Search Console की रिपोर्ट

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Search Console डेटा

Search Console डेटा लैंडिंग पेज डाइमेंशन के ज़रिए Analytics डेटा से जोड़ा जाता है. इस इंटिग्रेशन की मदद से, यह देखा जा सकता है कि क्लिक से पहले इकट्ठा किए गए डेटा (जैसे कि क्वेरी और इंप्रेशन डेटा) और क्लिक के बाद इकट्ठा किए गए डेटा (जैसे कि बाउंस रेट और ट्रांज़ैक्शन डेटा) में क्या संबंध है.

Search Console रिपोर्ट में, Google Web Search डेटा के लिए एक खास डाइमेंशन शामिल होता है:
  • क्वेरी: ऐसी Google सर्च क्वेरी जिनकी मदद से, Google पर ऑर्गैनिक खोज नतीजों में आपके वेबसाइट के यूआरएल के इंप्रेशन जनरेट हुए हैं.

Analytics में Search Console रिपोर्ट Google वेब खोज डेटा के लिए खास चार मेट्रिक का इस्तेमाल करती है:

  • इंप्रेशन: किसी उपयोगकर्ता के देखने पर खोज परिणामों में आपकी साइट के किसी यूआरएल के दिखाई देने की संख्या, जिसमें भुगतान किए गए Google Ads खोज इंप्रेशन शामिल नहीं हैं.
  • क्लिक: किसी Google सर्च परिणाम पेज से आपकी वेबसाइट के यूआरएल पर होने वाले क्लिक की संख्या, जिसमें भुगतान किए गए Google Ads खोज परिणामों पर हुए क्लिक शामिल नहीं हैं.
  • औसत स्थान: क्वेरी या क्वेरीज़ के लिए आपके वेबसाइट यूआरएल की औसत रैंकिंग. उदाहरण के लिए अगर आपकी साइट का यूआरएल एक क्वेरी के लिए स्थान 3 पर और किसी अन्य क्वेरी के लिए स्थान 7 पर दिखाई देता है, तो औसत स्थान 5 (3+7/2) होगा.
  • क्लिक मिलने का रेट (सीटीआर): क्लिक मिलने का रेट (सीटीआर), जिसे क्लिक / इंप्रेशन * 100 के रूप में गिना जाता है.

लैंडिंग पेज के डाइमेंशन

Search Console, अपने डेटा को कैननिकल यूआरएल (ज़्यादा जानें) के तहत इकट्ठा करता है, जबकि Analytics डेटा इकट्ठा करने के लिए असली लैंडिंग पेज यूआरएल का इस्तेमाल करता है. इस अंतर से उन रिपोर्ट पर असर पड़ेगा जिनमें लैंडिंग पेज डाइमेंशन को शामिल किया जाता है. जब लैंडिंग पेज को सेकंडरी डाइमेंशन के तौर पर जोड़ा जाता है, तब इस डाइमेंशन में लैंडिंग पेज और डिवाइस/देश भी शामिल किए जाते हैं. उदाहरण के लिए, वेब, मोबाइल वेब, और एएमपी यूआरएल के इंप्रेशन और क्लिक मेट्रिक को एक कैननिकल यूआरएल के तहत इकट्ठा किया जा सकता है. ऐसा, इस तरीके से किया जाता है:

यूआरएल इंप्रेशन क्लिक
http://www.example.com 1000 100
http://m.example.com 1000 100
http://www.example.com/amp 1000 100
कैननिकल यूआरएल इकट्ठा किए गए इंप्रेशन इकट्ठा किए गए क्लिक
http://www.example.com 3000 300
ज़्यादातर समय, लैंडिंग पेज और कैननिकल यूआरएल समान होते हैं. लैंडिंग पेज से जुड़े कैननिकल यूआरएल की पहचान करने के लिए आप Search Console क्वेरी निरीक्षण टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Analytics के पास लैंडिंग पेज के निजी यूआरएल के लिए व्यवहारिक डेटा होता है, उदाहरण के लिए:

