Google Analytics में मौजूद विज्ञापन सेगमेंट, Google Analytics के उन उपयोगकर्ताओं की सूची होती है जिनसे जुड़ी जानकारी को Google के विज्ञापन प्रॉडक्ट के साथ सिंक किया जाता है. ऐसा, रीमार्केटिंग और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है.
आपके GA4 विज्ञापन सेगमेंट में, GA4 से इकट्ठा किए गए और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापन प्रॉडक्ट को भेजे गए उपयोगकर्ता शामिल होते हैं. इन्हें GA4 के विज्ञापन सेक्शन के विज्ञापन सेगमेंट पैनल में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की शर्तों को पूरा करने वाले साइज़ की सूची के साथ देखा जा सकता है. ये साइज़, Google Ads के ऑडियंस मैनेजर में दिखाए गए साइज़ से मैच होते हैं.
आपके GA4 विज्ञापन सेगमेंट का साइज़
जिस नेटवर्क को टारगेट किया जा रहा है उसके आधार पर, आपके विज्ञापन दिखाने से जुड़ी शर्तें अलग-अलग होती हैं. विज्ञापन सेगमेंट के साइज़ के बारे में ज़्यादा जानें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- [GA4] ऑडियंस बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें संग्रहित करना
- [GA4] सर्च विज्ञापनों के लिए रीमार्केटिंग सूचियों (आरएलएसए) में इस्तेमाल करने के लिए, ऑडियंस को Google Ads के साथ शेयर करना
- [GA4] Google Ads में आपकी ऑडियंस की जानकारी अपने-आप न भरने की क्या वजह हो सकती है
- [GA4] Google Analytics और Google Ads के बीच ऑडियंस साइज़ में अंतर
- वेबसाइट पर आने वाले लोगों के लिए, विज्ञापन ग्रुप में डेटा सेगमेंट जोड़ना