Google Ads खाते को Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से लिंक करने के 48 घंटों के अंदर, Google Ads का डेटा Analytics में उपलब्ध हो जाना चाहिए. हालांकि, Google Ads में Analytics के कन्वर्ज़न और ऑडियंस डेटा को इस्तेमाल करने के लिए, आपको कुछ और कदम उठाने होंगे.
Analytics में Google Ads का डेटा न दिखने की समस्या
अगर Google Ads में Analytics का डेटा नहीं दिख रहा है और Analytics में Google Ads का डेटा नहीं दिख रहा है, तो सबसे पहले Analytics में Google Ads का डेटा न दिखने की समस्या को हल करने के लिए यह तरीका अपनाएं.
Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में Google Ads का डेटा न दिखने की समस्या
Google Ads में Analytics कन्वर्ज़न डेटा न दिखने की समस्या
Google Ads में Analytics कन्वर्ज़न डेटा को इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले आपको उसे इंपोर्ट करना होगा. Google Ads कैंपेन से जुड़े Analytics कन्वर्ज़न डेटा को ही इंपोर्ट किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके Analytics डेटा में Google Ads से बाहर के कैंपेन या डायरेक्ट ट्रैफ़िक से मिलने वाले कन्वर्ज़न शामिल हैं, तो उन्हें इंपोर्ट नहीं किया जाएगा.
Google Ads में कन्वर्ज़न डेटा इंपोर्ट करना
Google Ads में Analytics का ऑडियंस डेटा न दिखने की समस्या
Google Ads में Analytics का ऑडियंस डेटा न दिखने की समस्या हल करने के लिए यहां जाएं:
Google Ads में आपकी ऑडियंस का डेटा अपने-आप न भरने की क्या वजह हो सकती है