[GA4] इवेंट पैरामीटर

इवेंट पैरामीटर, किसी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के बारे में अतिरिक्त डेटा होता है. यह इंटरैक्शन के बारे में ज़रूरी कॉन्टेक्स्ट और जानकारी उपलब्ध कराता है.

किसी इवेंट पैरामीटर के डेटा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता के व्यवहार के बारे में ज़्यादा बारीकी से जानकारी दी जा सकती है. उदाहरण के लिए, किसी इवेंट पैरामीटर का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है कि कौनसे वीडियो देखे गए, किन बटन पर क्लिक किया गया या शॉपिंग कार्ट में कौनसे प्रॉडक्ट डाले गए.

इवेंट पैरामीटर कब जोड़ें

अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट, जैसे कि 'क्लिक' में इवेंट पैरामीटर शामिल होते हैं. ये इवेंट, आपकी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के डेटा के आधार पर अपडेट होते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता किसी बटन या लिंक पर क्लिक करता है, तो 'क्लिक' इवेंट के इवेंट पैरामीटर अपने-आप अपडेट हो जाते हैं. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि उपयोगकर्ता ने किस पर क्लिक किया.

हम ऐसे इवेंट पैरामीटर की सूची भी देते हैं जिन्हें आपको अपनी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन में, सुझाए गए इवेंट जोड़ते समय सेट अप करना चाहिए. इन इवेंट पैरामीटर से, पहले से बने डाइमेंशन और मेट्रिक का ऐक्सेस मिलता है. इनका इस्तेमाल रिपोर्ट और ऑडियंस में किया जा सकता है.

ध्यान दें: अपने-आप इकट्ठा होने वाले और सुझाए गए इवेंट के इवेंट पैरामीटर को समझने और Google Analytics में हर पैरामीटर किसी डाइमेंशन या मेट्रिक को किस तरह से अपडेट करता है, यह जानने के लिए, Google Analytics इवेंट पैरामीटर लेख पढ़ें.

आखिर में, किसी सुझाए गए या कस्टम इवेंट को सेट अप करते समय, आपके पास कस्टम इवेंट पैरामीटर जोड़ने का विकल्प होता है. इससे आपको इंटरैक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. उदाहरण के लिए, 'खोज' के लिए सुझाया गया इवेंट सेट अप करते समय, आपके पास कस्टम इवेंट पैरामीटर 'search_location' जोड़ने का विकल्प होता है. इससे यह पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पर, खोज के नतीजे पाने की किस सुविधा का इस्तेमाल किया गया.

इवेंट पैरामीटर जोड़ने का तरीका

इवेंट पैरामीटर जोड़ने के लिए, की-वैल्यू पेयर का इस्तेमाल करें. पेयर की बाईं ओर मौजूद वैल्यू, पैरामीटर होती है. वहीं, इसकी दाईं ओर मौजूद वैल्यू, पैरामीटर की वैल्यू होती है. उदाहरण के लिए, नीचे सुझाए गए gtag.js इवेंट का इस्तेमाल करें, जिसे 'level_end' कहा जाता है:

gtag("event", "level_end", {
  level_name: "The journey begins...",
  success: true
});

ऊपर दिए गए इवेंट में दो इवेंट पैरामीटर शामिल हैं:

  • level_name उस लेवल का नाम बताता है जिसके आखिर तक खिलाड़ी पहुंचा था
  • success बताता है कि लेवल पूरा हुआ या नहीं

उदाहरण के लिए, ऊपर दिए गए कोड को जब किसी वेबसाइट के JavaScript में जोड़ा जाता है, तब उस वेबसाइट के इवेंट और पैरामीटर अपने-आप Google Analytics को भेज दिए जाते हैं.

इवेंट पैरामीटर बनाम डाइमेंशन और मेट्रिक

इवेंट पैरामीटर का इस्तेमाल, किसी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डेटा इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.

इवेंट पैरामीटर फ़ीड का डेटा, डाइमेंशन और मेट्रिक में फ़ीड होता है. ये डाइमेंशन और मेट्रिक, Google Analytics में मौजूद रिपोर्ट, एक्सप्लोरेशन, और अन्य प्लैटफ़ॉर्म में उपलब्ध होती हैं. इनसे इवेंट पैरामीटर के डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है.

दूसरे शब्दों में, इवेंट पैरामीटर से डेटा इकट्ठा किया जा सकता है, जबकि डाइमेंशन और मेट्रिक से डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10666306871299850710
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false