हर इलाके के हिसाब से, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है. Analytics, डिफ़ॉल्ट रूप से यह डेटा इकट्ठा करता है. इस सुविधा को बंद करने पर, Analytics यह डेटा इकट्ठा नहीं करता:
- शहर
- ब्राउज़र का माइनर वर्शन
- ब्राउज़र की उपयोगकर्ता एजेंट स्ट्रिंग
- डिवाइस का ब्रैंड
- डिवाइस का मॉडल
- डिवाइस का नाम
- ऑपरेटिंग सिस्टम का माइनर वर्शन
- प्लैटफ़ॉर्म का माइनर वर्शन
- स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
अगर इन सेटिंग में बदलाव करके, किसी इलाके के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद की जाती है, तो Analytics आपके इकट्ठा किए गए पुराने डेटा को आपकी चुनी हुई डेटा के रखरखाव की सेटिंग के हिसाब से सेव रखता है. हालांकि, बदलाव के बाद से कोई और डेटा इकट्ठा नहीं किया जाता.
- एडमिन में, डेटा कलेक्शन और बदलाव में जाकर, डेटा कलेक्शन पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करना.
- जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करें स्विच को चालू करें.
- स्विच को चालू करने पर, डेटा सभी इलाकों में इकट्ठा किया जाता है. अगर आपको यह तय करना है कि किस इलाके का डेटा इकट्ठा किया जाए, तो:
- उसी सेक्शन में, पर क्लिक करें.
- Y इलाके के X में, जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की अनुमति है के बगल में, पर क्लिक करें.
- हर उस इलाके के लिए स्विच को चालू या बंद करें जहां आपको डेटा इकट्ठा करने की अनुमति देनी है या अनुमति नहीं देनी है.
- लागू करें पर क्लिक करें.
किसी जगह की पूरी जानकारी और डिवाइस का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने पर, वहां के अनुमानित मुख्य इवेंट की संख्या बहुत कम हो जाती है. लिंक किए गए Google Ads और Search Ads 360 खातों में, डाउनस्ट्रीम 'मुख्य इवेंट मॉडलिंग' और रिपोर्टिंग पर भी असर पड़ता है.