किसी मुख्य इवेंट को मेज़र करने के लिए, आपको उपयोगकर्ता की अहम कार्रवाई को रिकॉर्ड करने वाला इवेंट बनाना होगा या उसकी पहचान करनी होगी. फिर उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना होगा. इसके बाद, उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझने के लिए मुख्य इवेंट की रिपोर्ट बनाई जा सकती है.
Google Analytics के मुख्य इवेंट का इस्तेमाल करके, Google Ads में एक या उससे ज़्यादा कन्वर्ज़न भी बनाए जा सकते हैं. इससे बिडिंग की रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.
शुरू करने से पहले
किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने से पहले, आपको ये काम करने होंगे:
- GA4 में किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के लिए, पक्का करें कि आप मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका में हों. ऐक्सेस और डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- वह इवेंट सेट अप करें जिसे मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना है.
इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
अगर Google Analytics को आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से पहले ही कोई इवेंट मिल चुका है, तो उस इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि नए इवेंट तुरंत न दिखें. हालांकि, आपके पास अब भी उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प है. ऐसा करने पर Google Analytics, इवेंट इकट्ठा होने पर उन्हें मुख्य इवेंट के तौर पर मेज़र करना शुरू कर देगा.
स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 30 इवेंट और Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए 50 इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किया जा सकता है. प्रॉपर्टी के लिए इवेंट मार्क करने की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
purchase
(वेब और ऐप्लिकेशन)first_open
(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)in_app_purchase
(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)app_store_subscription_conversion
(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)app_store_subscription_renew
(सिर्फ़ ऐप्लिकेशन)
जब किसी लिंक किए गए Google Ads खाते से दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जाती है, तो आपकी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ये इवेंट भी मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क हो जाते हैं:
add_to_cart
add_to_wishlist
begin_checkout
session_start
view_item
view_item_list
view_search_results
किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में में जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद इवेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी मौजूदा इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें.
- मौजूदा इवेंट की टेबल में, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के नीचे मौजूद टॉगल बटन को चालू करें.
अगर टॉगल बटन चालू नहीं हो पा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं
किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना
- एडमिन में पर जाकर, डेटा डिसप्ले में मौजूद मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास मार्केटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर बनाएं.
- नया मुख्य इवेंट पर क्लिक करें.
अगर आपको यह बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके पास ज़रूरी अनुमतियां नहीं हैं.
- नए इवेंट का नाम डालें.
- ध्यान दें: नए इवेंट का नाम देते समय, खास वर्णों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- सेव करें पर क्लिक करें.
मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करना
मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने के लिए, इवेंट पेज पर जाएं और उस इवेंट से, मुख्य इवेंट का निशान हटाएं. अगर इवेंट पेज पर वह इवेंट मौजूद नहीं है, तो मुख्य इवेंट वाले पेज पर जाएं. किसी मुख्य इवेंट का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने से, पहले से इकट्ठा किए गए डेटा पर कोई असर नहीं पड़ता. पुराने इवेंट, पहले की तरह ही रिपोर्ट में मुख्य इवेंट के तौर पर दिखते हैं.
नतीजे
रिपोर्ट में सिर्फ़ उस डेटा पर असर पड़ता है जो किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने के बाद इकट्ठा किया गया है. इससे पुराने डेटा में कोई बदलाव नहीं होता है. किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क किए जाने के बाद, उसे स्टैंडर्ड रिपोर्ट में दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. किसी उपयोगकर्ता की ओर से मुख्य इवेंट ट्रिगर करने के कुछ ही समय बाद, रीयल-टाइम रिपोर्ट अपडेट हो जाती हैं.