[GA4] Set up audiences

[GA4] शर्तों पर आधारित ऑडियंस

उपयोगकर्ताओं को अपनी ऑडियंस से हमेशा के लिए या कुछ समय के लिए हटाएं.

Analytics में, ऐसी ऑडियंस बनाई जा सकती हैं जो सेट की गई शर्तों के आधार पर अपडेट हो जाती हैं. शामिल करने वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कोई ऐसी शर्त जोड़ी जा सकती है जिसे पूरा करने पर कोई उपयोगकर्ता ऑडियंस में शामिल हो जाता है. बाहर रखने वाले फ़िल्टर की मदद से, कोई ऐसी शर्त सेट की जा सकती है जिससे किसी उपयोगकर्ता को ऑडियंस से बाहर रखा जाता है.

सीमाएं

अगर किसी ऑडियंस को बनाते समय बाहर रखने वाले फ़िल्टर का इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो बाद में यह फ़िल्टर जोड़कर शर्त में बदलाव नहीं किया जा सकता. ऑडियंस बनाने के बाद, सिर्फ़ ऑडियंस के नाम, जानकारी, और ऑडियंस ट्रिगर में बदलाव किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

डाइमेंशन: स्टैटिक बनाम डाइनैमिक

इन शर्तों को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाई जा सकती हैं:

  • स्टैटिक: “किसी भी समयावधि में”
  • डाइनैमिक: “हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर”

दोनों में क्या फ़र्क़ है? “किसी भी समयावधि में” शर्त के लिए, ऑडियंस का फिर से आकलन नहीं किया जाता. अगर “हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर” शर्त चुनी जाती है, तो ऑडियंस का आकलन किया जाएगा. इससे यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि उपयोगकर्ता ने हाल ही में आपकी वेबसाइट पर विज़िट करने के दौरान शर्त पूरी की थी या नहीं.

A UI element showing the options an advertiser can select to build their audience.

डाइमेंशन: स्टैटिक / "किसी भी समयावधि में"

अगर “किसी भी समयावधि में” डाइमेंशन चुना जाता है, तो यह स्टैटिक ऑडियंस होती है. अगर उपयोगकर्ता ने शर्त को किसी भी समयावधि में पूरा किया है, तो उसे ऑडियंस में शामिल किया जाएगा.

उदाहरण

मान लें कि किसी उपयोगकर्ता ने 14 दिन पहले अमेरिका में वेबसाइट पर विज़िट किया था, लेकिन सात दिन पहले उसने कनाडा में वेबसाइट पर विज़िट किया. अगर अमेरिका में रहने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस के लिए, “किसी भी समयावधि में” डाइमेंशन चुना जाता है, तो उस उपयोगकर्ता को ऑडियंस में शामिल कर लिया जाएगा.

डाइमेंशन: डाइनैमिक / “हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर”

अगर “हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर” डाइमेंशन चुना जाता है, तो यह डाइनैमिक ऑडियंस होती है. अगर उपयोगकर्ता ने हाल ही में आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करने के दौरान शर्त पूरी की थी, तो उसे ऑडियंस में शामिल किया जाएगा.

“हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर” डाइमेंशन के हिसाब से, उपयोगकर्ताओं को ऑडियंस में तब जोड़ा जाता है, जब वे शर्तों को पूरा करते हैं. शर्तों को पूरा न करने पर उन्हें ऑडियंस से हटा दिया जाता है.

Analytics को जैसे ही उपयोगकर्ताओं के बारे में नया डेटा मिलता है, ऑडियंस में शामिल उपयोगकर्ताओं का फिर से आकलन किया जाता है. इससे यह पक्का हो पाता है कि उपयोगकर्ता अब भी ऑडियंस के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. डाइनैमिक ऑडियंस के मामले में, अगर नए डेटा से पता चलता है कि उपयोगकर्ता, ऑडियंस के लिए तय की गई ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते, तो उन्हें उन ऑडियंस से हटा दिया जाता है.

उदाहरण

मान लें कि किसी उपयोगकर्ता ने 14 दिन पहले अमेरिका में वेबसाइट पर विज़िट किया था, लेकिन सात दिन पहले उसने कनाडा में वेबसाइट पर विज़िट किया. अमेरिका में रहने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस के लिए, अगर "हाल ही के इंटरैक्शन के आधार पर" डाइमेंशन चुना जाता है, तो उस उपयोगकर्ता को ऑडियंस में शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी वजह यह है कि हाल ही के इंटरैक्शन में, उस उपयोगकर्ता ने अमेरिका में नहीं, बल्कि कनाडा में वेबसाइट पर विज़िट किया था.

