साइट की स्पीड से जुड़ी जानकारी

 

साइट की स्पीड से जुड़ी रिपोर्ट की मदद से, यह देखा जा सकता है कि उपयोगकर्ता आपके कॉन्टेंट को कितनी जल्दी देख सकते हैं और उसके साथ कितनी जल्दी इंटरैक्ट कर सकते हैं. इन रिपोर्ट की मदद से, उन क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है जहां सुधार की ज़रूरत है. साथ ही, यह भी ट्रैक किया जा सकता है कि कितना सुधार हुआ है.

साइट की स्पीड से जुड़ी रिपोर्ट के तहत, 'इंतज़ार के समय' के तीन पहलुओं को मापा जाता है:

  • आपकी साइट के पेज व्यू के एक नमूने के लिए पेज लोड होने की अवधि. अलग-अलग डाइमेंशन का डेटा देखकर जान जा सकता है कि आपके पेज अलग-अलग स्थितियों में कितनी तेज़ी से लोड हुए. उदाहरण के लिए, अलग-अलग ब्राउज़र में, अलग-अलग देशों में. डेटा, पेज टाइमिंग की रिपोर्ट में उपलब्ध है.
  • किसी ऐसे हिट, इवेंट, और उपयोगकर्ता इंटरैक्शन से मिले डेटा को प्रोसेस या लोड होने में लगने वाला समय जिसे ट्रैक करने में आपकी दिलचस्पी है. उदाहरण के लिए, आपकी इमेज कितनी तेज़ी से लोड होती हैं, किसी बटन पर होने वाले क्लिक का जवाब मिलने में कितना समय लगता है. यह डेटा, उपयोगकर्ता समय की रिपोर्ट में उपलब्ध है.
  • ब्राउज़र, दस्तावेज़ को कितनी तेज़ी से पार्स करता है. साथ ही, उसे उपयोगकर्ता इंटरैक्शन के लिए उपलब्ध कराने में कितना समय लेता है. यह डेटा देखने के लिए किसी और कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत नहीं होती. यह डेटा, DOM टाइमिंग सबटैब पर मौजूद पेज टाइमिंग रिपोर्ट में उपलब्ध है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

साइट की स्पीड से जुड़ा डेटा देखना

पेज टाइमिंग और स्पीड से जुड़े सुझाव की रिपोर्ट में डेटा देखने के लिए, ट्रैकिंग कोड में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, उपयोगकर्ता समय की रिपोर्ट में डेटा देखने के लिए, अतिरिक्त सेट अप की ज़रूरत होती है. डेवलपर गाइड में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

साइट की स्पीड से जुड़ी रिपोर्ट देखने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. व्यवहार > साइट की स्पीड चुनें.

पेज टाइमिंग की रिपोर्ट

पेज टाइमिंग की रिपोर्ट की मदद से, अलग-अलग पेज की परफ़ॉर्मेंस का बेहतर विश्लेषण किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में, ये टैब और सबटैब शामिल हैं:

  • एक्सप्लोरर: अलग-अलग प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन से जुडा पेज डेटा
    • साइट का इस्तेमाल: पेज व्यू और बाउंस रेट जैसी सामान्य इंटरैक्शन मेट्रिक
    • तकनीकी: नेटवर्क और सर्वर मेट्रिक
    • DOM टाइमिंग: दस्तावेज़-पार्सिंग मेट्रिक
  • डिस्ट्रिब्यूशन: अलग-अलग मेट्रिक के लिए टाइमिंग बकेट
  • मैप ओवरले: अलग-अलग प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन से जुड़ा भौगोलिक डेटा
    • साइट का इस्तेमाल: पेज व्यू और बाउंस रेट जैसी सामान्य इंटरैक्शन मेट्रिक
    • तकनीकी: नेटवर्क और सर्वर मेट्रिक
    • DOM टाइमिंग: दस्तावेज़-पार्सिंग मेट्रिक

स्पीड से जुड़े सुझाव की रिपोर्ट

स्पीड से जुड़े सुझाव की रिपोर्ट की मदद से, 'पेज डाउनलोड होने में लगने वाला औसत समय' और 'सर्वर से जवाब मिलने में लगने वाला औसत समय', जैसी मेट्रिक के लिए, आपकी वेबसाइट की औसत स्पीड देखी जा सकती है. साथ ही, इस रिपोर्ट की मदद से, आपकी साइट और अलग-अलग पेज में मौजूद ऐसे सभी क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है जहां सुधार की ज़रूरत है. इससे, आपके पेजों को लोड होने में कम समय लगेगा.

PageSpeed टूल की मदद से, आपकी वेबसाइट का विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, उसे ऑप्टिमाइज़ भी किया जा सकता है. इसमें सुझाव लागू करने की तकनीकें भी शामिल हैं.

