[GA4] एलिमेंट की संख्या

एलिमेंट की संख्या से, किसी डाइमेंशन को असाइन की गई यूनीक वैल्यू की संख्या का पता चलता है.

कुछ डाइमेंशन में, यूनीक वैल्यू की संख्या तय होती है. उदाहरण के लिए, डिवाइस डाइमेंशन में तीन वैल्यू हो सकती हैं — डेस्कटॉप, टैबलेट, मोबाइल. इस उदाहरण में, डिवाइस के एलिमेंट की संख्या तीन है.

आइटम आईडी, पेज का पाथ या पेज की जगह जैसे दूसरे डाइमेंशन में ज़्यादा यूनीक वैल्यू हो सकती हैं. ई-कॉमर्स से जुड़ी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर लाखों आइटम मौजूद हो सकते हैं. वहीं, वेबसाइटों पर लाखों यूनीक पेज हो सकते हैं. इन डाइमेंशन में एलिमेंट की संख्या ज़्यादा होने की संभावना होती है.

ज़्यादा एलिमेंट वाले डाइमेंशन

ज़्यादा एलिमेंट वाले डाइमेंशन, ऐसे डाइमेंशन होते हैं जिनमें एक दिन में 500 से ज़्यादा यूनीक वैल्यू होती हैं. ज़्यादा एलिमेंट वाले डाइमेंशन, रिपोर्ट में लाइन की संख्या बढ़ा देते हैं. इस तरह, रिपोर्ट में तय सीमा से ज़्यादा लाइन होने पर डेटा अन्य लाइन में इकट्ठा हो जाता है.

आपको ज़्यादा एलिमेंट वाले डाइमेंशन का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करना चाहिए, जब इकट्ठा की गई जानकारी कारोबार के लिए ज़रूरी हो. ऐसा इसलिए, क्योंकि इनको इस्तेमाल करने से रिपोर्ट में तय सीमा तक लाइनें जल्दी भर जाती हैं.

ध्यान दें: किसी डाइमेंशन के लिए, Google Analytics 4 में एलिमेंट की संख्या की सीमा तय नहीं है. प्रॉपर्टी के डाइमेंशन में कई वैल्यू हो सकती हैं, लेकिन ज़्यादा एलिमेंट वाले डाइमेंशन का इस्तेमाल करते समय, कस्टम डाइमेंशन सेटअप करने के सबसे सही तरीके और अन्य लाइन से बचने के सबसे सही तरीके देखना न भूलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1257594817706804357
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false