[GA4] मिनी गाइड: ऑडियंस

[GA4] वेबसाइट पर बार-बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाना

इन निर्देशों का पालन करके, ऐसे उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाएं जिन्होंने पिछले 60 दिनों में तीन या इससे ज़्यादा बार खरीदारी की है.

Google Analytics में, बार-बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाने का तरीका जानने के लिए यह छोटा सा वीडियो (01:33) देखें.

Set up a repeat purchasers audience

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


शुरू करने से पहले

ऑडियंस बनाने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के लिए purchase या ecommerce_purchase इवेंट सेट अप करना होगा और/या आपके ऐप्लिकेशन के लिए, अपने-आप इकट्ठा होने वाला इवेंट in_app_purchase होना चाहिए.

अपनी ऑडियंस बनाना

  1. एडमिन में, डेटा डिसप्ले में जाकर, ऑडियंस पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए  प्रॉपर्टी के लेवल पर ऑडियंस बनाना.
  2. नई ऑडियंस पर क्लिक करें.
  3. सुझाई गई ऑडियंस में, सामान्य पर जाएं और खरीदार चुनें.

  4. in_app_purchase के बगल में, + पैरामीटर जोड़ें > अन्य > इवेंट की संख्या पर जाएं.
  5. इवेंट की संख्या को 3 पर सेट करें.

  6. समयावधि टॉगल पर क्लिक करके उसे चालू करें.
  7. समयावधि में, 60 दिन डालें और सबसे हाल की समयावधि चुनें.

  8. खरीदारी और ecommerce_purchase के लिए चौथे से लेकर सातवें चरण को दोहराएं

  9. सदस्यता अवधि को 60 दिन पर सेट करें.

  10. अपनी ऑडियंस का नाम बदलें. साथ ही, ऐसा ब्यौरा शामिल करें जो आपको याद रहे. सेव करें पर क्लिक करें.

  11. आपकी नई ऑडियंस, मैनेजमेंट टेबल में सबसे ऊपर दिखती है.

Google Ads में ऑडियंस का इस्तेमाल करना

Google Ads में ऑडियंस का इस्तेमाल करने के लिए, आपको:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16142861749825967284
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false