपोर्ट को कॉपी करने के बाद:
- चुनी गई प्रॉपर्टी में, कस्टम रिपोर्ट या कस्टम एक्सप्लोरेशन में मौजूद उन कस्टमाइज़ेशन को अपडेट करें जो कॉपी करने के दौरान अमान्य हो गए थे. जैसे, कस्टम डाइमेंशन, मेट्रिक, और ऑडियंस.
- रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन को प्रॉपर्टी के अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराएं:
- रिपोर्ट को अपने रिपोर्ट कलेक्शन में जोड़ें, ताकि अन्य उपयोगकर्ता इसे बाईं ओर मौजूद नेविगेशन से ऐक्सेस कर सकें
- एक्सप्लोरेशन शेयर करें, ताकि अन्य उपयोगकर्ता इसे 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन से ऐक्सेस कर सकें