उपयोगकर्ता समय की रिपोर्ट

उपयोगकर्ता समय की रिपोर्ट की मदद से, अलग-अलग संसाधनों, जैसे कि इमेज, वीडियो, बटन वगैरह की परफ़ॉर्मेंस का बेहतर विश्लेषण किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये टैब शामिल होते हैं:

  • एक्सप्लोरर: अलग-अलग प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन से जुड़े संसाधन का डेटा
  • डिस्ट्रिब्यूशन: अलग-अलग मेट्रिक के लिए टाइमिंग बकेट
  • मैप ओवरले: अलग-अलग प्राइमरी और सेकंडरी डाइमेंशन से जुड़ा भौगोलिक डेटा

नोट

  • साइट की स्पीड को ट्रैक करने से, आपकी साइट के बाउंस रेट पर कोई असर नहीं पड़ता है.
  • साइट की स्पीड को सिर्फ़ उन ब्राउज़र पर ट्रैक किया जा सकता है जिनमें HTML5 नेविगेशन टाइमिंग का इंटरफ़ेस काम करता हो या जिनमें Google टूलबार इंस्टॉल किया गया हो. आम तौर पर, इसमें Chrome, Firefox 7 या उसके बाद वाले वर्शन, Internet Explorer 9 या उसके बाद वाले वर्शन, और Android 4.0 ब्राउज़र या उसके बाद वाले वर्शन शामिल होते हैं. साथ ही, इसमें Internet Explorer के ऐसे पुराने वर्शन भी शामिल होते हैं जिनमें Google टूलबार इंस्टॉल किया गया हो.
  • नवंबर 2011 में औसत पेज लोड की अवधि में बदलाव हुआ है: अब औसत पेज लोड अवधि में रीडायरेक्शन का समय शामिल है. आपकी साइट पर मौजूद रीडायरेक्ट की संख्या और उनकी अहमियत के आधार पर, आपको अपनी साइट के लोड होने में लगने वाले समय में बढ़ोतरी दिख सकती है. तिथियों की तुलना करते समय, कृपया ध्यान दें कि नवंबर 2011 से पहले इकट्ठा किए गए डेटा में रीडायरेक्ट में लगने वाला समय शामिल नहीं है.
  • कई साइटों के पेज लोड होने में लगने वाले औसत समय में, 16 नवंबर, 2011 से बढ़ोतरी हुई है. साइटों की स्पीड से जुड़ी समस्या की असल वजह बढ़ी हुई ये मेट्रिक नहीं हैं. यह समस्या Firefox के नेविगेशन टाइमिंग को लागू करने में होने वाली गड़बड़ी की वजह से होती है. खास तौर पर, नेविगेशन शुरू होने के समय का हिसाब लगाने के तरीके में होने वाली गड़बड़ी से यह समस्या होती है. इस वजह से, Firefox में देखे गए पेज औसत रीडायरेक्शन समय के लिए ज़्यादा वैल्यू दिखाते हैं और इसी वजह से औसत पेज लोड अवधि की वैल्यू भी ज़्यादा होती है. इसे 10 दिसंबर, 2011 को जारी किए गए Firefox 9 में ठीक किया गया और उपयोगकर्ताओं के लिए 3 से 4 हफ़्ते की अवधि में ऑटो-अपडेट किया गया. अगर इस दौरान आपकी साइट की पेज लोड अवधि में बढ़ोतरी हुई है, तो ब्राउज़र डाइमेंशन से मिले डेटा की जांच करके, यह पता लगाया जा सकता है कि इसकी वजह Firefox है या नहीं.
  • डिफ़ॉल्ट तौर पर, आपके उपयोगकर्ताओं में से सिर्फ़ 1% सैंपल के साथ डेटा पूल तैयार किया जाता है. इसी पूल से पेज टाइमिंग मेट्रिक हासिल की जाती है. साइट स्पीड के सैंपल रेट को अपने मुताबिक बनाने की जानकारी पाने के लिए analytics.js डेवलपर दस्तावेज़ देखें.
  • साइट स्पीड के पिछले वर्शन में _trackPageLoadTime को जोड़ने के लिए ट्रैकिंग कोड में बदलाव करना ज़रूरी था. अमान्य हो चुकी कॉल वाली साइटें अब भी 10% सैंपलिंग रेट पर स्पीड डेटा इकट्ठा करती हैं. हालांकि, आने वाले समय में इस कॉल पर ध्यान नहीं दिया जाएगा और सैंपल रेट को डिफ़ॉल्ट रूप से 1% पर सेट कर दिया जाएगा. setSiteSpeedSampleRate() का इस्तेमाल करके सैंपलिंग रेट को ऊंचे स्तर पर सेट करने के लिए, ट्रैकिंग कोड को अपडेट करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

उपयोगकर्ता समय से जुड़े डेवलपर के दस्तावेज़:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1604297810394592796
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false