[GA4] सहमति का टाइप

टेबल में सहमति मोड के लिए, सहमति के सभी टाइप की सूची होती है. उपयोगकर्ता हर टाइप के लिए सहमति दे सकते हैं या अस्वीकार कर सकते हैं.

यहां दिया गया विज़ुअल सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिया गया है. इसे कानूनी दिशा-निर्देश नहीं माना जाना चाहिए.

An illustration of a cookie consent banner.

सहमति का टाइप ब्यौरा
ad_storage विज्ञापन से जुड़ी मेमोरी, जैसे कि कुकी को चालू करता है.
ad_user_data विज्ञापन दिखाने से जुड़ा उपयोगकर्ता का डेटा Google को भेजने के लिए, सहमति सेट करता है. मेज़रमेंट के इस्तेमाल के उदाहरणों के लिए, ad_user_data सहमति का टाइप ज़रूरी है. जैसे, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और टैग पर आधारित कन्वर्ज़न ट्रैकिंग.
ad_personalization लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए सहमति सेट करता है.
analytics_storage आंकड़ों से जुड़ी मेमोरी, जैसे कि कुकी को चालू करता है. उदाहरण के लिए, विज़िट का कुल समय.

यहां दिया गया विज़ुअल सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिया गया है. इसे कानूनी दिशा-निर्देश नहीं माना जाना चाहिए.

An animation showing a cookie consent banner and what happens if you accept or deny cookies.

सहमति मोड के पैरामीटर के साथ-साथ, निजता के इन पैरामीटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है:

मेमोरी का टाइप जानकारी
functionality_storage वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर काम करने वाले डिवाइस की मेमोरी को चालू करता है, जैसे कि भाषा की सेटिंग.
personalization_storage अपनी पसंद के हिसाब से डिवाइस की मेमोरी को चालू करता है, जैसे कि वीडियो के सुझाव
security_storage पुष्टि करने के तरीके, धोखाधड़ी रोकने, और उपयोगकर्ता की सुरक्षा वगैरह से जुड़ी मेमोरी को चालू करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
8559925176276621686
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू