उपयोगकर्ता हासिल करने और ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट, Google Analytics 4 में पहले से तैयार, उपयोगकर्ता के व्यवहार से जुड़ी रिपोर्ट होती हैं. इनकी मदद से, उपयोगकर्ताओं के व्यवहार और यूज़र ऐक्टिविटी की जानकारी हासिल करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपके उपयोगकर्ता किस सोर्स से आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, न्यूज़लेटर से आपकी साइट पर आने वाले उपयोगकर्ताओं की यूज़र ऐक्टिविटी की तुलना, विज्ञापन कैंपेन की यूज़र ऐक्टिविटी से की जा सकती है.
उपयोगकर्ता के व्यवहार से जुड़ी दोनों रिपोर्ट का स्कोप अलग-अलग होता है. उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में नए उपयोगकर्ताओं की जानकारी होती है, जबकि ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में नए सेशन की जानकारी होती है. उदाहरण के लिए, नए उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट को ऑर्गैनिक तरीके से खोज सकते हैं, लेकिन उपयोगकर्ताओं के साथ फिर से जुड़ने के लिए, रीमार्केटिंग कैंपेन का इस्तेमाल करना होगा.
यहां दी गई टेबल, दोनों रिपोर्ट के बीच अंतर दिखाती है:
कैटगरी | उपयोगकर्ता प्राप्ति | ट्रैफ़िक हासिल करना |
दायरा | उपयोगकर्ता | सेशन |
फ़ोकस | नए उपयोगकर्ता | नए सेशन |
मकसद |
यह जानना कि नए उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को कैसे ढूंढते हैं और वहां आते हैं |
यह जानना कि सभी सेशन के दौरान उपयोगकर्ताओं को फिर से कैसे जोड़ा जा सकता है |
डाइमेंशन |
इसमें उपयोगकर्ता के स्कोप वाले क्रॉस-चैनल ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन शामिल होते हैं जैसे कि नए उपयोगकर्ता के लिए सोर्स , नए उपयोगकर्ता के लिए मीडियम, और नए उपयोगकर्ता के लिए कैंपेन |
इसमें सेशन के स्कोप वाले क्रॉस-चैनल ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन शामिल होते हैं, जैसे कि सेशन का सोर्स, सेशन का मीडियम , और सेशन के लिए कैंपेन |
सभी रिपोर्ट की मेट्रिक की तुलना करना
डिफ़ॉल्ट रूप से, उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट और ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में, यूज़र ऐक्टिविटी वाली एक जैसी कई मेट्रिक शामिल होती हैं. उदाहरण के लिए, दोनों रिपोर्ट में यूज़र ऐक्टिविटी वाला सेशन, यूज़र ऐक्टिविटी की दर, हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाला सेशन, और कुल रेवेन्यू मेट्रिक शामिल होती हैं.
हालांकि, सबसे बाईं ओर मौजूद कॉलम में अलग-अलग डाइमेंशन होते हैं. इसलिए, आपको रिपोर्ट में एक ही मेट्रिक के लिए अलग-अलग वैल्यू दिख सकती हैं. इसलिए, आपको अलग-अलग रिपोर्ट में मेट्रिक की वैल्यू की तुलना नहीं करनी चाहिए. इसकी वजह यह है कि आपको अलग-अलग स्कोप के लिए अलग-अलग वैल्यू दिखेंगी.
पहला उदाहरण
अगर कोई उपयोगकर्ता Google से पहली बार किसी वेबसाइट पर आता है और बाद में साइट का यूआरएल डालकर वेबसाइट को बार-बार खोलता है, तो दोनों रिपोर्ट इस तरह दिखेंगी:
- उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में, “Google” लाइन में सभी 11 सेशन शामिल होंगे
- ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट के सिर्फ एक सेशन की लाइन में, “Google” और अन्य 10 सेशन की लाइन में “(डायरेक्ट)” दिखेगा
इस अंतर की मदद से, उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में नए उपयोगकर्ताओं को हासिल करने की अपनी कोशिशों का विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, ट्रैफ़िक हासिल करने की रिपोर्ट में, आपकी साइट पर होने वाली हर विज़िट (सेशन) के लिए उन उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की कोशिशों का भी विश्लेषण किया जा सकता है.
उदाहरण 2
अगर आपको बाएं कॉलम में 'google' दिखता है, तो दर्शकों के जुड़ाव की दर वाली मेट्रिक के लिए अलग-अलग वैल्यू दिख सकती हैं:
- उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में, उन उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव की दर दिखती है जो वेबसाइट पर सबसे पहले Google से आए थे.
- ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में, वेबसाइट पर सिर्फ़ Google से शुरू हुए सेशन के लिए दर्शकों के जुड़ाव की दर दिखती है. हालांकि, रिपोर्ट में अलग-अलग चैनलों से शुरू हुए उन उपयोगकर्ताओं के सेशन की जानकारी नहीं होती.
यहां दी गई इमेज में, दोनों रिपोर्ट की तुलना अगल-बगल में की गई है:
इस तुलना में, ध्यान दें कि दोनों रिपोर्ट में 'google' वैल्यू होने के बावजूद, सबसे ऊपर बाईं ओर दिया गया डाइमेंशन अलग है. उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट में, नए उपयोगकर्ता का सोर्स डाइमेंशन दिखता है. यह डाइमेंशन, उपयोगकर्ता के स्कोप वाला होता है और इसमें 'नया उपयोगकर्ता' शामिल होता है. वहीं, ट्रैफ़िक हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट में, सेशन सोर्स का डाइमेंशन दिखता है. यह सेशन के स्कोप वाला डाइमेंशन है और इसमें 'सेशन' शामिल होता है.