आपके पास ऐसा समरी कार्ड बनाने का विकल्प है जो ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट का डेटा दिखाता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल खास जानकारी वाली एक या उससे ज़्यादा रिपोर्ट में किया जा सकता है.
समरी कार्ड क्या है?
समरी कार्ड एक विज़ुअल एलिमेंट होता है. इसका इस्तेमाल, खास जानकारी वाली रिपोर्ट में जानकारी दिखाने के लिए किया जाता है. आम तौर पर, इसमें एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन और मेट्रिक शामिल होती हैं. साथ ही, इसके सबसे नीचे दाईं ओर, ऐसा लिंक होता है जिससे ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट खुलती है.
शुरू करने से पहले
समरी कार्ड बनाने के लिए, आपके पास एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
चरण
- ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास समरी कार्ड बनाने की अनुमति नहीं है. समरी कार्ड बनाने के लिए, आपके पास एडिटर या एडमिन की भूमिका होनी चाहिए.
- 'समरी कार्ड' हेडर में जाकर, + नया कार्ड बनाएं पर क्लिक करें. अगर आपको दाईं ओर 'समरी कार्ड' हेडर के बजाय 'कार्ड' हेडर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपको खास जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही है, न कि ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट. पक्का करें कि आपको ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट दिख रही हो.
- पसंद के मुताबिक कार्ड बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, नया समरी कार्ड बनाया जा सकता है.
- 'डाइमेंशन ड्रॉपडाउन' में जाकर, डाइमेंशन ड्रॉप-डाउन में जोड़ने के लिए डाइमेंशन चुनें.
- 'मेट्रिक ड्रॉपडाउन' में जाकर, मेट्रिक ड्रॉप-डाउन में जोड़ने के लिए मेट्रिक चुनें.
- 'विज़ुअलाइज़ेशन' में जाकर, चार्ट का टाइप चुनें.
- ज़रूरी नहीं: 'कार्ड फ़िल्टर' में जाकर, कार्ड में रिपोर्ट फ़िल्टर जोड़ने के लिए, + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. फ़िल्टर की परिभाषा, समरी कार्ड के सबसे ऊपर दाईं ओर दिखती है.
नीचे दिए गए कस्टमाइज़ेशन में, इस पेज के शुरू में दिखने वाले समरी कार्ड को सेट अप करने का तरीका बताया गया है:
- बदलावों को लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
-
बदलावों को रिपोर्ट में सेव करने के लिए, सेव करें > किए गए बदलावों को मौजूदा रिपोर्ट में सेव करें पर क्लिक करें.
अगले चरण
समरी कार्ड बनाने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं: