विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] Google Analytics को SKAdNetwork पोस्टबैक भेजना

इस लेख में, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके Google Analytics को SKAdNetwork पोस्टबैक भेजने का तरीका बताया गया है.

पहला चरण: काम के iOS वर्शन के लिए, SKAdNetwork पोस्टबैक को रजिस्टर करना

ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple के दस्तावेज़ पढ़ें. 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए यह टूल, ऐप्लिकेशन की ओर से SKAdNetwork पोस्टबैक को अपने-आप रजिस्टर करता है. हालांकि, आपके पास इस चरण को छोड़ने का विकल्प होता है.

दूसरा चरण: यह पक्का करना कि आपको SKAdNetwork पोस्टबैक मिल रहे हैं और इन्हें डिकोड किया जा रहा है

ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple के दस्तावेज़ पढ़ें. अगर आपने SKAdNetwork एंडपॉइंट को सेट अप नहीं किया है, तो आपको ऐसा करना होगा. इसके लिए, Apple के दस्तावेज़ में दिया गया तरीका अपनाएं. 

ध्यान दें: फ़िलहाल, Google Analytics 4 को एंडपॉइंट के तौर पर कॉन्फ़िगर नहीं किया जा सकता.

अगर आपने Google की मंज़ूरी वाले ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) या इन-हाउस सलूशन की मदद से पहले ही एंडपॉइंट सेट अप कर लिया है, तो सीधे तीसरे चरण पर जाएं. यहां मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके, Google Analytics को पोस्टबैक के नतीजे भेजने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है.

तीसरा चरण: मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करके Google Analytics को पोस्टबैक के नतीजे भेजना

ऐसा करने के लिए, कोडलैब जैसे स्कीमा का इस्तेमाल करके, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल के ज़रिए कस्टम campaign_details इवेंट, Google Analytics को भेजा जाता है. 

Google Analytics 4 में SKAdNetwork मेज़रमेंट प्रोटोकॉल लागू करना

जिन पैरामीटर के बगल में ज़रूरी नहीं लिखा है उनके अलावा सभी पैरामीटर उपलब्ध कराना ज़रूरी है.

अनुरोध के लेवल वाले पैरामीटर

पैरामीटर ज़्यादा जानकारी
firebase_app_id: {gmp_app_id}
  • Google Analytics 4 में, एडमिन > डेटा स्ट्रीम > अपनी स्ट्रीम चुनें > Firebase ऐप्लिकेशन आईडी पर जाएं.

  • डेटा को पेलोड के बाहर स्टोर करें.

api_secret: {api_secret}
  • नया सीक्रेट बनाने के लिए, Google Analytics 4 में एडमिन > डेटा स्ट्रीम > अपनी स्ट्रीम चुनें > मेज़रमेंट प्रोटोकॉल > बनाएं पर जाएं.

  • डेटा को पेलोड के बाहर स्टोर करें.

timestamp_micros: {timestamp of received SKAN postback} 
  • अगर यह पैरामीटर उपलब्ध कराया गया है, तो इसे पिछले 72 घंटों के अंदर का होना चाहिए. हालांकि, इसे उपलब्ध कराना ज़रूरी नहीं है. अगर यह पैरामीटर उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो कलेक्शन वाले टाइमस्टैंप का इस्तेमाल किया जाएगा.

  • Google Analytics 4 में, उपयोगकर्ता हासिल करने वाले इवेंट के लिए मुख्य इवेंट की विंडो 30 दिनों की होती है. ज़्यादा सटीक रिपोर्टिंग के लिए, आपको पोस्टबैक जल्द से जल्द भेजने होंगे.

app_instance_id: {...}

ज़रूरी है. किसी भी क्रम से मिलने वाले नंबर की यूनीक स्ट्रिंग जनरेट करें. इस आईडी वाली स्ट्रिंग का इस्तेमाल कन्वर्ज़न मॉडलिंग (कन्वर्ज़न का अनुमान लगाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करना) में होने के बाद, इसे असली ऐप्लिकेशन इंस्टेंस आईडी के लिए हटा दिया जाएगा.



 

GA इवेंट

इवेंट ज़्यादा जानकारी 
campaign_details कस्टम इवेंट.

GA पैरामीटर (मौजूदा)

पैरामीटर ज़्यादा जानकारी
source: {source}

इन पैरामीटर का इस्तेमाल मैन्युअल टैगिंग में किया जाता है. Google Analytics 4 की रिपोर्टिंग को Google Analytics 4 की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. हमारा सुझाव है कि हर पैरामीटर को कैटगरी में बांटने के लिए, इन पैरामीटर को गाइड के तौर पर इस्तेमाल करें. इन पैरामीटर को उन सभी पोस्टबैक के लिए भेजें जो Google के नहीं हैं.

उदाहरण के लिए:

Facebook पोस्टबैक:

  • source: facebook
  • medium: cpc|cpm
  • content: ad_version_name
  • campaign: Facebook Spring 22 Campaign 
  • campaign id: इसमें SKAN पोस्टबैक से मिलने वाली वैल्यू होगी

Google पोस्टबैक के लिए, हम Google Ads के साथ इंटिग्रेट की गई प्रॉपर्टी के आधार पर कैंपेन को डिकोड करेंगे. इसलिए, Google पोस्टबैक के लिए ऊपर दिए गए पैरामीटर का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. आपको यह पक्का करना होगा कि आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी, आपके Google Ads विज्ञापन खातों से लिंक हो. 

ध्यान दें: Google Analytics 4 को सभी SKAdNetwork पोस्टबैक भेजने ज़रूरी हैं. इसमें वे पोस्टबैक भी शामिल होने चाहिए जो Google के नहीं हैं.
medium: {medium}
term: {term} ज़रूरी नहीं
content: {content} ज़रूरी नहीं
campaign_id: {campaign_id} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.
campaign: {campaign} इस पैरामीटर को उपलब्ध कराना ज़रूरी नहीं है, लेकिन इसके बिना यह (not set) के तौर पर दिखेगा

Google Ads कैंपेन के लिए, हम इस आईडी को डिकोड करके, आपके Google Analytics और Google Ads लिंक के आधार पर कैंपेन का नाम देंगे. साथ ही, source और medium पैरामीटर को अपडेट करेंगे. अगर आपके खाते लिंक नहीं हैं, तो हम Google कैंपेन आईडी को डिकोड नहीं करेंगे. साथ ही, दिए गए source और medium पैरामीटर का इस्तेमाल करेंगे.

Google Ads कैंपेन के अलावा किसी दूसरे कैंपेन के लिए, आपके पास कैंपेन को डिकोड करने और उन्हें नाम देने का विकल्प होता है. अगर आपको कैंपेन का नाम नहीं पता है, तो अपने SKAdNetwork का campaign_id कॉपी करें.

ध्यान दें: अगर इस पैरामीटर को उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह (not set) के तौर पर दिखेगा.

source_platform: “apple_skan” ज़रूरी जानकारी: इस स्ट्रिंग में जहां कैपिटल लेटर और _ का इस्तेमाल हुआ है, आपको ठीक उसी तरह इसे डालना होगा.
app_id: {app_id}

SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू. यह आपके ऐप्लिकेशन बंडल का आईडी होगा.

transaction_id: {transaction_id} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.

नए पैरामीटर ज़रूरी हैं

ध्यान दें: इन नए पैरामीटर को Google Analytics 4 के यूज़र इंटरफ़ेस में सेट अप किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. अगर आपको कस्टम डाइमेंशन वाली चुनिंदा रिपोर्टिंग को इन पैरामीटर के आधार पर देखना है, तो इन्हें Google Analytics 4 में रजिस्टर करना होगा.

पैरामीटर ज़्यादा जानकारी
version: {version} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू
conversion_value: {conversion_value} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू
fidelity_type: {fidelity_type} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.
attribution_signature: {attribution_signature}

SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.

