Analytics Discord कम्यूनिटी में शामिल हों

Google Analytics के बारे में जानने और उसमें दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, Google Analytics के अन्य पेशेवरों से जुड़ने का तरीका जानें

Google Analytics Discord एक ऐक्टिव कम्यूनिटी है. यहां आपके पास Google Analytics के नए और अनुभवी पेशेवरों, दोनों से इंटरैक्ट करने का विकल्प होता है. यहां पर:

  • सवाल पूछें और कम्यूनिटी की ओर से जवाब पाएं.
  • अहम जानकारी शेयर करें और Google Analytics का इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीकों के बारे में जानें.
  • चर्चा में हिस्सा लें और नए रुझानों और बदलावों के बारे में अप-टू-डेट रहें.

Discord में शामिल हों

  1. Discord सर्वर में भेजा गया न्योता खोलें:
  2. अगर आप पहले से Discord के उपयोगकर्ता नहीं हैं, तो आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाना होगा.
  3. साइन अप की प्रोसेस पूरी करें और Discord में शामिल हों.
  4. शामिल होने के बाद, कम्यूनिटी से जुड़ने के लिए अपने बारे में बताएं या कोई सवाल पूछें.

Discord को कई चैनलों में व्यवस्थित किया गया है. ये Google Analytics के अलग-अलग पहलुओं पर फ़ोकस करते हैं. जैसे, सामान्य चर्चाएं, शुरुआती जानकारी देना, टैग करना, डेवलपर के लिए सुविधाएं वगैरह. आपके पास कम्यूनिटी के सदस्यों के शेयर किए गए संसाधनों को ऐक्सेस करने का भी विकल्प होगा. इनमें गाइड, टूल, और टेंप्लेट शामिल हैं.

शामिल होने के बाद

  • Discord को मददगार और सम्मानजनक बनाए रखने के लिए, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और समझें.
  • अपनी पसंद की चीज़ों के बारे में अप-टू-डेट रहने के लिए, सूचना सेटिंग में अपनी प्राथमिकताओं के मुताबिक बदलाव करें.
  • अपने हिसाब से अनुभव पाने और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, अपनी निजता सेटिंग देखें और उसमें बदलाव करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू