Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन बदलना

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन बदलकर, अपने डेटा को अलग-अलग ग्रुप में बांटा जा सकता है. जैसे: विज्ञापन का फ़ॉर्मैट या उस देश का नाम जहां से कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आ रहा है. अगर आपको अपने डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो डेटा को ग्रुप में बांटने के लिए एक से ज़्यादा डाइमेंशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए दूसरा डाइमेंशन जोड़ें.

डाइमेंशन क्या होता है?

डाइमेंशन, आपके डेटा का कोई एट्रिब्यूट होता है. यह आपके डेटा के बारे में बताता है. आम तौर पर, यह नंबर के बजाय कोई टेक्स्ट होता है. उदाहरण के लिए, इवेंट का नाम एक डाइमेंशन हो सकता है. यह उस इवेंट का नाम दिखाता है जिसे किसी व्यक्ति ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर ट्रिगर किया था.

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन बदलना

अगर किसी रिपोर्ट में एक से ज़्यादा डाइमेंशन हैं, तो आपको टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर एक डाउनवर्ड ऐरो दिखेगा. यह एरो, डाइमेंशन के दाईं ओर होता है. ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन बदला जा सकता है.

कुछ रिपोर्ट में एक ही डाइमेंशन होता है. इस वजह से, उनमें प्राइमरी डाइमेंशन नहीं बदला जा सकता. इन रिपोर्ट में, इवेंट रिपोर्टकन्वर्ज़न रिपोर्ट, और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की रिपोर्ट शामिल हैं.

  1. ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखते समय, टेबल में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद डाइमेंशन पिकर को चुनें.

  2. डाइमेंशन की सूची ब्राउज़ करें या खोज बॉक्स में डाइमेंशन का पूरा नाम या उसका कुछ हिस्सा डालें.
  3. डाइमेंशन के नाम पर क्लिक करें. हर डाइमेंशन के नीचे उसकी सभी वैल्यू दिखती हैं.

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में डाइमेंशन जोड़ना

अपने डेटा से ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, रिपोर्ट में दूसरा डाइमेंशन जोड़ा जा सकता है. दूसरे डाइमेंशन को रिपोर्ट में कुछ समय के लिए जोड़ा जाता है. रिपोर्ट को छोड़ने पर, डाइमेंशन हटा दिया जाता है.

  1. डाइमेंशन ड्रॉप-डाउन के बगल में मौजूद प्लस पर क्लिक करें.
  2. डाइमेंशन की सूची ब्राउज़ करें या खोज बॉक्स में डाइमेंशन का पूरा नाम या उसका कुछ हिस्सा डालें.
  3. डाइमेंशन का नाम चुनें. हर डाइमेंशन के नीचे उसकी सभी वैल्यू दिखती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5706995905148875822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false