इन निर्देशों का पालन करके, ऐसे उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाएं जिन्होंने अपने शॉपिंग कार्ट में आइटम जोड़े थे, लेकिन खरीदारी पूरी नहीं की. कभी-कभी इन उपयोगकर्ताओं को खरीदारी के बिना बास्केट में सामान छोड़कर जाने वाले उपयोगकर्ता भी कहा जाता है.
Google Analytics में, खरीदारी के बिना कार्ट छोड़कर जाने वाले उपयोगकर्ताओं की ऑडियंस बनाने का तरीका जानने के लिए, 33 सेकंड का यह छोटा सा वीडियो देखें.
Set up a cart abandoners audience
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
शुरू करने से पहले
ऑडियंस बनाने के लिए, आपके पास इनका होना ज़रूरी है:
- जिस प्रॉपर्टी में ऑडियंस बनानी है उसके लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए
- अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर add_to_cart इवेंट और खरीदारी इवेंट सेट अप करना होगा
- अपनी प्रॉपर्टी के लिए, इंडस्ट्री कैटगरी को इनमें से किसी एक पर सेट करना होगा:
- नौकरी और शिक्षा
- रीयल एस्टेट
- शॉपिंग
- यात्रा
अपनी प्रॉपर्टी के लिए इंडस्ट्री की कैटगरी को कुछ समय के लिए स्विच किया जा सकता है, ताकि उस इंडस्ट्री के लिए सुझाई गई ऑडियंस का इस्तेमाल किया जा सके. ऑडियंस बनाने और उसे सेव करने के बाद, पिछली इंडस्ट्री कैटगरी पर वापस स्विच किया जा सकता है.
ऑडियंस बनाना
- एडमिन में, डेटा डिसप्ले में जाकर, ऑडियंस पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर ऑडियंस बनाना.
- नई ऑडियंस पर क्लिक करें.
- रेफ़रंस का इस्तेमाल करना में शॉपिंग पर जाएं और खरीदारी के बिना कार्ट में सामान छोड़ना चुनें.
अगर आपने अपनी प्रॉपर्टी की इंडस्ट्री कैटगरी को 'नौकरी और शिक्षा', 'रीयल एस्टेट' या 'ट्रैवल' पर सेट किया है, तो आपको शॉपिंग के बजाय वह कैटगरी दिखेगी.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- आपकी नई ऑडियंस, मैनेजमेंट टेबल में सबसे ऊपर दिखती है.
Google Ads में ऑडियंस का इस्तेमाल करना
Google Ads में ऑडियंस का इस्तेमाल करने के लिए, आपको:
- Analytics प्रॉपर्टी के लिए, 'Google सिग्नल' चालू करें और/या उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने की सुविधा सेट अप करें
- अपने Google Ads और Analytics खातों को जोड़ना होगा और लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करनी होगी