आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि अगर किसी सेशन में मुख्य इवेंट एक से ज़्यादा बार ट्रिगर होता है, तो Google Analytics मुख्य इवेंट की गिनती कितनी बार करे.
गिनती के तरीकों के बारे में जानकारी
किसी मुख्य इवेंट के लिए, गिनती करने के इन तरीकों में से किसी एक को चुना जा सकता है:
- हर इवेंट के लिए एक बार (सुझाया गया): जब भी कोई मुख्य इवेंट ट्रिगर होता है, तो उसकी गिनती हर बार की जाती है. इस विकल्प का सुझाव इसलिए दिया जाता है, क्योंकि इससे आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार के बारे में जानकारी मिलती है. इसकी मदद से, एक मुख्य इवेंट वाले सेशन को कई मुख्य इवेंट वाले सेशन से अलग करने में मदद मिलती है.
उदाहरणकोई उपयोगकर्ता एक सेशन में पांच मुख्य इवेंट पूरे करता है. यह सेटिंग पांच मुख्य इवेंट की गिनती करती है.
- हर सेशन में एक बार (लेगसी): किसी खास सेशन के अंदर, मुख्य इवेंट को सिर्फ़ एक बार गिना जाता है.
उदाहरणकोई उपयोगकर्ता एक सेशन में पांच मुख्य इवेंट पूरे करता है. यह सेटिंग एक मुख्य इवेंट की गिनती करती है.
- Universal Analytics के लक्ष्यों के आधार पर बने सभी मुख्य इवेंट की गिनती के लिए, हर सेशन में सिर्फ़ एक बार का तरीका डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल होता है:
- अपने-आप बनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में
- अप्रैल 2023 के बाद सेटअप असिस्टेंट में, लक्ष्यों को माइग्रेट करने वाले टूल का इस्तेमाल किए जाने पर
- अन्य सभी मुख्य इवेंट की गिनती के लिए, हर इवेंट में सिर्फ़ एक बार का तरीका डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल होता है
गिनती का तरीका चुनना
अपने किसी भी मुख्य इवेंट के लिए, इस सेटिंग को जब चाहें, तब बदलें.
- एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर गिनती का तरीका चुना जा सके.
- मुख्य इवेंट की टेबल में, किसी लाइन की दाईं ओर मौजूद, पर क्लिक करें.
- गिनती का तरीका बदलें पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद के हिसाब से, गिनती करने का तरीका चुनें.
ध्यान दें: अगर कोई विकल्प चुनने में समस्या हो रही है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं. - सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: गिनती के तरीके में किया गया कोई भी बदलाव, सिर्फ़ आने वाले समय में होने वाले मुख्य इवेंट पर लागू होगा. इस बदलाव का असर, मुख्य इवेंट के पुराने डेटा पर नहीं पड़ेगा.
गिनती के उस तरीके की पहचान करना जिसका इस्तेमाल हर मुख्य इवेंट के लिए किया जाता है
एडमिन > मुख्य इवेंट में, मुख्य इवेंट टेबल पर जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि हर मुख्य इवेंट के लिए, गिनती का कौनसा तरीका इस्तेमाल किया जाता है. जिस भी मुख्य इवेंट के आगे है उसके लिए गिनती का तरीका, हर सेशन में सिर्फ़ एक बार चुना गया है. अगर मुख्य इवेंट का नाम कॉलम में कोई आइकॉन नहीं है, तो मुख्य इवेंट, गिनती के लिए हर इवेंट में सिर्फ़ एक बार वाले तरीके का इस्तेमाल करता है.