मल्टीवेरिएट टेस्ट एक तरह का प्रयोग है, जिसमें किसी वेब पेज पर एक ही समय में, कई एलिमेंट के अलग-अलग वैरिएंट के कॉम्बिनेशन आज़माए जा सकता है. इसे MVT या कंपाउंड टेस्ट भी कहते हैं. इस तरह के प्रयोग से यह पता चलता है कि अलग-अलग एलिमेंट के अलग-अलग वैरिएंट एक-दूसरे के साथ कैसे दिखते हैं. उदाहरण के लिए, हेडलाइन के अलग-अलग वैरिएंट के साथ हीरो इमेज के अलग-अलग वैरिएंट के कई कॉम्बिनेशन बनाकर देखे जा सकते हैं. A/B टेस्ट बताता है कि पेज का कौनसा वैरिएंट सबसे असरदार है, जबकि मल्टीवेरिएट टेस्ट से वैरिएंट के उन कॉम्बिनेशन की पहचान की जा सकती है जो सबसे असरदार हैं.
[GA4] मल्टीवेरिएट (एक साथ कई वैरिएंट आज़माना) टेस्ट के बारे में जानकारी
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?