लैंडिंग पेज सेशन ट्रांज़ैक्शन
http://www.example.com 100 10
http://m.example.com 100 10
http://www.example.com/amp 100 10

जब Analytics रिपोर्ट में लैंडिंग पेज डाइमेंशन में शामिल Search Console डेटा शामिल होता है, तो उन रिपोर्टों में व्यक्तिगत लैंडिंग पेजों के लिए अलग व्यवहारिक डेटा और कैननिकल यूआरएल के लिए कुल डेटा शामिल होता है. Analytics Search Console रिपोर्ट का सारा डेटा लैंडिंग पेजों में फ़िल्टर किया जाता है जो कैननिकल यूआरएल भी होते हैं. उदाहरण के लिए:

लैंडिंग पेज सेशन ट्रांज़ैक्शन इंप्रेशन क्लिक
http://www.example.com 100 10 3000 300
Search Console से मिला डेटा, Google Analytics सेगमेंट के साथ काम नहीं करता. अगर आप Search Console रिपोर्ट पर सेगमेंट लागू करते हैं, तो Analytics मेट्रिक सेगमेंट में बंट जाती हैं, लेकिन Search Console मेट्रिक सेगमेंट में नहीं बंटती हैं और 0 मान मिलता है.

लैंडिंग पेज रिपोर्ट

Search Console लैंडिंग पेजों की रिपोर्ट में आपकी साइट के लिए लैंडिंग पेजों की लिस्ट होती है और इसमें आपकी साइट से जुड़े सभी पेज यूआरएल के लिए प्राप्ति, व्यवहार, कन्वर्ज़न मेट्रिक शामिल होते हैं. इस रिपोर्ट में, सिर्फ़ वही लैंडिंग पेज यूआरएल शामिल हैं जो कैननिकल यूआरएल भी हैं.

अगर खोज के नतीजों में दिखने के हिसाब से आपकी साइट के यूआरएल अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं (उदाहरण के लिए, इंप्रेशन, क्लिक, सीटीआर), लेकिन इनसे जुड़े पेजों के साथ जुड़ाव के मामले में अच्छा परफ़ॉर्म नहीं कर रहे हैं (उदाहरण के लिए, सेशन, एक सेशन में देखे गए पेज, कन्वर्ज़न), तो हो सकता है कि आपका कॉन्टेंट, उपयोगकर्ताओं की सोच के हिसाब से पूरी तरह काम का न हो या हो सकता है कि आपकी साइट के डिज़ाइन की वजह से, उनके लिए अपने लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल हो रहा हो. साइट कॉन्टेंट और डिज़ाइन के अलावा, हो सकता है कि आपके उपयोगकर्ताओं को साइट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्याएं भी आएं. इसके लिए, साइट स्पीड की रिपोर्ट में जांच की जा सकती है.

ध्यान रखें कि सिंगल यूआरएल, आम तौर पर एक साथ कई खास क्वेरी से जुड़ा होता है. साथ ही, जेनरिक क्वेरी से औसत रैंक की वैल्यू पर फ़ायदेमंद असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, किसी क्लासिक कार साइट पर क्लासिक कार के लिए जेनरिक क्वेरी केवल होमपेज के लिए यूआरएल दे सकती है, जबकि और विशिष्ट क्वेरी जैसे क्लासिक कार फ़ोर्ड, होमपेज के साथ खासतौर पर फ़ोर्ड के लिए बनाए गए साइट पेजों के लिए भी यूआरएल दे सकती है.

देशों की रिपोर्ट

देशों की रिपोर्ट देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपके लैंडिंग पेजों के लिए किन देशों से सबसे बढ़िया सर्च परफ़ॉर्मेंस और उपयोगकर्ता सहभागिता मिली.

