Reports

[GA4] कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट

कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट, पहले से तैयार की गई होती है. इससे आपके रेवेन्यू की खास जानकारी मिलती है. इस रिपोर्ट से, आपको इनके बारे में जानकारी मिलती है: ग्राहक आपके कौनसे प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं, क्या प्रमोशन और कूपन की वजह से नए उपयोगकर्ता आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आ रहे हैं, और क्या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से रेवेन्यू मिल रहा है.

कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट, बाईं ओर सिर्फ़ लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में दिखती है. यह रिपोर्ट, कारोबार के लक्ष्यों के आधार पर बनाए जाने वाले कलेक्शन में डिफ़ॉल्ट रूप से नहीं दिखती. हालांकि, कोई एडिटर या एडमिन इस रिपोर्ट को बाएं नेविगेशन पैनल में जोड़ सकता है.

Learn how your ecommerce business is performing in the monetization reports in Google Analytics 4

रिपोर्ट देखने का तरीका

  1. बाएं मेन्यू में, रिपोर्ट रिपोर्ट चुनें.
  2. बाईं ओर, लाइफ़ साइकल से जुड़े कलेक्शन में, कमाई करना सेक्शन को बड़ा करें.
  3. कमाई की खास जानकारी पर क्लिक करें.

पहले से बनाए गए समरी कार्ड

कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाली रिपोर्ट में, ये समरी कार्ड डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. एडमिन और एडिटर, कार्ड में बदलाव कर सकते हैं. इसलिए, हो सकता है कि आपको इनकी जगह दूसरे कार्ड दिखें.

कुल रेवेन्यू

कुल रेवेन्यू में, ई-कॉमर्स खरीदारी, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी, सदस्यताओं, और विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी होती है. कुल रेवेन्यू में से, आपको दिए जाने वाले रिफ़ंड को घटा दिया जाता है.
'कुल रेवेन्यू' टैब में, किसी समयावधि के दौरान मिला कुल रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में हर दिन का कुल रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपका कुल रेवेन्यू 2 जुलाई को 153.98 डॉलर और 3 जुलाई को 739.28 डॉलर था, तो टैब में 893.26 डॉलर दिखेगा.

खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू

खरीदारी से मिलने वाले रेवेन्यू से पता चलता है कि ई-कॉमर्स और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से कितना रेवेन्यू मिला.
'खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू' टैब में, किसी अवधि में की गई खरीदारी से मिला रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में हर दिन के हिसाब से की गई खरीदारी से होने वाला रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपको खरीदारी से 2 जुलाई को 39.15 डॉलर और 3 जुलाई को 91.35 डॉलर का रेवेन्यू मिला, तो टैब में 130.50 डॉलर दिखेगा.

विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू

इसमें आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन में दिखाए गए विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखता है. विज्ञापन से मिलने वाले कुल रेवेन्यू में, Google AdMob और Google Ad Manager से मिला रेवेन्यू शामिल होता है. साथ ही, इसमें तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन से मिला रेवेन्यू भी शामिल हो सकता है. हालांकि, इसके लिए तीसरे पक्ष से ad_impression इवेंट का डेटा मिलना ज़रूरी है.
'विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू' टैब में, किसी समयावधि के दौरान विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखता है. चार्ट में, विज्ञापनों से हर दिन मिलने वाला कुल रेवेन्यू दिखाया गया है. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापनों से मिलने वाला कुल रेवेन्यू 2 जुलाई को 7.25 डॉलर था और 3 जुलाई को 1.45 डॉलर था, तो टैब में 8.70 डॉलर दिखेगा.

कुल खरीदार

'कुल खरीदार' टैब में, कम से कम एक खरीदारी करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या दिखती है. Google Analytics, कुल खरीदार मेट्रिक को कैलकुलेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट को इकट्ठा किए जाने की संख्या का इस्तेमाल करता है.
'कुल खरीदार' टैब में, पूरी समयावधि में खरीदारों की संख्या दिखती है. वहीं, चार्ट के हर पॉइंट से उस दिन के खरीदारों की संख्या मिलती है.

पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ता

'पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या' कार्ड में, पहली बार खरीदारी करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है. पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं की मेट्रिक को कैलकुलेट करने के लिए, Google Analytics किसी उपयोगकर्ता के लिए खरीदारी इवेंट को पहली बार रिकॉर्ड करने की संख्या देखता है.
"पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ता" टैब में, समयावधि के हिसाब से पहली बार खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या दिखती है. वहीं, चार्ट में दिखने वाले हर पॉइंट से, उस दिन पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या का पता चलता है.

हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

इससे, हर खरीदार से मिलने वाले औसत रेवेन्यू का पता चलता है. यहां खरीदारी से मिलने वाले रेवेन्यू का मतलब, ई-कॉमर्स और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिलने वाले कुल रेवेन्यू से है.
चार्ट को समझने का तरीका
टैब में, हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू, चार्ट में हर खरीदार से मिलने वाले औसत रेवेन्यू से ज़्यादा हो सकता है.
इसकी वजह यह है कि टैब में, हर खरीदार के रेवेन्यू को कैलकुलेट करने के लिए, पूरी समयावधि में खरीदारी से मिले कुल रेवेन्यू को उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग दिया जाता है. चार्ट का हर पॉइंट, हर उपयोगकर्ता के खरीदारी करने पर मिले रेवेन्यू को उस दिन के उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देकर मिलने वाली संख्या दिखाता है.
उदाहरण
जुलाई में, दो उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर आए.
  • पहले उपयोगकर्ता ने 2 जुलाई को आपके स्टोर से 57.98 डॉलर की खरीदारी की.
  • दूसरे उपयोगकर्ता ने 3 जुलाई को आपके स्टोर से 178.68 डॉलर की खरीदारी की.
  • पहले उपयोगकर्ता ने 4 जुलाई को 192.98 डॉलर और दूसरे उपयोगकर्ता ने 58.99 डॉलर की खरीदारी की.

इस उदाहरण में, टैब में हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू XXXXX होगा. इसकी वजह यह है कि पहले उपयोगकर्ता से मिला रेवेन्यू 250.96 डॉलर था और दूसरे उपयोगकर्ता से मिला रेवेन्यू 237.67 डॉलर था. इन दोनों से मिले रेवेन्यू का औसत, 244.31 डॉलर है.

चार्ट में हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू कुछ इस तरह दिखेगा:

  • 2 जुलाई: 57.98 डॉलर
  • 3 जुलाई: 178.68 डॉलर
  • 4 जुलाई: 125.98 डॉलर
इस उदाहरण में, टैब में उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय, हर दिन के जुड़ाव के औसत समय से ज़्यादा होगा.

नाम के हिसाब से खरीदे गए आइटम

इस कार्ड से पता चलता है कि उपयोगकर्ताओं ने किन आइटम को सबसे ज़्यादा खरीदा और वे आइटम कितनी बार खरीदे गए.
Google Analytics, आइटम के नाम के डाइमेंशन को अपडेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट के item_name पैरामीटर का इस्तेमाल करता है. साथ ही, खरीदारी इवेंट के आइटम कलेक्शन का इस्तेमाल करके, खरीदे गए आइटम की मेट्रिक को कैलकुलेट करता है.

सूची के नाम के हिसाब से खरीदे गए आइटम

इस कार्ड से, सबसे ज़्यादा खरीदे गए आइटम से जुड़ी सूचियों का पता चलता है. साथ ही, यह भी पता चलता है कि ये आइटम कितनी बार खरीदे गए.
Google Analytics, आइटम की सूची के नाम वाले डाइमेंशन को अपडेट करने के लिए, item_list_name पैरामीटर का इस्तेमाल करता है. साथ ही, खरीदारी इवेंट के आइटम कलेक्शन का इस्तेमाल करके, खरीदे गए आइटम की मेट्रिक को कैलकुलेट करता है.

आइटम के प्रमोशन के नाम के हिसाब से प्रमोशन में देखे गए आइटम

इसमें सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले आइटम से जुड़े प्रमोशन दिखते हैं. साथ ही, इससे यह भी पता चलता है कि प्रमोशन देखने के बाद आइटम को कितनी बार देखा गया.
Google Analytics, आइटम प्रमोशन के नाम वाले डाइमेंशन को अपडेट करने के लिए, आइटम लेवल पर होने वाले view_promotion या select_promotion इवेंट के promotion_name पैरामीटर का इस्तेमाल करता है. साथ ही, प्रमोशन मेट्रिक में देखे गए आइटम को कैलकुलेट करने के लिए, खरीदारी इवेंट के आइटम कलेक्शन का इस्तेमाल करता है.

ऑर्डर कूपन से की गई खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू

इस कार्ड से, खरीदारी के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कूपन और हर कूपन से मिले रेवेन्यू की जानकारी मिलती है.

प्रॉडक्ट आईडी के हिसाब से प्रॉडक्ट से मिला रेवेन्यू

इससे हर इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से मिले रेवेन्यू की जानकारी मिलती है. रेवेन्यू, प्रॉडक्ट आईडी के हिसाब से दिखाया जाता है. टेबल में जानकारी को सबसे ज़्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के हिसाब से क्रम से लगाया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7315890569489188113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false