Search Console का डेटा शेयर करने की सुविधा चालू करना
Search Console की रिपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपनी प्रॉपर्टी सेटिंग में Search Console के डेटा को शेयर करने की सुविधा चालू करनी होगी. इसके लिए, आपके पास Google Analytics खाते में एडिटर की भूमिका और उस Search Console खाते के लिए मालिक के तौर पर अनुमति होनी चाहिए जिसे आपको जोड़ना है.
- अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
- एडमिन पर क्लिक करें और उस प्रॉपर्टी पर जाएं जिसमें आपको Search Console का डेटा शेयर करने की सुविधा चालू करनी है.
- प्रॉपर्टी कॉलम में, प्रॉपर्टी सेटिंग पर क्लिक करें.
- नीचे Search Console सेटिंग तक स्क्रोल करें. आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल दिखेगा, जिससे यह पक्का होता है कि Search Console में वेबसाइट की पुष्टि हो चुकी है और आपके पास उसमें बदलाव करने की अनुमति है. अगर आपको यूआरएल नहीं दिखता है, तो आपको अपनी साइट को Search Console में जोड़ना होगा.
- Search Console के तहत ऐसे रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिनमें आपको Search Console का डेटा देखना है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
आपकी Search Console रिपोर्ट का पुराना डेटा
Search Console में पिछले 16 महीनों तक का डेटा रहता है. इसका मतलब है कि Analytics में मौजूद एसईओ रिपोर्ट में भी ज़्यादा से ज़्यादा 16 महीनों का डेटा ही दिखेगा.
Search Console के इकट्ठा करने के 48 घंटों के बाद, यह डेटा Search Console और Analytics में दिखता है. यह समयसीमा आपके टाइमज़ोन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
Search Console से डेटा शेयर करने की सुविधा चालू करने के बाद, आपकी रिपोर्ट में Search Console का पुराना डेटा दिखेगा. यह दो बातों पर निर्भर करता है:
- Analytics व्यू बनाने की तारीख
Analytics व्यू में डेटा सिर्फ़ व्यू बनने की तारीख से उपलब्ध होता है. - Search Console में साइट की पुष्टि करने की तारीख और समय
साइट की पुष्टि करने के 24 घंटे के अंदर डेटा उपलब्ध हो जाता है.
साइट की पुष्टि करने के बाद व्यू बनाने पर, व्यू बनाने की तारीख से डेटा उपलब्ध होता है.
व्यू बनाने के बाद साइट की पुष्टि करने पर, साइट की पुष्टि की तारीख से डेटा उपलब्ध होता है.
उदाहरण के लिए:
- 1 जनवरी: Analytics में व्यू A बनाएं.
- 1 फ़रवरी: Search Console में अपनी साइट की पुष्टि करें.
- 1 मार्च: Analytics में व्यू B बनाएं.
- 1 अप्रैल: Search Console का डेटा शेयर करने की सुविधा चालू करें
इवेंट की इस सीरीज़ को देखते हुए:
- व्यू A में, 1 फ़रवरी और उससे आगे का Search Console का डेटा शामिल है.
- व्यू B में, 1 मार्च और उससे आगे का Search Console का डेटा शामिल है.