अगर आपको पता चलता है कि किसी विशिष्ट देश के लिए आपका परफ़ॉर्मेंस खोज के मामले में सशक्त है, लेकिन उपयोगकर्ता सहभागिता के मामले में खराब है, तो यह इस बात का अच्छा संकेत हो सकता है कि आपको उन उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी साइट का भाषा-विशिष्ट वर्शन विकसित करना चाहिए.

डिवाइस रिपोर्ट

डिवाइस रिपोर्ट की सहायता से आप देख सकते हैं कि किस श्रेणी के डिवाइस (डेस्कटॉप, टैबलेट या मोबाइल) से सबसे बढ़िया सर्च परफ़ॉर्मेंस और उपयोगकर्ता सहभागिता मिली.

अगर आपको पता चलता है कि कुछ खास डिवाइस (उदाहरण के लिए मोबाइल या टैबलेट) से आपको खोज के मामले में सशक्त, लेकिन उपयोगकर्ता सहभागिता के मामले खराब परफ़ॉर्मेंस मिल रहा है, तो यह इस बात का अच्छा संकेत हो सकता है कि आपको उस डिवाइस के लिए विकसित की गई सामग्री और/या अपनी साइट के डिज़ाइन का फिर से मूल्यांकन करने की ज़रूरत है.

क्वेरी रिपोर्ट

क्वेरी रिपोर्ट में वे Google Search क्वेरी होती हैं, जिनसे Google ऑर्गेनिक सर्च नतीजों में आपके वेबसाइट यूआरएल के लिए इंप्रेशन जनरेट हुए थे.

उपयोगकर्ताओं के खोज करने के तरीके और उन क्वेरी से अपने पेजों की प्रासंगिकता के आपसी संबंध को समझकर आप अपनी सामग्री को ऑप्टिमाइज़ करने की जानकारी पा सकते हैं.

हर एक पेज से जनरेट किए गए इंप्रेशन की संख्या और इंप्रेशन के औसत स्थान से आप समझ सकते हैं कि खोज इंजन आपकी सामग्री को उपयोगकर्ता क्वेरी के साथ कितनी अच्छी तरह सह-संबद्ध करता है.

क्लिक और क्लिक-थ्रू-दर की सहायता से आप समझ सकते हैं कि उपयोगकर्ता सर्च नतीजों को अपने इरादों के साथ कितनी अच्छी तरह सह-संबद्ध करते हैं.

जब किसी क्वेरी पर आपकी साइट का केवल एक यूआरएल दिखाया जाता है, तो औसत स्थान मान सर्च नतीजों में उस यूआरएल के स्थान पर आधारित होता है. अगर किसी क्वेरी पर आपकी साइट के एक से ज़्यादा यूआरएल दिखाए जाते हैं, तो औसत स्थान मान सर्च नतीजों में सबसे ऊपर दिखाई देने वाले यूआरएल पर आधारित होता है. उपयोगकर्ता की गोपनीयता सुरक्षित रखने के लिए कभी-कभी की जाने वाली क्वेरी और संवेदनशील या व्यक्तिगत जानकारी वाली क्वेरी को एक साथ (अन्य) के रूप में समूहबद्ध कर दिया जाता है.

Search Console और Analytics में मेट्रिक और डाइमेंशन के बीच अंतर

निम्न तालिका Search Console और Analytics रिपोर्ट दोनों में इस्तेमाल होने वाले शब्दों की पहचान करती है.