मेट्रिक: स्टैटिक / “किसी भी समयावधि में”

अगर “किसी भी समयावधि में” मेट्रिक चुनी जाती है, तो यह स्टैटिक ऑडियंस होती है. अगर उपयोगकर्ता ने शर्त को किसी भी समयावधि में पूरा किया है, तो उसे ऑडियंस में शामिल किया जाएगा.

उदाहरण

मान लें कि आपके पास उपयोगकर्ताओं की ऐसी ऑडियंस है जिसकी लाइफ़टाइम वैल्यू (एलटीवी) ₹4000 या उससे ज़्यादा है. इनमें से एक उपयोगकर्ता ने 14 दिन पहले वेबसाइट पर ₹4000 की खरीदारी की, लेकिन हाल ही में वेबसाइट ने उपयोगकर्ता को उस आइटम के लिए ₹4000 का रिफ़ंड दिया. इस ऑडियंस के लिए, अगर “किसी भी समयावधि में” मेट्रिक चुनी जाती है, तो उपयोगकर्ता को ऑडियंस में शामिल किया जाएगा.

मेट्रिक: डाइनैमिक / “उपयोगकर्ता के लास्ट इंटरैक्शन के समय, शर्त पूरी होने के आधार पर”

अगर “उपयोगकर्ता के लास्ट इंटरैक्शन के समय, शर्त पूरी होने के आधार पर” मेट्रिक चुनी जाती है, तो यह डाइनैमिक ऑडियंस होती है. अगर उपयोगकर्ता ने लास्ट इंटरैक्शन के दौरान शर्त पूरी की थी, तो उसे ऑडियंस में शामिल किया जाएगा.

उदाहरण

मान लें कि आपके पास उपयोगकर्ताओं की ऐसी ऑडियंस है जिसकी लाइफ़टाइम वैल्यू (एलटीवी) ₹4000 या उससे ज़्यादा है. इनमें से एक उपयोगकर्ता ने 14 दिन पहले वेबसाइट पर ₹4000 की खरीदारी की, लेकिन हाल ही में वेबसाइट ने उपयोगकर्ता को उस आइटम के लिए ₹4000 का रिफ़ंड दिया. इस ऑडियंस के लिए, अगर आपने “उपयोगकर्ता के लास्ट इंटरैक्शन के समय, शर्त पूरी होने के आधार पर” मेट्रिक चुनी है, तो उपयोगकर्ता को ऑडियंस में शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी वजह यह है कि रिफ़ंड के बाद, इस उपयोगकर्ता की लाइफ़टाइम वैल्यू 0 रुपये है.

टाइम-विंडो वाली मेट्रिक और स्टैटिक बनाम डाइनैमिक लुकबैक

कस्टम नियमों पर आधारित बिल्डर में, शर्त के लिए समयावधि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि मेट्रिक से जुड़ी शर्त, चुनिंदा दिनों के दौरान पूरी हो जाए. उदाहरण के लिए, पिछले सात दिनों में पांच से ज़्यादा बार खरीदारी की गई हो.

उदाहरण के लिए, अगर आपको उन उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनानी है जिन्होंने पिछले सात दिनों में पांच बार खरीदारी की है, तो आपको एक ऑडियंस बनानी होगी और इसमें यह शर्त शामिल करनी होगी: time-window; purchase > 5.

आपके पास टाइम-विंडो वाली मेट्रिक को डाइनैमिक या स्टैटिक के तौर पर सेट करने का विकल्प होता है.

डाइनैमिक के लिए, “हाल ही की अवधि में शर्त पूरी करने के आधार पर” चुनें. इसका मतलब है कि ऑडियंस में शामिल होने के लिए, उपयोगकर्ता ने हाल ही के सात दिनों में पांच बार खरीदारी की है.

स्टैटिक के लिए, “किसी भी अवधि में शर्त पूरी करने के आधार पर” चुनें. इसका मतलब है कि अगर उपयोगकर्ता ने सात दिनों की किसी भी अवधि में पांच बार खरीदारी की है, तो उसे ऑडियंस में शामिल किया जाएगा. भले ही, उसने वह खरीदारी पिछले महीने की हो.

A UI element showing the conditions and time period needed to include a user into the audience.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14116667936721176948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false