Reports

[GA4] पेजों की रीयलटाइम रिपोर्ट

पेजों की रीयलटाइम रिपोर्ट में उन पेजों को देखा जा सकता है जिन्हें आपके उपयोगकर्ता फ़िलहाल देख रहे हैं. साथ ही, हर पेज को रीयलटाइम में देखने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या भी देखी जा सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल लोकप्रिय पेजों की पहचान करने, मार्केटिंग कैंपेन के असर को मेज़र करने, और वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए किया जा सकता है.

Screenshot of Realtime pages report

ध्यान दें : सामान्य ऑपरेटिंग रेंज में, डेटा डिलीवरी में कभी-कभी देरी या कुछ रुकावटें आ सकती हैं. इस सेवा को बेहतरीन कोशिश वाली सेवा के तौर पर दिखाया जा सकता है. इसमें समय पर डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं दी जाती. रीयलटाइम, सेवा स्तर के औपचारिक उद्देश्य (एसएलओ) के बिना काम करता है.

रिपोर्ट देखने का तरीका

पेजों की रीयलटाइम रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, रीयलटाइम पेज पर क्लिक करें.

रिपोर्ट में शामिल जानकारी

समरी कार्ड

पेज पर सबसे ऊपर, दो कार्ड होते हैं. इनमें रिपोर्ट की खास जानकारी दिखती है:

  • खास मेट्रिक कार्ड: यह कार्ड, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पिछले 30 मिनट में मिले व्यू और सक्रिय उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखाता है.
  • बार ग्राफ़ कार्ड: यह कार्ड, पिछले 30 मिनट में हर मिनट मौजूद सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या को रीयलटाइम में दिखाता है.

पेज का पाथ और स्क्रीन क्लास की टेबल

कार्ड के नीचे मौजूद टेबल में, पिछले 30 मिनट में पेज के पाथ और स्क्रीन क्लास के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है. टेबल में दिखाए गए डेटा में ये शामिल हैं:

  • पेज का पाथ और स्क्रीन क्लास: आपकी वेबसाइट के सभी पेज और ऐप्लिकेशन की स्क्रीन, व्यू और सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या के हिसाब से क्रम से लगाकर दिखाई जाती हैं. इससे आपको यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कहां जा सकते हैं. साथ ही, यह भी पता चलता है कि कौनसे पेज या स्क्रीन लोकप्रिय हैं.
  • व्यू: इस मेट्रिक से, किसी पेज या स्क्रीन पर पिछले 30 मिनट में मिले पेज व्यू या स्क्रीन व्यू की कुल संख्या का पता चलता है.
  • सक्रिय उपयोगकर्ता: इस मेट्रिक से, पिछले 30 मिनट में आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आए अलग-अलग उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या का पता चलता है.
ध्यान दें: फ़िलहाल, पेजों की रीयलटाइम रिपोर्ट को पसंद के मुताबिक नहीं बनाया जा सकता. साथ ही, तुलनाएं और फ़िल्टर भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7806911238627776741
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false