शब्द Search Console में इस्तेमाल Analytics में इस्तेमाल
क्लिक खासतौर पर Google सर्च क्लिक के लिए इस्तेमाल किया जाता है Google Ads क्लिक और Google सर्च क्लिक दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है
औसत स्थान Google सर्च नतीजों में औसत रैंकिंग Google सर्च नतीजों में औसत रैंकिंग
सीटीआर क्लिक-थ्रू-दर. Google सर्च क्लिक के लिए क्लिक/इंप्रेशन. क्लिक-थ्रू-दर. Google Ads और Google सर्च क्लिक दोनों के लिए क्लिक/इंप्रेशन.
कीवर्ड वेबसाइट पेजों की लिखी गई सामग्री में इस्तेमाल किए गए खास शब्दों पर लागू होता है. आपकी साइट क्रॉल करते समय, Google को मिले ये शब्द और इनकी विविधताएं सबसे महत्वपूर्ण कीवर्ड हैं. जब आपके टारगेटेड कीवर्ड के वास्तविक सर्च नतीजों में सर्च क्वेरी रिपोर्ट और आपकी साइट की सूचियों की साथ-साथ समीक्षा की जाती है, तब यह इसकी जानकारी देता है कि Google आपकी साइट की सामग्री को कैसे समझता है. भुगतान की गई खोज या Google Ads रिपोर्ट में, यह किसी सर्च इंजन के नतीजों के पेज के भुगतान किए गए कीवर्ड का विवरण देता है. ऑर्गेनिक खोज रिपोर्ट में, यह किसी वेब खोज में किसी उपयोगकर्ता की डाली गई वास्तविक क्वेरी स्ट्रिंग का वर्णन करता है.
क्वेरी किसी उपयोगकर्ता की Google सर्च में डाली गई वास्तविक क्वेरी. केवल Search Console रिपोर्ट में ही इस्तेमाल होती है. Google सर्च में किसी उपयोगकर्ता की डाली गई वास्तविक क्वेरी पर लागू होता है.

 

Search Console और Analytics के बीच डेटा में अंतर

संदर्भ Search Console Analytics
लैंडिग पेज के रीडायरेक्ट करने वाले यूआरएल Search Console, लैंडिंग पेज के लिए कैननिकल यूआरएल को रिपोर्ट करता है, भले ही क्लिक किसी ऐसे लैंडिंग पेज पर किया गया हो जो कैननिकल न हो.

If

www.example.com/amp

में कैननिकल यूआरएल शामिल है

www.example.com

इसके लिए, Search Console खोज मेट्रिक को रिपोर्ट करता है

www.example.com
Analytics, रीडायरेक्ट की वजह से मिलने वाले यूआरएल को रिपोर्ट करता है. उदाहरण के लिए:

www.example.com
पेज में Analytics का कोई ट्रैकिंग कोड नहीं है पेज का डेटा Search Console में दिखाई देता है. पेज का डेटा Analytics में दिखाई नहीं देता.
रोज़ प्रति साइट डाले गए यूआरएल की संख्या Search Console लैंडिंग पेजों के लिए अधिकतम 1000 यूआरएल रिकॉर्ड करता है. Analytics 1000-URL सीमा का पालन नहीं करता और उसमें और ज़्यादा लैंडिंग पेज शामिल हो सकते हैं.
Analytics प्रॉपर्टी अनेक डोमेन को ट्रैक करती है Search Console, को सिर्फ़ एक डोमेन से लिंक किया जा सकता है. अगर कोई Analytics प्रॉपर्टी एक से ज़्यादा डोमेन के लिए डेटा इकट्ठा करती है, तो Search Console रिपोर्ट में सिर्फ़ एक ऐसे डोमेन का डेटा शामिल किया जाएगा जिसे लिंक किया गया हो.
अलग-अलग समय क्षेत्र Search Console, पैसिफ़िक डेलाइट समय के हिसाब से डेटा को टाइमस्टैंप करता है. Analytics, व्यू सेटिंग में सेट किए गए समय क्षेत्रों के हिसाब से हर व्यू में डेटा को टाइमस्टैंप करता है.
ब्राउज़र में JavaScript चालू नहीं है Search Console, डेटा इकट्ठा करता रहता है, भले ही JavaScript चालू हो या न हो. JavaScript के चालू होने पर ही Analytics, डेटा इकट्ठा करता है.

उपयोगकर्ता किसी ब्राउज़र ऐड-ऑन को लागू करने के बाद ही, डेटा इकट्ठा करने से ऑप्ट-आउट कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9670054264385027910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false