Accelerated Mobile Pages (एएमपी) का मेज़रमेंट

Accelerated Mobile Pages को एक अलग Analytics टैग की ज़रूरत होती है.

Accelerated Mobile Pages (एएमपी) मोबाइल वेब के लिए ओपन सोर्स पेज फ़ॉर्मैट है. इसकी मदद से, मोबाइल डिवाइस पर आपकी वेबसाइट के पेज तुरंत लोड हो जाते हैं. एएमपी पेज, एचटीएमएल पेजों जैसे ही होते हैं और किसी भी ब्राउज़र में लोड हो जाते हैं. हालांकि, एएमपी पर gtag.js का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसलिए, खास तौर पर, एएमपी के लिए अलग से एक Analytics टैग दिया गया है.

उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर बिना किसी क्रम के जनरेट होते हैं और localStorage या कुकी में स्टोर किए जाते हैं. जब उपयोगकर्ता कुकी और लोकल स्टोरेज को साफ़ करता है, तब उपयोगकर्ता आइडेंटिफ़ायर रीसेट हो जाता है. Google Analytics 4 में आईपी पते को मास्क करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आईपी पते लॉग या स्टोर नहीं किए जाते. इसलिए, एएमपी टैग डिफ़ॉल्ट रूप से कभी आईपी पतों को लॉग नहीं करता.

एएमपी Analytics में, Analytics से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प होता है. अगर ऑप्ट-आउट इंस्टॉल हो जाता है, तो Analytics डेटा कलेक्शन रुक जाता है.

Accelerated Mobile Pages, उपयोगकर्ताओं को एक ही सेशन के दौरान कई साइटों पर, किसी पब्लिशर के कॉन्टेंट से जुड़ने का मौका देते हैं.

ज़रूरी शर्तें

एएमपी पेज पर Analytics का इस्तेमाल करने के लिए, आपको:

  • उपयोगकर्ताओं को यह बताना होगा कि Analytics उनका डेटा कैसे इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल कैसे करता है. साथ ही, आपको उपयोगकर्ताओं को Analytics से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प भी देना होगा. ऐसा करने के लिए, अपने एएमपी पेज पर, Google की निजता और शर्तों वाले पेज का लिंक जोड़ा जा सकता है. इसमें, इस पेज में Analytics से ऑप्ट-आउट करने वाले पेज का लिंक भी शामिल होना चाहिए.
  • अपने मोबाइल पेज पर एएमपी Analytics टैग का इस्तेमाल करना होगा. Google Developers पर एएमपी Analytics की खास जानकारी देखें.

मिलने वाली अनुमतियां

एएमपी Analytics आपको यहां बताए गए डेटा को इकट्ठा करने की अनुमति देता है:

  • पेज डेटा: डोमेन, पाथ, पेज का टाइटल
  • उपयोगकर्ता का डेटा: क्लाइंट आईडी, टाइमज़ोन
  • ब्राउज़िंग डेटा: रेफ़रर, यूनीक पेज व्यू आईडी
  • ब्राउज़र डेटा: स्क्रीन की ऊंचाई, स्क्रीन की चौड़ाई, उपयोगकर्ता एजेंट
  • इंटरैक्शन डेटा: पेज की ऊंचाई और पेज की चौड़ाई
  • इवेंट डेटा
फ़िलहाल, एएमपी Analytics में स्टैंडर्ड Analytics की तुलना में कम अनुमतियां हैं. समय के साथ, एएमपी में और अनुमतियां मिलेंगी.

सीमाएं

ये सुविधाएं काम नहीं करतीं:

  • सहमति मोड की सेटिंग मैनेज करना
  • डाइनैमिक, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) से चलने वाला कॉन्फ़िगरेशन (Google सिग्नल, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग)
  • ई-कॉमर्स से जुड़े इवेंट

अन्य जानकारी

Google AMP Client ID API को हाल ही में, आपके डोमेन पर दिखाए जाने वाले पेज और Google व्यूअर में दिखाए गए एएमपी पेजों पर उपयोगकर्ताओं के विश्लेषण को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. आपके डोमेन पर एएमपी कॉन्टेंट को तेज़ी से दिखाने के साथ-साथ इसे सीधे Google व्यूअर के ज़रिए भी दिखाया जाएगा. हालांकि, अगर आपने Google AMP Client ID API का इस्तेमाल नहीं किया है और आपके पेज, Google व्यूअर के साथ-साथ आपके डोमेन पर भी दिखाए जाते हैं, तो इन दो या इनसे ज़्यादा टच पॉइंट पर आपके कॉन्टेंट से इंटरैक्ट करने वाले किसी एक उपयोगकर्ता की पहचान अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के तौर पर की जाएगी.

कैश में स्टोर हुए पेज और आपके डोमेन पर मौजूद पेजों की तुलना

अगर आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए कि उपयोगकर्ता कैश में स्टोर हुए पेजों की तुलना में आपके अपने डोमेन पर मौजूद एएमपी पेजों के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं, तो उस डेटा को कस्टम पैरामीटर की मदद से Analytics को भेजने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. अपने एएमपी पेजों पर Analytics टैग में यह कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें:

    vars: {
    'ampHost': '${ampdocHost}'
    }

     
  2. Google Analytics 4 में ampHost कस्टम पैरामीटर रजिस्टर करें और अपने एएमपी पेज को फिर से लॉन्च करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11465927268153366938
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false