रूपांतरण पथ डेटा विभाजित करें

रूपांतरण सेगमेंट की सहायता से आप अपनी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट में रूपांतरण पथ के विशिष्ट समूहों को अलग-अलग करके उनका विश्लेषण कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप एक ऐसा रूपांतरण सेगमेंट बना सकते हैं, जिसमें केवल वे फ़नल शामिल हों, जिनका पहला इंटरैक्शन एक खास मूल्य से अधिक मूल्य वाला रूपांतरण था. फिर आप केवल उस रूपांतरण सेगमेंट का डेटा देखते हुए अपनी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट ब्राउज़ कर सकते हैं. या आप इस सेगमेंट की तुलना, अन्य सेगमेंट के डेटा से कर सकते हैं.

इस लेख में:

रूपांतरण सेगमेंट लागू करें

कोई मौजूदा सेगमेंट लागू करने के लिए, किसी भी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट के शीर्ष पर स्थित रूपांतरण सेगमेंट ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें. फिर वह (वे) सेगमेंट चुनें, जिस (जिन) पर आप अपना डेटा लागू करना चाहते हैं.

कोई सेगमेंट लागू करने के बाद, जब आप अपनी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट पर आगे बढ़ते हैं तो उस दौरान वह सक्रिय बना रहता है. सभी रूपांतरण फ़नल दोबारा देखने के लिए, सभी रूपांतरण सेगमेंट चुनें.

अपने रूपांतरण फ़नल के सबसेट पर नज़र डालने के लिए, फ़िल्टर किए गए दृश्यों के बजाय आपको रूपांतरण सेगमेंट लागू करने होंगे. फ़िल्टर किए गए दृश्य का उपयोग करने पर आपकी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट गलत हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए, फ़िल्टर और मल्टी-चैनल फ़नल पढ़ें.

कस्टम रूपांतरण सेगमेंट बनाएं

  1. किसी भी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट में, रिपोर्ट के शीर्ष पर स्थित रूपांतरण सेगमेंट पर क्लिक करें.
  2. नया रूपांतरण सेगमेंट बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने कस्टम रूपांतरण सेगमेंट के लिए एक नाम डालें.
  4. सेगमेंट में शामिल किए जाने वाले रूपांतरण पथ निर्दिष्ट करने के लिए शर्त निर्माता का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, केवल example.com के रेफ़रल से शुरू होने वाले रूपांतरण पथ वाला सेगमेंट निर्धारित करने के लिए, आप निम्न शर्त निर्धारित करेंगे:

    [Include] [First Interaction] from [Source] [Containing] example.com
     
  5. सेगमेंट सहेजें बटन पर क्लिक करें.
जब आप अपना सेगमेंट सहेज लेंगे तो वह रूपांतरण सेगमेंट ड्रॉप-डाउन के उपयोगकर्ता-निर्धारित सेगमेंट के अंतर्गत दिखाई देगा. सेगमेंट लागू करने के लिए, बस उसे चुनें.

कस्टम रूपांतरण सेगमेंट संपादित करें या हटाएं

  1. किसी भी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट में, रिपोर्ट के शीर्ष पर स्थित रूपांतरण सेगमेंट पर क्लिक करें.
  2. उपयोगकर्ता-निर्धारित सेगमेंट के अंतर्गत, संपादित किया जाने वाला सेगमेंट खोजकर संपादित करें पर क्लिक करें.
  3. सेगमेंट को वांछित ढंग से संपादित करके सहेजें. या, सेगमेंट हटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10182824436161386771
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false