'जॉइन की' ऐसे फ़ील्ड का सेट होता है जो ब्लेंड किए गए डेटा सोर्स में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड की पहचान करता है.
ब्लेंड किए गए डेटा सोर्स में, हर कॉम्पोनेंट डेटा सोर्स को एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन शेयर करने ज़रूरी हैं. इन डाइमेंशन को 'जॉइन की' या 'की' कहा जाता है. एसक्यूएल की शब्दावली में, इसे लेफ़्ट आउटर जॉइन कहा जाता है.