ध्यान दें: यह सुरक्षा से जुड़ी सुविधा है. SKAdNetwork पोस्टबैक, क्रिप्टोग्राफ़िक तरीके से साइन किए जाते हैं.

redownload: {redownload} SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.
source_app_id: {source_app_id}

SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.

ध्यान दें: यह उस ऐप्लिकेशन का आईडी है जहां विज्ञापन पर क्लिक करके, ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया गया.

did_win: {did_win}

SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.

ध्यान दें: विज्ञापन देने वालों को सिर्फ़ विनिंग पोस्टबैक (ऐसे पोस्टबैक जिनसे विज्ञापन देने वालों को कन्वर्ज़न हासिल होते हैं) मिलते हैं. हालांकि, AdTech को उनके विनिंग पोस्टबैक और रनर-अप/असिस्ट पोस्टबैक (कैंपेन में मदद करने वाले पोस्टबैक, जिनसे कन्वर्ज़न नहीं मिलते) मिलेंगे. 

 

ad_network_id: {ad_network_id}

इसमें {ad_network_id}, पोस्टबैक में वैल्यू दिखाता है.

SKAdNetwork पोस्टबैक से मिली वैल्यू.

यह वैल्यू, आपके विज्ञापन को दिखाने वाली विज्ञापन नेटवर्क कंपनी की जानकारी दिखाती है. यह “सोर्स” ट्रैफ़िक डाइमेंशन के लिए भी काम की जानकारी होगी.

 

चौथा चरण: इस बात की पुष्टि करना कि Marketing Platform से हिट मिल रहे हैं

Google Analytics में campaign_details इवेंट, सीधे तौर पर नहीं दिखाए जाते. इसके बजाय, SKAdNetwork पोस्टबैक को इवेंट में बदल दिया जाता है और उन्हें first_open मुख्य इवेंट और इवेंट रिपोर्टिंग के साथ इंटिग्रेट कर दिया जाता है. सोर्स प्लैटफ़ॉर्म (सोर्स प्लैटफ़ॉर्म = SKAN) डाइमेंशन जोड़कर, उन्हें सेगमेंट में बांटा जा सकता है.

यह पक्का करने के लिए कि हिट भेजे जा रहे हैं, हमारा सुझाव है कि आप campaign_details इवेंट की कॉपी बनाकर टेस्ट इवेंट को लॉग करें. ऐसा करने के लिए, इवेंट का कोई और नाम इस्तेमाल करें यानी campaign_details_skan_test. इसके बाद, पुष्टि करें कि Google Analytics 4 की रीयलटाइम रिपोर्ट में टेस्ट इवेंट दिखते हैं. टेस्ट इवेंट और पैरामीटर को रजिस्टर किए जाने पर, वे ऐड हॉक के साथ-साथ रीयलटाइम रिपोर्ट में दिखेंगे.

ध्यान दें:
  • अगर आपको अपने सभी SKAdNetwork पोस्टबैक, campaign.details इवेंट के तौर पर भेजने के साथ-साथ रिपोर्ट में दिखाने हैं, तो डुप्लीकेट इवेंट और पैरामीटर भी रजिस्टर करने होंगे. इसके लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं. अगर आपको ऐसा करना है, तो campaign.details इवेंट का इस्तेमाल करके SKAdNetwork पोस्टबैक भेजने होंगे. ऐसा नहीं करने पर, Google Analytics उनकी पहचान नहीं कर पाएगा. साथ ही, आपकी iOS first_open रिपोर्टिंग को बेहतर बनाने के लिए, कन्वर्ज़न मॉडलिंग नहीं कर पाएगा. 
  • SKAdNetwork पोस्टबैक मिलने के चार दिनों के अंदर ही उन्हें भेज देना चाहिए, ताकि Google Analytics उन्हें कन्वर्ज़न मॉडलिंग और रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सके.

पुष्टि करने के सामान्य तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13480229419464473776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false